UP की सड़कों पर रफ्तार का तड़का, 20 हजार करोड़ से बनेंगे 9 नए एक्सप्रेस वे, 4374 किमी की दमदार कनेक्टिविटी!

उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी और औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देने के लिए नौ नए एक्सप्रेस वे बनाने की योजना फाइनल हो चुकी है. वर्तमान में प्रदेश में छह एक्सप्रेस वे संचालित हैं. वहीं छह अन्य निर्माणाधीन हैं.

एक्सप्रेस वे Image Credit: Money 9

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी और औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देने के लिए नौ नए एक्सप्रेस वे बनाने की योजना फाइनल हो चुकी है. वर्तमान में प्रदेश में छह एक्सप्रेस वे संचालित हैं. वहीं छह अन्य निर्माणाधीन हैं. नए एक्सप्रेस वे के पूरा होने पर यूपी में एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 4374 किलोमीटर हो जाएगी. इन प्रोजेक्ट पर 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का खर्च अनुमानित है.

उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 6 एक्सप्रेस वे संचालित है. इनमें एक मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे NHAI ने तैयार किया है. निर्माणधीन एक्सप्रेस में से तीन यूपीड़ा और तीन NHAI ने तैयार किया हैं. वही प्रस्तावित एक्सप्रेसवे में से 7 यूपीड़ा दो NHAI गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस और गोरखपुर शामली एक्सप्रेस तैयार करेगा. यह नए एक्सप्रेस वे तैयार होने के बाद उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 4374 किलोमीटर हो जाएगी.

प्रमुख प्रस्तावित एक्सप्रेस वे

नए एक्सप्रेस वे में चित्रकूट-रीवा लिंक, मेरठ-हरिद्वार, लखनऊ लिंक, गोरखपुर-सिलीगुड़ी और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस वे प्रमुख हैं. इनमें से सात यूपी औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) और दो (गोरखपुर-सिलीगुड़ी और गोरखपुर-शामली) राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा बनाए जाएंगे.

वर्तमान में संचालित एक्सप्रेस वे

निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे