मार्केट निडर, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा उछला, ऑटो, आईटी और बैंकिंग शेयर दौड़े

2 मई के शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 81,046 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 210 अंक उछलकर 24,547 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली.

BSE. Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell on 2 May: मई सीरीज के पहले कारोबारी सत्र बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 81,046 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 210 अंक उछलकर 24,547 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में तेजी तो 5 में गिरावट देखी गई.
इसके अलावा निफ्टी के सेक्टरोल इंडेक्स में सबसे ज्यादा ऑटो, आईटी और बैंकिंग शेयरों में देखी गई.

सेंसेक्स के अधिकतर शेयर तेजी में

सोर्स-BSE

अडानी पोर्ट्स, हिन्डाल्को और जोमैटो ( Eternal) के शेयरों में तेजी

सोर्स-NSE

ONGC, Eicher Motors, Titan में बिकवाली

सोर्स-NSE

ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार

आज एशियाई बाजारों में तेजी देखी गई. 2 मई ( 9:34 AM ) पर गिफ्ट निफ्टी 184 अंक उछलकर कारोबार कर रहा था. जापान का निक्केई इंडेक्स 322 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है. कोरिया के कोस्पी में भी 6 अंक (0.25%) की तेजी के साथ 2,564 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

FII-DII के खरीदारी-बिक्री के आंकड़े

पिछले कारोबारी दिन यानी 39 अप्रैल को विदेशी निवेशकों ने इस दौरान कैश मार्केट में 25,189.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 25,139.35 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू निवेशकों ने 14,429.69 करोड़ के शेयर खरीदे और 12,637.54 करोड़ के शेयर बेचे थे. इस दौरान विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू महज 50.57 करोड़ रुपये रही थी.

कैसा रहा था कल का बाजार?

30 अप्रैल के कारोबारी दिन बाजार में बिकवाली देखी गई थी. बाजार में इस दौरान भारतीय बाजार भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. सेंसेक्स 46 अंक फिसलकर 80,242 के लेवल पर बंद हुआ था.वहीं, निफ्टी भी 2 अंक गिरकर 24,334 के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट रही थी. फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा गिरावट देखी गई थी. बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा लुढ़के थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.