20, 30 और 50 साल के बाद कितनी होगी 1 करोड़ की वैल्यू, जानिए पूरा गणित

क्या आपको पता है कि आज की महंगाई दर के हिसाब से 1 करोड़ की वैल्यू 20, 30 और 50 साल बाद कितनी रह जाएगी. आइए हम आपको इसके पूरे कैलकुलेशन के बारे में बताते हैं.

20, 30 और 50 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू Image Credit: GettyImages

महंगाई समय के साथ बढ़ती है. अगर पीछे मुड़कर देखें तो आपको यह अहसास हो जाएगा. 1970 के दशक में फिल्म का  टिकट 1 रुपये से भी कम था और आज 200- 300 रुपये से शुरुआत होती है. आप जो पैसा आज निवेश कर रहे हैं. उसकी वैल्यू कुछ सालों में उतनी नहीं रह जाएगी. इस खबर में हम आपको यही बताएंगे की आज की महंगाई के हिसाब से आपके 1 करोड़ रुपये की वैल्यू 20, 30 और 50 साल बाद कितनी रह जाएगी.

आने वाले दिनों में महंगाई आपके पैसे के मूल्य को कैसे कम देगी. इसको समझने से पहले हम इस बात को समझते हैं कि एसआईपी के जरिए आप 1 करोड़ रुपये कैसे निवेश कर पाएंगे. मान लीजिए कि आप 10,000 हजार रुपये की SIP किसी म्यूचुअल फंड में करते हैं और 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 20 साल बाद आपका कुल निवेश ब्याज के साथ 1 करोड़ रुपये हो जाएगा.

महंगाई का आपके 1 करोड़ पर असर

अगर आपका निवेश 20 सालों में 1 करोड़ रुपये का होता है तो उसकी कीमत आज के हिसाब से उतनी नहीं रहेगी. महंगाई दर को 6 फीसदी माना जाए तो आपके 1 करोड़ की वैल्यू 20, 30 और 50 साल में उतनी नहीं रह जाएगी.

20 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू

आज के हिसाब से महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए कैलकुलेशन करें तो 20 साल बाद आपके 1 करोड़ की वैल्यू घटकर 31.18 लाख रह जाएगी.

30 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू

महंगाई समय के साथ-साथ बढ़ रही है. ऐसे में  30 साल बाद आपके 1 करोड़ की वैल्यू आज के हिसाब से 17.41 लाख रुपये होगी.

50 साल बाद 1 करोड़ की वैल्यू

ज्यादा समय में महंगाई का प्रभाव अधिक होगा. ऐसे में 50 साल बाद, आज के हिसाब से 1 करोड़ रुपये की वैल्यू काफी कम हो जाएगी. इसलिए, 50 साल बाद, महंगाई के बढ़ते प्रभाव के कारण 1 करोड़ रुपये की कीमत केवल 5.43 लाख रुपये रह जाएगी.