लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल API पर ताबड़तोड़ एक्शन, 14 और नई FIR दर्ज; जानें पूरा मामला

अंसल एपीआई के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाना, गोमतीनगर और हजरतगंज में कुल 16 एफआईआर दर्ज हुई हैं. आरोप है कि कंपनी ने पूरी पेमेंट लेने के बावजूद खरीदारों को प्लॉट और विला नहीं दिए. अनुपम अग्रवाल सहित कई निवेशकों ने धोखाधड़ी और धमकी की शिकायत की है.

FIR against ansal group Image Credit: freepik

Ansal API: अंसल ग्रुप की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल एपीआई के खिलाफ 14 और एफआईआर दर्ज की गई हैं. इससे पहले गोमतीनगर और हजरतगंज थाने में दो मामले दर्ज किए गए थे. कंपनी के निदेशकों पर पर्याप्त पेमेंट लेने के बावजूद प्लॉट और विला देने में विफल रहने के लिए खरीदारों को धोखा देने का आरोप है.

कई पीड़ित खरीदारों ने अंसल इंफ्रा के निदेशकों पर धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया. इन खरीदारों का कहना है कि पैसा लेने के बाद भी अभी तक प्रॉपर्टी नहीं मिली है. सबसे बड़े धोखाधड़ी मामलों में से एक अनुपम अग्रवाल का है, जो एमार गोमती ग्रीन्स के निवासी हैं. उन्होंने सितंबर 2022 में 1,528 वर्ग फुट के प्लॉट के लिए 2.32 करोड़ रुपये का पेमेंट किया था. उन्हें तत्काल रजिस्ट्रेशन का आश्वासन दिया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि वही जमीन पहले ही 3.33 करोड़ रुपये में किसी और को बेची जा चुकी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनसे 2 करोड़ रुपये ब्लैक में वसूलने की कोशिश की.

कई घर खरीदारों ने शिकायतें दर्ज कराईं

ET realty की रिपोर्ट के मुताबिक, अंसल ग्रुप के खिलाफ कई खरीदारों ने शिकायतें दर्ज की हैं. साथ ही इन सभी खरीदारों ने अन्सल एपीआई के मालिकों और प्रमोटरों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. निवेशकों ने अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशकों प्रणव अंसल, सुशील अंसल, राजेश्वर राव, विकास सिंह, विनय तिवारी, प्रशांत और मनोज कपूर पर यूपी के इतिहास में सबसे बड़े रियल एस्टेट धोखाधड़ी में से एक को अंजाम देने का आरोप लगाया है. इनमें बड़े वित्तीय नुकसान की डिटेल्स दी गई है.

इनको हुआ इतना नुकसान

Latest Stories

जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के नाम पर इस तरह से हो रही धोखाधड़ी, बरतें ये सावधानियां वरना डूब जायेगा आपका पैसा

मकान या फ्लैट खरीदते समय न करें हड़बड़ी, इन बातों का रखें ध्यान वरना बाद में पड़ेगा पछताना

DDA दिल्‍ली में लाई जन साधारण आवास योजना, 9.18 लाख से शुरू है घर की कीमत; 11 सितंबर से रजिस्‍ट्रेशन शुरू

गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक बनेगा 568 KM लंबा एक्सप्रेसवे, यूपी-बिहार और बंगाल को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी, 39 हजार करोड़ होगा खर्च

कश्मीरी गेट से लेकर कालका जी तक दिल्ली की सड़कों की बदलेगी सूरत, केंद्र ने मंजूर किए 800 करोड़

पूर्वी भारत में माल परिवहन को मिलेगी नई दिशा, रक्सौल से हल्दिया तक एक्सप्रेसवे का निर्माण तेज