आज फिर महंगे हुए सोना और चांदी, गोल्ड ₹138760 और सिल्वर ₹223610 रुपये पर पहुंची, MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती
आज देश में सोना और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है. 24 कैरेट सोना 10 ग्राम के लिए 138760 रुपये पर पहुंच गया है जबकि चांदी 1 किलोग्राम 223610 रुपये पर कारोबार कर रही है. MCX और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मजबूती देखी गई. अमेरिकी कॉमेक्स पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं.
Today Gold price: आज देश में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. बुधवार सुबह के कारोबार में सोना महंगा हुआ है. रिटेल में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 550 रुपये की तेजी देखने को मिली. MCX और कॉमेक्स दोनों बाजारों में मजबूती का रुख दिख रहा है. 23 दिसंबर को भी सोना और चांदी के कीमतों में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली थी.
आज भारत में सोने का ताजा भाव
आज भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 138760 रुपये पर पहुंच गई है. इसमें 550 रुपये की तेजी दर्ज की गई है. 1 ग्राम सोने का भाव 13876 रुपये रहा. 100 ग्राम सोना 1387600 रुपये के स्तर पर है. सोने में करीब 0.40 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है.
22 कैरेट सोने की कीमत
आज 22 कैरेट सोना भी महंगा हुआ है. 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 127197 रुपये रहा. 1 ग्राम 22 कैरेट सोना 12720 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 100 ग्राम सोने की कीमत 1271967 रुपये दर्ज की गई है. घरेलू बाजार में शादी विवाह की मांग का असर कीमतों पर दिखाई दे रहा है.
| धातु | कैरेट या ग्रेड | 1 ग्राम कीमत | 10 ग्राम कीमत | 100 ग्राम कीमत | 1 किलोग्राम कीमत | बढ़त |
|---|---|---|---|---|---|---|
| सोना | 24 कैरेट | 13876 रुपये | 138760 रुपये | 1387600 रुपये | 13876000 रुपये | 550 रुपये |
| सोना | 22 कैरेट | 12720 रुपये | 127197 रुपये | 1271967 रुपये | 12719670 रुपये | बढ़त दर्ज |
| चांदी | 999 फाइन | 224 रुपये | 2236 रुपये | 22361 रुपये | 223610 रुपये | 3620 रुपये |
चांदी के भाव में तेज उछाल
चांदी की कीमतों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. 1 किलोग्राम चांदी का भाव 223610 रुपये हो गया है. इसमें 3620 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. 1 ग्राम चांदी की कीमत 224 रुपये रही. चांदी में करीब 1.65 प्रतिशत की तेजी आई है.
ये भी पढ़ें- मार्च तक प्राइवेट हो जाएगा IDBI बैंक! सरकार और LIC बेच रही 60% हिस्सेदारी, ये हैं नए खरीददार
MCX पर सोना चांदी का हाल
MCX पर सोना प्रति 10 ग्राम 138450 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसमें 0.41 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 223620 रुपये पर पहुंच गई है. MCX पर चांदी में 1.81 प्रतिशत की तेजी देखी गई है. दिन के उच्च स्तर पर चांदी 223742 रुपये तक पहुंची.
| बाजार | धातु | यूनिट | कीमत |
|---|---|---|---|
| एमसीएक्स | सोना | 10 ग्राम | 138450 रुपये |
| एमसीएक्स | चांदी | 1 किलोग्राम | 223620 रुपये |
| कॉमेक्स | सोना | 1 औंस | 4520.70 डॉलर |
| कॉमेक्स | चांदी | 1 औंस | 72.27 डॉलर |
अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर
अमेरिकी कॉमेक्स बाजार में भी सोना और चांदी मजबूत रहे. सोना 4520.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. चांदी 72.27 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. वैश्विक आर्थिक संकेतों और डॉलर की चाल का असर कीमती धातुओं पर पड़ रहा है. इसी वजह से घरेलू बाजार में भी तेजी बनी हुई है.
Latest Stories
डेयरी पर भारत की रेड लाइन: अमेरिका-न्यूजीलैंड का दबाव, घी से लेकर नॉनवेज मिल्क तक कहां छुपे हैं रिस्क फैक्टर
न्यू सिल्वर बनने की राह पर कॉपर, सोना-चांदी नहीं तांबा बनेगा असली किंग! कीमत पहली बार $12000 प्रति टन के पार
कोका कोला की बॉटलिंग यूनिट में होगी छंटनी, 300 कर्मचारियों पर गिरेगी गाज; 4 से 6 फीसदी वर्कफोर्स कम करेगी कंपनी
