लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल API पर ताबड़तोड़ एक्शन, 14 और नई FIR दर्ज; जानें पूरा मामला

अंसल एपीआई के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाना, गोमतीनगर और हजरतगंज में कुल 16 एफआईआर दर्ज हुई हैं. आरोप है कि कंपनी ने पूरी पेमेंट लेने के बावजूद खरीदारों को प्लॉट और विला नहीं दिए. अनुपम अग्रवाल सहित कई निवेशकों ने धोखाधड़ी और धमकी की शिकायत की है.

FIR against ansal group Image Credit: freepik

Ansal API: अंसल ग्रुप की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल एपीआई के खिलाफ 14 और एफआईआर दर्ज की गई हैं. इससे पहले गोमतीनगर और हजरतगंज थाने में दो मामले दर्ज किए गए थे. कंपनी के निदेशकों पर पर्याप्त पेमेंट लेने के बावजूद प्लॉट और विला देने में विफल रहने के लिए खरीदारों को धोखा देने का आरोप है.

कई पीड़ित खरीदारों ने अंसल इंफ्रा के निदेशकों पर धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया. इन खरीदारों का कहना है कि पैसा लेने के बाद भी अभी तक प्रॉपर्टी नहीं मिली है. सबसे बड़े धोखाधड़ी मामलों में से एक अनुपम अग्रवाल का है, जो एमार गोमती ग्रीन्स के निवासी हैं. उन्होंने सितंबर 2022 में 1,528 वर्ग फुट के प्लॉट के लिए 2.32 करोड़ रुपये का पेमेंट किया था. उन्हें तत्काल रजिस्ट्रेशन का आश्वासन दिया गया था, लेकिन बाद में पता चला कि वही जमीन पहले ही 3.33 करोड़ रुपये में किसी और को बेची जा चुकी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनसे 2 करोड़ रुपये ब्लैक में वसूलने की कोशिश की.

कई घर खरीदारों ने शिकायतें दर्ज कराईं

ET realty की रिपोर्ट के मुताबिक, अंसल ग्रुप के खिलाफ कई खरीदारों ने शिकायतें दर्ज की हैं. साथ ही इन सभी खरीदारों ने अन्सल एपीआई के मालिकों और प्रमोटरों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. निवेशकों ने अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशकों प्रणव अंसल, सुशील अंसल, राजेश्वर राव, विकास सिंह, विनय तिवारी, प्रशांत और मनोज कपूर पर यूपी के इतिहास में सबसे बड़े रियल एस्टेट धोखाधड़ी में से एक को अंजाम देने का आरोप लगाया है. इनमें बड़े वित्तीय नुकसान की डिटेल्स दी गई है.

इनको हुआ इतना नुकसान

Latest Stories

रियल एस्टेट ने दिया 15% का रिटर्न, हाउसिंग सेक्टर का जोरदार प्रदर्शन; कई पारंपरिक इन्वेस्टमेंट पर भारी

Buniyaad Bharatvarsh Ki: 2047 तक गांंव और शहरों की आबादी होगी बराबर, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताई वजह

चीते की तरह भागा रेखा झुनझुनवाला का ये चहेता स्‍टॉक, एक दिन में 11% उछला, ब्‍लॉक डील ने फूंकी जान

रियल एस्टेट में नई जान फूंकेगी RBI की दर कटौती, EMI होगी सस्ती, एक्सपर्ट ने कहा- 2026 में घर खरीद के लिए बढ़ेगी भीड़

Model Tenancy Act: किराएदार से 2 महीने से ज्यादा की नहीं ले पाएंगे सिक्योरिटी, मकान खाली नहीं करने पर डबल फाइन

प्रॉपर्टी खरीदने से पहले चेक कर लें ये चीजें, बचा लेंगे लाखों रुपये, RERA की साइट पर ऐसे पकड़ें प्रॉपर्टी फ्रॉड