कितने पैसे जमा करने कर SBI की स्कीम बनाएगी लखपति, जानें मंथली कैलकुलेशन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कुछ दिन पहले हर घर लखपति स्कीम को लॉन्च किया था. इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य लोगों को हर महीने छोटी-छोटी सेविंग कर 1 लाख रुपये या उससे अधिक अमाउंट का फंड जुटाने में मदद करना है.

भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक नई स्कीम की शुरुआत की है जिसका नाम हर घर लखपति रखा है. ये एक रे करिंग डिपॉजिट स्कीम है. इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य लोगों को हर महीने छोटी-छोटी सेविंग कर 1 लाख रुपये या उससे अधिक अमाउंट का फंड जुटाने में मदद करना है.
यह योजना उन लोगों के लिए खास है जो अपनी तनखाह में से हर महीने कुछ पैसे नियमित रूप से बचाते हैं. अब सवाल है कि कितने रुपये निवेश करने पर ग्राहक को 1 लाख रुपये मिलेंगे?
क्या है रेकरिंग डिपॉजिट (RD)?
सबसे पहले ये जानते हैं कि RD अकाउंट क्या होता है. RD यानी रेकरिंग डिपॉजिट. ये एक डिपॉजिट अकाउंट है जहां ग्राहक हर महीने एक तय राशि नियमित रूप से जमा करता है. राशि और अवधि, इन दोनों का चुनाव ग्राहक को रेकरिंग अकाउंट खोलते समय करनी होती है. इसके बाद ग्राहक की ओर से जमा की गई राशि पर हर तिमाही ब्याज मिलता है जिसका कंपाउंडिंग होता है. अब सवाल कि हर घर लखपति में खाता कौन खोल सकता है. इस स्कीम का लाभ देश का हर नागरिक उठा सकता है.
हर घर लखपति स्कीम के फायदे
इस योजना के तहत ग्राहक 3 से 10 साल तक के लिए फ्लेक्सिबल टाइम पीरियड के लिए मंथली सेविंग कर सकते हैं. 10 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चे भी SBI की इस योजना में निवेश कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात है कि उस बच्चे को खुद से साइन करना आना चाहिए, नहीं आने की स्थिति में बच्चे के माता-पिता या कानून अभिभावक के साथ खाता खोला जा सकता है.
SBI का यह स्कीम कैसे करती है काम
इस योजना में निवेश करने वाले लोगों का मैच्योरिटी अमाउंट 1 लाख रुपये से शुरू होता है. ग्राहक अपनी पसंद की अवधि और मासिक किस्त का चुनाव कर सकते हैं. आइए इसको अलग-अलग अवधि के साथ अलग-अलग सिटीजन क्लास के आधार पर जानते हैं कि 1 लाख रुपया कब मिलेगा. नीचे दिए गए डाटा में अवधि और ग्राहक के कैटेगरी के आधार पर मिलने वाले ब्याज का ब्यौरा दिया गया है.
अवधि | 3 साल | 4 साल | 5 साल | 6 साल | 7 साल | 8 साल | 9 साल | 10 साल |
जनरल पब्लिक | ₹ 2,500 (6.75%) | ₹ 1,810 (6.75%) | ₹ 1,407 (6.50%) | ₹ 1,133 (6.50%) | ₹ 938 (6.50 %) | ₹ 793 (6.50%) | ₹ 680 (6.50%) | ₹ 591 (6.50%) |
सीनियर सिटीजन | ₹ 2,480 (7.25%) | ₹ 1,791 (7.25%) | ₹ 1,389 (7 %) | ₹ 1,115 (7 %) | ₹ 921 (7 %) | ₹ 776 (7 %) | ₹ 663 (7 %) | ₹ 574 (7 %) |
कैसे खोलें अकाउंट?
इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को अपने नजदीकी SBI ब्रांच में जाकर स्कीम के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे. उसके बाद उन्हें मैच्योरिटी अमाउंट और पीरियड का चयन करना होगा जिसके आधार पर मंथली किस्त तय की जाएगी.
समय से पहले खाता बंद करने पर कितना लगेगा जुर्माना
जुर्माना दो अलग-अलग मामलों के आधार पर लगता है. जमा की जाने वाली राशि अगर 5 लाख रुपये (प्रिंसिपल अमाउंट) से कम है तब जुर्माना की राशि अलग होगी, वहीं अगर जमा की जाने वाली राशि 5 लाख रुपये से अधिक होती है तब जुर्माने की राशि अलग होगी. 5 लाख रुपये से कम वाले केस में समय से पहले निकासी पर जुर्माना 0.50 फीसदी होगा वहीं 5 लाख रुपये से अधिक की निकासी पर 1 फीसदी होगा.
Latest Stories

EPF Partial Withdrawal: रिटायरमेंट का इंतजार क्यों? इन कामों के लिए ईपीएफ से अभी निकालें पैसा; जानें नियम

ITR फाइल करने से पहले करें यह जरूरी काम, नहीं तो आ सकता है इनकम टैक्स विभाग से नोटिस

RBI New Rule:फ्लोटिंग रेट होम लोन के प्रीपेमेंट पर नहीं लगेगा कोई चार्ज, फैसला अगले वर्ष 1 जनवरी से लागू
