दिवाली से पहले सस्ते में घर खरीदने का मौका, पीएनबी करने जा रहा मेगा नीलामी
दिवाली से पहले सस्ते में घर खरीदने का शानदार मौका है. क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक आयोजित कर रहा है फिर से मेगा ई ऑक्शन. इसमें आप सस्ते दामों में अपने घर का सपना पूरा कर सकते हैं. कल यानी 23 अक्टूबर को यह ऑक्शन ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा.

अगर आप भी अभी, घर फ्लैट लेना चाह रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंक पंजाब नेशनल बैंक फिर एक बार मेगा ई- ऑक्शन लाने जा रहा है. पीएनबी के इस मेगा ऑक्शन का आयोजन 23 अक्टूबर को होगा. इस ऑक्शन में आप घर बैठे सस्ते दामों में घर खरीद पाएंगे. यह ऑक्शन पूरी तरह से ऑनलाइन होगा. पूरे देश में कहीं से भी इस ऑक्शन में बोली लगाई जा सकती है.
पंजाब नेशनल बैंक ने पिछले महीने भी मेगा ऑक्शन का आयोजन किया था, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने पार्ट लिया था. ई ऑक्शन में आप बोली लगाकर के अच्छे-अच्छे मकान, फ्लैट सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं ऑक्शन में शामिल कैसे होना है.
कैसे हो सकते हैं शामिल
पीएनबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है. पोस्ट में ऑक्शन में कैसे शामिल होना है. इसके बारे में भी बताया गया है. इस मेगा ऑक्शन में शामिल होने के लिए आपको e-Bikray पोर्टल पर क्लिक करना होगा. वहां पर आपको अपनी डिटेल डालनी होगी. फिर आपको एक पासवर्ड मिल जाएगा, जिसकी मदद से आप ऑक्शन में शामिल हो पाएंगे. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800 1800 और 1800 2021 पर डायल करके भी ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं. अगर आप इन दोनों को न कर पाए तो एक रास्ता और है. आपको नीचे दिए गए ट्वीट के पोस्टर में क्यू आर कोड पर स्कैन करना है. इसकी मदद से भी आप ऑक्शन में शामिल हो सकते हैं.
किन प्रॉपर्टीज की होती है नीलामी
देश की बैंकों से अगर आप लोन लेने जाते हैं तो आपको उनके पास अपनी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ती है. मिसाल के तौर पर अगर आप होम लोन ले रहे हैं तो आपको अपने घर या प्रॉपर्टी को गिरवी रखना होता है. अगर बैंक से लिए लोन को ग्राहक सही समय पर नहीं चुका पाते हैं तो बैंक उनकी प्रॉपर्टी को नीलाम कर अपना पैसा वसूलते हैं. इसके लिए बैंक ई मेगा ऑक्शन जैसे तरीके अपनाते हैं. इसमें अक्सर संपत्ति को उसके मूल दाम से कम में नीलाम कर दिया जाता है. बैंक का लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ रिकवरी करना होता है. ऐसे में जो लोग घर या जमीन खरीदना चाहते हैं उनको लाभ होता है.
Latest Stories

यूपी में घर बनाने वालों को झटका, बढ़ाया गया सर्किल रेट, सातवें आसमान पर पहुंचे जमीन के भाव

दिल्ली-गुरुग्राम रूट पर जाम से मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया सॉलिड प्लान, तैयार होगा एलिवेटेड कॉरिडोर

Cabinet Decision: 166 किमी का हाई-स्पीड शिलांग-सिलचर हाईवे मंजूर, 22,864 करोड़ रुपये होंगे खर्च
