चीन बना रहा दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, 1 घंटे का सफर सिर्फ 1 मिनट में होगा पूरा
चीन ने एक नया पुल बनाया है. इसका नाम Huajiang Grand Canyon Bridge है. यह पुल जून में खुलने वाला है. यह पुल बहुत ही बड़ा और ऊंचा है. इसे एक गहरी घाटी के ऊपर बनाया गया है. यह पुल 2 मील लंबा है और इसे बनाने में करीब 2200 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

China New Bridge: चीन ने एक नया पुल बनाया है. इसका नाम Huajiang Grand Canyon Bridge है. यह पुल जून में खुलने वाला है. यह पुल बहुत ही बड़ा और ऊंचा है. इसे एक गहरी घाटी के ऊपर बनाया गया है. यह पुल 2 मील लंबा है और इसे बनाने में करीब 2200 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस पुल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सफर का समय बहुत कम कर देगा. पहले जो रास्ता 1 घंटे में तय होता था अब वह सिर्फ 1 मिनट में पूरा हो जाएगा.
Eiffel Tower से भी अधिक है वजन
यह पुल Eiffel Tower से 200 मीटर ज्यादा ऊंचा है. इसका वजन भी Eiffel Tower से तीन गुना ज्यादा है. इसे बनाना एक बहुत बड़ी इंजीनियरिंग सफलता मानी जा रही है. Zhang Shenglin एक चीनी नेता हैं. उन्होंने कहा कि यह पुल एक सुपर प्रोजेक्ट है. यह चीन की इंजीनियरिंग ताकत को दिखाता है. साथ ही यह पुल Guizhou राज्य को एक बड़ा पर्यटन स्थल (tourist place) भी बना देगा.
इतना है वजन
इस पुल को बनाने में जो स्टील का इस्तेमाल हुआ है. इसका वजन 22,000 टन है. यह वजन तीन Eiffel Tower जितना है. इतनी भारी चीजें सिर्फ दो महीने में लगाई गईं. यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है. इस प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर Li Zhao ने कहा कि उन्होंने रोज पुल को बनते हुए देखा और जब वह पूरा बनकर खड़ा हुआ तो उन्हें बहुत गर्व महसूस हुआ.
ये भी पढ़ें- चीन के साथ ट्रेड डील करना चाहता है अमेरिका! टैरिफ वॉर के बीच व्हाइट हाउस का बड़ा बयान
कांच की सड़क
यह पुल ना सिर्फ सफर आसान करेगा. बल्कि यह पर्यटन को भी बढ़ावा देगा. यहां पर रहने के लिए जगह, कांच की सड़क (glass walkway) और दुनिया की सबसे ऊंची बंजी जंप भी बनाई जाएगी. यह पुल लगभग पूरी तरह हवा में लटका हुआ है. यानी नीचे कोई सपोर्ट नहीं है. यह इसे और भी खास बनाता है.
Latest Stories

प्लॉट देने में देरी पर LDA वीसी से भिड़े आवंटी, हाईकोर्ट जाने की दी चेतावनी

कश्मीर घाटी में क्या है जमीन का रेट, जानें कितने में मिलता है एक कनाल एरिया

मैक्रोटेक डेवलपर्स पुणे और बेंगलुरु में खरीदेगी जमीन, होगा 8,000 करोड़ रुपये का निवेश
