इन 13 छोटी कंपनियों ने मचाया धमाल! पिछले तीन दिवाली सीजन में दिया 2098% तक का मल्टीबैगर रिटर्न

मार्केट में दिवाली का मौसम आते ही सब उत्साहित हो जाते हैं. बड़ी कंपनियों के शेयर तो हमेशा खबरों में रहते हैं, लेकिन कुछ छोटी-छोटी कंपनियों ने चुपचाप निवेशकों की जेबें भर दी हैं. ये स्मॉलकैप ऐसे धमाके करने वाले हैं कि तीन सालों में 450 फीसदी से लेकर 2098 फीसदी तक की कमाई करा चुके हैं.ये स्टॉक्स साबित करते हैं कि छोटे निवेश से बड़ा मुनाफा संभव है.

दिवाली सीजन में इन स्टॉक्स पर लगा सकते हैं दांव. Image Credit: AI

Diwali Stocks: मार्केट में दिवाली का मौसम आते ही सब उत्साहित हो जाते हैं. बड़ी कंपनियों के शेयर तो हमेशा खबरों में रहते हैं, लेकिन कुछ छोटी-छोटी कंपनियों ने चुपचाप निवेशकों की जेबें भर दी हैं. ये स्मॉलकैप ऐसे धमाके करने वाले हैं कि तीन सालों में 450 फीसदी से लेकर 2098 फीसदी तक की कमाई करा चुके हैं. 13 स्मॉलकैप स्टॉक्स ने हर दिवाली से अगली दिवाली तक 50 फीसदी से ज्यादा का फायदा दिया है.

ये आंकड़े पिछले तीन सालों के हैं. कुल मिलाकर ये शेयर इतने चमके कि लंबे समय तक रखने वालों के लिए लाखों-करोड़ों की कमाई हो गई. इनमें से 6 शेयर तो 10 गुना बढ़ गए! दिवाली नजदीक आ रही है, तो सवाल ये है कि क्या ये ही सितारे चमकते रहेंगे या नए खिलाड़ी आ जाएंगे? ऐसे में आइए अब इन टॉप परफॉर्मर्स पर नजर डालते है.

वी2 रिटेल (V2 Retail)

वी2 रिटेल का शेयर पिछले 3 सालों में 2098 फीसदी चढ़ा और इसकी कीमत 2405 रुपये तक पहुंच गई. दिवाली से दिवाली के बीच 2022-23 में यह 101 फीसदी ऊपर गया, 2023-24 में 427 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया और 2024-25 में 81 फीसदी की बढ़त हासिल की. ये रिटेल कंपनी ने निवेशकों को सबसे ज्यादा खुशी दी.

क्यूपिड (Cupid)

इसी तरह क्यूपिड का शेयर 3 सालों में 1989 फीसदी की रॉकेट जैसी स्पीड से 250 रुपये तक पहुंचा. दिवाली पीरियड्स में 2022-23 में 286 फीसदी की ग्रोथ हुई, 2023-24 में 84 फीसदी और 2024-25 में 190 फीसदी का फायदा मिला. हेल्थ प्रोडक्ट्स वाली ये कंपनी ने निवेशकों का दिल जीत लिया.

मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर (Meghna Infracon Infrastructure)

मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर ने 1901 फीसदी की कमाई के साथ 516 रुपये का स्तर छुआ. इसके दिवाली अंतराल में 2022-23 में 313 फीसदी, 2023-24 में 177 फीसदी और 2024-25 में 51 फीसदी की बढ़त रही. इंफ्रा सेक्टर की ये कंपनी स्टार बन गई.

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Authum Investment & Infrastructure)

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर 1218 फीसदी चढ़कर 3251 रुपये पर पहुंचा. इसके दिवाली रिटर्न्स 2022-23 में 220 फीसदी, 2023-24 में 131 फीसदी और 2024-25 में 105 फीसदी रहे. इन्वेस्टमेंट फर्म ने शानदार प्रदर्शन किया.

फोर्स मोटर्स (Force Motors)

फोर्स मोटर्स ने 1132 फीसदी की बढ़त से 16,610 रुपये का स्तर हासिल किया. दिवाली से इसकी ग्रोथ 2022-23 में 235 फीसदी, 2023-24 में 86 फीसदी और 2024-25 में 141 फीसदी रही. ऑटो सेक्टर की ये ताकत साफ दिखी.

गल्लंत इस्पात (Gallantt Ispat)

गल्लंत इस्पात 1009 फीसदी ऊपर चढ़कर 660 रुपये पर आया. इसके दिवाली पीरियड्स में 2022-23 में 65 फीसदी, 2023-24 में 241 फीसदी और 2024-25 में 91 फीसदी की बढ़त हुई. स्टील कंपनी ने स्टील जैसी मजबूती दिखाई.

फ्रंटियर स्प्रिंग्स (Frontier Springs)

फ्रंटियर स्प्रिंग्स ने 930 फीसदी ग्रोथ से 4534 रुपये छुए. दिवाली में इसकी बढ़त 2022-23 में 62 फीसदी, 2023-24 में 149 फीसदी और 2024-25 में 83 फीसदी रही. मैन्युफैक्चरिंग वाली ये कंपनी चमक उठी.

आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth)

आनंद राठी वेल्थ 808 फीसदी चढ़कर 3129 रुपये पर पहुंचा. इसके रिटर्न्स 2022-23 में 199 फीसदी, 2023-24 में 97 फीसदी और 2024-25 में 50 फीसदी रहे. वेल्थ मैनेजमेंट में माहिर ये कंपनी ने कमाई का राज सिखाया.

सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स (Sika Interplant Systems)

सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स 769 फीसदी से 1236 रुपये तक गया. दिवाली में 2022-23 में 71 फीसदी, 2023-24 में 111 फीसदी और 2024-25 में 145 फीसदी की ग्रोथ हुई. डिफेंस से जुड़ी ये कंपनी तेज दौड़ी.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange Of India)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया 628 फीसदी ऊपर 9538 रुपये पर आया. इसके दिवाली पीरियड्स में 2022-23 में 95 फीसदी, 2023-24 में 143 फीसदी और 2024-25 में 54 फीसदी बढ़त रही. कमोडिटी ट्रेडिंग का ये बादशाह बना.

सेमइंडिया प्रोजेक्ट्स (Cemindia Projects)

सेमइंडिया प्रोजेक्ट्स ने 563 फीसदी बढ़त से 788 रुपये छुए. कंपनी ने 2022-23 में 89 फीसदी, 2023-24 में 140 फीसदी और 2024-25 में 51 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाई. प्रोजेक्ट्स में प्रॉफिट कमाया.

चॉइस इंटरनेशनल (Choice International)

चॉइस इंटरनेशनल 558 फीसदी से 821 रुपये पर पहुंचा. दिवाली में 2022-23 में 75 फीसदी, 2023-24 में 133 फीसदी और 2024-25 में 55 फीसदी की बढ़त हुई. फाइनेंशियल सर्विसेज ने सही चॉइस दी.

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers)

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स 464 फीसदी चढ़कर 2620 रुपये पर आया. इसके दिवाली अंतराल में 2022-23 में 78 फीसदी, 2023-24 में 107 फीसदी और 2024-25 में 56 फीसदी ग्रोथ रही. शिपबिल्डिंग का जहाज तेज चला. ये स्टॉक्स साबित करते हैं कि छोटे निवेश से बड़ा मुनाफा संभव है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: क्या पब्लिक होगी TATA Sons? कंपनी के IPO पर फिर शुरू हुई हलचल; ट्रस्ट मेंबर के फैसलों से मिल रहे ये संकेत