220 KM लंबे नेशनल हाईवे से कमा लिए 12000 करोड़, दिल्ली-जयपुर बना सरकार के लिए कुबेर का खजाना
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 से आने-जाने वाली गाड़ियों से अब तक कुल 11,945 करोड़ रुपये का टोल टैक्स वसूला गया है. यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दी. वहीं गुरुग्राम-कोटपुतली-जयपुर हाईवे पर अब तक 9,218.30 करोड़ रुपये का टोल टैक्स वसूला गया है, जबकि इस पर कुल 6,430 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

Delhi-Jaipur- Highway Toll Tax Collection: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 से आने-जाने वाले वाहनों से अब तक कुल 11,945 करोड़ रुपये का टोल टैक्स वसूला जा चुका है. गुरुग्राम-कोटपुतली-जयपुर हाईवे पर अब तक 9,218.30 करोड़ रुपये का टोल टैक्स वसूला गया है, जबकि इस पर कुल 6,430 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इसी तरह, दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर 2,727.50 करोड़ रुपये का टोल टैक्स वसूला गया है, जबकि इस पर कुल 2,489.45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस प्रकार, पूरे दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अब तक कुल 11,945.80 करोड़ रुपये का टोल टैक्स वसूला गया है, जबकि इस पर कुल 8,919.45 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दी. नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल के उठाए गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी गई. सांसद ने संसद में सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर वसूला गया टोल टैक्स इस सड़क के निर्माण लागत से अधिक है?
राजस्थान में महाराष्ट्र से ज्यादा टोल कलेक्शन
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजस्थान से कुल 5,885.03 करोड़ रुपये टोल टैक्स वसूला गया, जो महाराष्ट्र के 5,352.53 करोड़ रुपये से अधिक है, लेकिन उत्तर प्रदेश के 6,695.40 करोड़ रुपये से कम है.
किस आधार पर वसूला जाता है टोल टैक्स?
सरकार ने टोल टैक्स की वसूली के बारे में बताया कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियमों के अनुसार की जाती है, जिसमें प्रति किलोमीटर के हिसाब से रेट तय होते हैं. टोल की राशि इस आधार पर निर्धारित होती है कि हाईवे पर कितना सफर किया गया है, कौन-कौन से वाहन चल रहे हैं, यह सड़क किन औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी है और इसके जरिए किन महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ा गया है.
इसे भी पढ़ें- NHAI की बड़ी कार्रवाई, 14 टोल कलेक्ट करने वाली एजेंसियों को किया बैन, जानें- पूरा मामला
Latest Stories

Adani Township: नवी मुंबई के पास 1,000 एकड़ में 10,000 करोड़ का प्रोजेक्ट ला रहा अडानी समूह

Noida: यमुना एक्सप्रेसवे के पास प्लॉट खरीदने का मौका, शुरू हो चुका है रजिस्ट्रेशन

ये हैं लखनऊ के सबसे महंगे इलाके, जानिए 1 वर्ग फुट की कितनी है कीमत
