DDA ने शुरू किया जन साधारण आवास योजना का दूसरा चरण, 11 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू; जानें लोकेशन डिटेल्स

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने जन साधारण आवास योजना 2025 का दूसरा चरण लॉन्च कर दिया है. इस चरण में 1,537 फ्लैट्स एलआईजी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए उपलब्ध होंगे. रजिस्ट्रेशन 11 नवंबर 2025 से ऑनलाइन शुरू होगा. आवेदन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ आधार पर होंगे.

DDA फ्लैट Image Credit:

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने जन साधारण आवास योजना (Jan Sadharan Awas Yojana) के दूसरे चरण की घोषणा कर दी है. इस चरण के तहत कुल 1,537 फ्लैट एलआईजी (Low-Income Group) और ईडब्ल्यूएस (Economically Weaker Section) कैटेगरी के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे पहले डीडीए ने इसी योजना के पहले चरण के तहत 22 सितंबर 2025 से 1,167 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी कैटेगरी के फ्लैट्स की बुकिंग शुरू की थी।

कहां मिलेंगे फ्लैट?

दूसरे चरण में पेश किए गए फ्लैट दिल्ली के कई उभरते इलाकों में स्थित हैं, जिनमें शामिल हैं —

कब से है रजिस्ट्रेशन होगा शुरु?

रजिस्ट्रेशन शुरू: 11 नवंबर 2025, दोपहर 12 बजे से
रजिस्ट्रेशन शुल्क: 2,500 रुपये (एकमुश्त, गैर-वापसी योग्य)
बुकिंग राशि: ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए 50,000 रुपये, एलआईजी फ्लैट के लिए 1 लाख रुपये. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगी.

कैसे करें आवेदन?

इसे भी पढ़ें- DDA दे रहा दिवाली पर घर पाने का मौका, नरेला और लोकनायक पुरम में लॉन्च किया 283 एक्ट्रा फ्लैट; जानें कैसे करें आवेदन

इन बातों का भी रखें ध्यान

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में बनेगा 48 मंजिला ‘DDA Towering Heights’, 31 अक्टूबर से शुरू होगी फ्लैट्स की बुकिंग; जानें प्रक्रिया




Latest Stories

दिल्ली में बनेगा 48 मंजिला ‘DDA Towering Heights’, 31 अक्टूबर से शुरू होगी फ्लैट्स की बुकिंग; जानें प्रक्रिया

DDA दे रहा दिवाली पर घर पाने का मौका, नरेला और लोकनायक पुरम में लॉन्च किया 283 एक्ट्रा फ्लैट; जानें कैसे करें आवेदन

इस धनतेरस प्रॉपर्टी खरीदते समय भूल के भी ना करें ये गलती, वरना जिंदगी भर पछताएंगे…जानिए जरूरी बातें

Delhi-NCR के ये टॉप 7 इलाके अमीरों-सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद, जानें घर की कीमत, GK-गोल्फ कोर्स रोड भी लिस्ट में

MHADA ने जारी की घरों की लॉटरी लिस्ट, हजारों को मिला दिवाली तोहफा, ऐसे चेक करें लिस्ट

ये 10 चीजें चेक किए बिना न खरीदें अपना आशियाना, वरना बुरे सपने में बदल सकता है घर खरीदने का ड्रीम