बाजार मामूली चढ़ा, आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में जोरदार उछाल, Muthoot Finance में लगा अपर सर्किट

हफ्ते के अंतिम कारोबारी सत्र, 14 अगस्त को बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 70 अंकों की तेजी के साथ 80,652 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 32 अंक उछलकर 24,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा शुरुआती कारोबार में ही Muthoot Finance के शेयरों में ही अपर सर्किट लग गया. शेयर 10 फीसदी चढ़कर 2,760 रुपये पर लॉक हो गए.

BSE Image Credit: Getty Images, canva

Stock Market Opening Bell: कल की तेजी के बाद आज भी बाजार चढ़कर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 70 अंकों की तेजी के साथ 80,652 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 32 अंक उछलकर 24,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला.

Muthoot Finance में लगा अपर सर्किट

आज के शुरुआती कारोबार में ही Muthoot Finance के शेयरों में ही अपर सर्किट लग गया. शेयर 10 फीसदी चढ़कर 2,760 रुपये पर लॉक हो गए. दरअसल, कंपनी को पहली तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 89.6 फीसदी बढ़कर 2,046 करोड़ रुपये हो गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा तिमाही मुनाफा है. इसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी का नामओपन प्राइसहाई प्राइसलो प्राइसपिछला बंद भावअंतिम ट्रेडेड प्राइस (LTP)% बदलाव
इन्फोसिस (INFY)1,426.201,450.001,426.201,426.601,449.001.57
एचडीएफसी लाइफ (HDFCLIFE)778.75785.50777.95776.60785.501.15
विप्रो (WIPRO)243.10244.56242.41241.65244.361.12
अदाणी एंटरप्राइजेज (ADANIENT)2,288.002,304.002,288.002,280.102,301.900.96
सिप्ला (CIPLA)1,562.501,574.501,562.501,561.001,574.000.83
सोर्स-NSE, समय-9:20 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी का नामओपन प्राइसहाई प्राइसलो प्राइसपिछला बंद भावअंतिम ट्रेडेड प्राइस (LTP)% बदलाव
बीईएल (BEL)387.85388.00383.90388.85384.15-0.98
टाटा स्टील (TATASTEEL)160.02160.60158.70160.18158.74-0.90
ओएनजीसी (ONGC)238.51238.67236.67238.67236.97-0.71
कोटक बैंक (KOTAKBANK)1,988.001,991.601,977.901,987.701,978.20-0.48
ग्रासिम (GRASIM)2,745.902,749.302,736.602,745.902,736.90-0.33
सोर्स-NSE, समय-9:20 AM

एशियाई बाजारों में बिकवाली ( 9:10 बजे तक )

इसे भी पढ़ें- क्या होगा Suzlon Energy का फ्यूचर, जान लें ट्रिगर और पूरी कुंडली; Buy Sell या Hold क्या करें?

बुधवार को रही बाजार में तेजी

कल यानी 13 अगस्त को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी। सेंसेक्स 304 अंकों की छलांग लगाकर 80,539 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 132 अंक चढ़कर 24,619 के स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे, जबकि 8 में गिरावट रही थी। कारोबार के दौरान एनर्जी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी रही थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.