Multibagger Alert : 10 रुपये से कम के इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर, मजबूत फंडामेंटल के साथ दिखा रहे दम

अक्सर कई निवेशक ऐसे अंडरवैल्यूड स्टॉक की तलाश में रहते हैं, जो आगे चलकर मोटा मुनाफा देने की क्षमता रखते हों. हम यहां आपको ऐसे 10 स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जो फिलहाल 10 रुपये से कम के हैं. लेकिन, बुनियादी तौर पर मजबूत नजर आते हैं.

बाजार में तेजी बरकरार Image Credit: Javier Ghersi/Moment/Getty Images

शेयर बाजार से जुड़ा हर निवेशक चाहता है कि उसे कम से कम निवेश पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले. इसी चाहत में ज्यादा जोखिम लेने को तैयार रहने वाले निवेशक अक्सर पैनी स्टॉक्स की तलाश में रहते हैं. अगर आप भी ऐसे स्टॉक्स की तलाश में हैं, तो यहां 10 ऐसी ही कंपनियों के स्टॉक्स के बारे में बताया गया है, जो फिलहाल 10 रुपये से कम के हैं. ये कंपनियां बुनियादी तौर पर मजबूत नजर आती हैं. खासतौर पर प्रॉफिट, ग्रोथ और कर्ज के पैमाने पर इन कंपनियों की सेहत ठीक नजर आती है.

इन स्टॉक्स के बारे में जानने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि ऐसी कंपनियां, जिनके शेयरों की कीमत बहुत कम होती है, उनमें भारी-उठापटक हो सकती है. ऐसी छोटी कंपनियों की यह अस्थिरता ही इन्हें बड़ा रिटर्न देने की क्षमता भी देती है. इस तरह की कंपनियों में निवेश केवल उच्च जोखिम लेने की क्षमता रखने वाले निवेशकों को ही करना चाहिए. अक्सर पेनी स्टॉक चुनते समय यह देखा जाता है कि कंपनी का लाभ बढ़ने की दर क्या है. स्टॉक कितना किफायती है.

मजबूत फंडामेंटल वाले 10 स्टॉक

प्रॉफिट, सेल्स, नेट प्रॉफिट, डेट, बाजार पूंजीकरण और आरओसीई जैसे पहलुओं के आधार पर नीचे 10 ऐसी कंपनियों की लिस्ट दी गई है, जो मजबूत फंडामेंटल रखती हैं.

नाममौजूदा मूल्यमार्केट कैप52 वीक हाई52 वीक लो
रोलेटेनर्स लिमिटेड2.1954.784.911.00
इन्फोमेडीया प्रेस लिमिटेड9.1145.729.114.65
मैकनली भारत इंजिन5.64118.907.102.90
रोल्टा इंडिया लिमिटेड3.5458.737.201.80
गुजरात लीस फाईनेन्स लिमिटेड6.9018.7211.703.35
अर्शिया लिमिटेड3.94103.819.753.45
फ्युचर एन्टरप्राईसेस लिमिटेड0.8659.421.100.60
सुमित इन्डस्ट्रीस लिमिटेड4.3244.775.301.90
सावरीया कन्स्युमर लिमिटेड0.5136.810.600.30
वीन्सम यार्न्स लिमिटेड3.9928.217.702.95

डिस्क्लेमर : मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.