यूपी रेरा ने 13 नए रियल एस्‍टेट प्रोजेक्‍ट को दी मंजूरी, 19379 यूनिट्स होंगे तैयार, लखनऊ, मथुरा, उन समेत इन शहरों में होगा काम

यूपी में जल्‍द ही नए रियल एस्‍टेट प्रोजेक्‍ट्स पर निर्माण कार्य शुरू होगा. यूपी रेरा ने अपने हाल ही हुए बैठक में 13 नए प्रोजेक्‍ट्स को हरी झंडी दी है. इसमें 19379 यूनिट्स तैयार किए जाएंगे. तो किन शहरों में तैयार होंगे ये यूनिट्स और क्‍या है प्‍लान, यहां जानें डिटेल.

यूपी रेरा ने नए प्रोजेक्‍ट्स को दी हरी झंडी Image Credit: money9 live

Real Estate new projects: रियल एस्टेट विकास और निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से यूपी में तेजी से प्रोजेक्‍ट्स तैयार हो रहे हैं. इसी के तहत लखनऊ में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (UP RERA) की 191वीं बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इस दौरान 13 नए रियल एस्‍टेट प्रोजेक्‍ट्स को मंजूरी दी गई. इससे रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल यूनिट्स की उपलब्धता बढ़ेगी.

RERA अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी के मुताबिक इन नए प्रोजेक्‍ट के तहत प्रदेश में कुल 19,379 आवासीय और व्यावसायिक यूनिट्स का निर्माण होगा. इसमें 4424.4 करोड़ के खर्च का अनुमान है.

नोएडा में 4 प्रोजेक्‍ट को हरी झंडी

रेरा की बैठक में नोएडा के लिए चार नई परियोजनाओं यानी प्रोजेक्‍ट्स को मंजूरी दी गई है, जिनमें दो व्यावसायिक और दो आवासीय योजनाएं शामिल हैं. इन परियोजनाओं के जरिए नोएडा में कुल 17,051 यूनिट्स का निर्माण प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें: टाटा-अडानी नहीं ये पावर स्‍टॉक बना कोहिनूर, गिरते एनर्जी सेक्‍टर के बावजूद FIIs का भरोसा कायम, कंपनी में दिखा दम

लखनऊ में कितना होगा निर्माण?

लखनऊ में चार आवासीय परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई है. इन परियोजनाओं में कुल 241 आवासीय यूनिट्स का निर्माण प्रस्तावित है. इसके अलावा मथुरा में चार परियोजनाओं के तहत 2,035 यूनिट्स का निर्माण प्रस्तावित है. वहीं मऊ में एक व्यवसायिक परियोजना को मंजूरी दी गई है, जिसमें 52 दुकानों का निर्माण होगा.

रेरा में आने के फायदे

Latest Stories

यूपी में अब टाइटल बेस्ड रजिस्ट्री, मालिकाना हक को लेकर नहीं होगी धोखाधड़ी! ऐसे निकलेगी जमीन की कुंडली

4 साल लेट है गडकरी का ड्रीम प्लान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, 87 KM ने फंसाया 1 लाख करोड़ का प्रोजेक्ट

Ghost Malls का खतरा बढ़ा, 1.55 करोड़ वर्ग फुट जगह पड़ी वीरान, दुकान या शोरूम पर पैसा लगाने से पहले जान लें ये चौंकाने वाली बातें

रियल एस्टेट ने दिया 15% का रिटर्न, हाउसिंग सेक्टर का जोरदार प्रदर्शन; कई पारंपरिक इन्वेस्टमेंट पर भारी

Buniyaad Bharatvarsh Ki: 2047 तक गांंव और शहरों की आबादी होगी बराबर, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताई वजह

चीते की तरह भागा रेखा झुनझुनवाला का ये चहेता स्‍टॉक, एक दिन में 11% उछला, ब्‍लॉक डील ने फूंकी जान