गंगा किनारे घर बनाने का मौका, रुड़की रोड पर मिल रहे हैं प्लॉट; 11 अगस्त है आखिरी तारीख

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने गंगा व्यू आवासीय योजना, रुड़की के तहत छोटे और बड़े भूखंडों की पेशकश की है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को किफायती दरों पर प्लॉट उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने सपनों का घर बना सकें. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस योजना की खासियत क्या है.

प्लॉट Image Credit: FreePik

Roorkee Plot Scheme: रुड़की शहर की आम जनता के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने गंगा व्यू आवासीय योजना, रुड़की के तहत छोटे और बड़े भूखंडों की पेशकश की है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को किफायती दरों पर प्लॉट उपलब्ध कराना है, ताकि वे अपने सपनों का घर बना सकें. यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो शहर के पास एक बेहतर लोकेशन पर जमीन चाहते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस योजना की खासियत क्या है.

इस योजना की क्या है खासियत?

योजना के प्लॉट्स नेशनल हाईवे से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं, जिससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी और रोजमर्रा के आने-जाने में सुविधा मिलेगी. यह इलाका भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र से मात्र 11 किलोमीटर दूर है, जिससे यह क्षेत्र भविष्य में रोजगार और बिजनेस के नजरिए से भी महत्वपूर्ण हो सकता है. इसके अलावा रुड़की कैंट क्षेत्र यहां से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां से आपको गंगा कैनाल का व्यू भी मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- वोटर आईडी में क्या होता है EPIC नंबर, क्यों होता है जरूरी; जानें कैसे चेक करें अपना डिटेल

यह आईआईटी रुड़की से 3 किलोमीटर, और रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से भी लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर है. खास बात यह है कि यहां से हरकी पौड़ी महज 25 मिनट की दूरी पर है.

कब है आवेदन करने की अंतिम तारीख?

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण और एसबीआई बैंक की भागीदारी है. इच्छुक लोग 11 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों विकल्प उपलब्ध हैं.

एसबीआई की भागीदारी से बढ़ा विश्वास

इस योजना में SBI बैंक की साझेदारी इसे और अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाती है. इच्छुक लोग योजना की वेबसाइट या दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- कौन है पार्थ सारथी बिस्वाल, जो अनिल अंबानी केस में हुए अरेस्ट; जानें कैसे किया फ्रॉड, SBI को भी नहीं बख्शा