2 दिन में NSDL ने डुबाए 5079 करोड़, फिर भी CDSL से सस्ता, जानें किस मामले में आगे
लिस्टिंग के बाद रैली करने के बाद NSDL अब गिर रहा है. हालांकि एक मानक पर अभी भी NSDL, CDSL से सस्ता है. CDSL का बुक वैल्यू 84.23 रुपये है. कंपनी के शेयर अपने बुक वैल्यू के 18.57 गुना भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, NDSL का बुक वैल्यू 100.27 रुपये है.
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर 14 अगस्त को करीब 3 फीसदी गिरकर 1,172 रुपये के इंट्राडे लो पर पहुंच गए. यह लगातार दूसरा दिन है जब शेयर में गिरावट आई है. कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजों के बाद पिछले तीन सत्रों में शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 17 फीसदी टूट चुका है. इस गिरावट के बाद इसके निवेशकों के करीब 5,079 करोड़ डूब गए. हालांकि अभी भी यह शेयर CDSL की तुलना में ज्यादा नेट एसेट सपोर्ट रखता है.
शेयर में गिरावट का सिलसिला
14 अगस्त को शेयर फ्लैट ओपन हुआ लेकिन जल्दी ही फिसलकर 1,166 रुपये के इंट्राडे लो तक चला गया. एक दिन पहले यानी 13 अगस्त को शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर 1,206 रुपये पर बंद हुआ था. यह गिरावट कंपनी के तिमाही नतीजे जारी होने के बाद आई है.
बुक वैल्यू के मामले में अभी भी CDSL से सस्ता
CDSL की बुक वैल्यू 84.23 रुपये है. कंपनी के शेयर अपने बुक वैल्यू के 18.57 गुना भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, NDSL की बुक वैल्यू 100.27 रुपये है. इस हिसाब से शेयर अपने बुक वैल्यू के 12.03 गुना भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. इस हिसाब से NSDL, CDSL से सस्ता है. दरअसल, 100.27 बुक वैल्यू वाला शेयर, 84.57 रुपये बुक वैल्यू वाले शेयर से बैलेंस शीट के लिहाज से ज्यादा नेट एसेट सपोर्ट रखता है.
Q1 नतीजे (अप्रैल-जून 2025)
- नेट प्रॉफिट: 89.63 करोड़ रुपये (15 फीसदी सालाना बढ़ोतरी, पिछले साल Q1 में 77.82 करोड़ रुपये)
- खर्चे: 14 फीसदी घटकर 228 करोड़ रुपये
- रेवेन्यू (ऑपरेशंस से): 7.5 फीसदी सालाना गिरावट के साथ 312 करोड़ रुपये (पिछले साल 337 करोड़ रुपये)
- तिमाही-दर-तिमाही: Q4FY25 के 364 करोड़ रुपये से 14 फीसदी की गिरावट
स्टॉक मार्केट सफर
इसे भी पढ़ें- सरप्राइज स्टॉक! मिलेंगे 100 के बदले 1000, खेती-किसानी से जुड़ी है कंपनी, 50% डिस्काउंट पर शेयर
NSDL का शेयर 6 अगस्त को 880 रुपये पर लिस्ट हुआ था, जो IPO प्राइस से 10 फीसदी प्रीमियम था. कंपनी का 4,000 करोड़ रुपये का IPO कई बड़े वित्तीय संस्थानों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ. लिस्टिंग के बाद शेयर ने जोरदार रैली की और महज़ चार सत्रों में 1,425 रुपये का ऑल-टाइम हाई छू लिया. यानी लिस्टिंग प्राइस से 62 फीसदी और IPO प्राइस से 78 फीसदी ऊपर. लेकिन Q1 नतीजों के बाद मुनाफावसूली शुरू हो गई और अब शेयर हाई से 18 फीसदी गिर चुका है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.