RIL Q1 नतीजों के बाद निवेशकों के उड़े ₹5000 करोड़, AGM के बाद करेगा बाउंसबैक? क्या कह रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर तिमाही नतीजों के बाद से लगातार दबाव में है. इस बीच 29 अगस्त को होने वाली AGM से निवेशकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा होगी और कौन से फैसले बाजार को हिला सकते हैं, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं.

RIL को क्या AGM में मिलेगी राहत Image Credit: Money9 Live

Reliance Share Price: बीते महीने जब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने पहले तिमाही के नतीजे घोषित किए, तब बाजार में कंपनी के बेहतर मुनाफे ने निवेशकों को उम्मीद दी थी कि शेयर रफ्तार पकड़ेंगे. लेकिन 18 जुलाई 2025 को नतीजों के दिन 1,476 रुपये पर बंद हुआ शेयर अब करीब 7 फीसदी फिसलकर 1375 रुपये पर आ गया है. इस गिरावट के पीछे वैश्विक माहौल, खासकर ट्रंप टैरिफ का असर भी देखने को मिला. कंपनी ने निवेशकों के इस अवधि में 5000 करोड़ रुपये डुबोए.

अब निवेशकों और ट्रेडर्स की नजरें 29 अगस्त को होने वाली कंपनी की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) पर टिकी हैं, जहां से कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद है. सवाल यही है, क्या AGM के बाद यह गिरता शेयर संभल पाएगा?

पहले तिमाही के नतीजे

पहली तिमाही (Q1 FY26) में रिलायंस ने शानदार नतीजे पेश किए. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 26,994 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही के 17,448 करोड़ रुपये से 55 फीसदी ज्यादा है. वहीं, राजस्व 5.3 फीसदी बढ़कर 2,48,660 करोड़ रुपये पर पहुंचा. बेहतर नतीजों के बावजूद शेयर की कीमत में गिरावट ने निवेशकों को चौंकाया. इसका एक कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ता व्यापारिक तनाव और ट्रंप प्रशासन की ओर से टैरिफ नीति में बदलाव की आशंका भी बताई जा रही है, जिसने बाजार में सतर्कता बढ़ा दी.

शेयरों का हाल:

कब है AGM और क्या है एजेंडा?

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरधारकों को सूचित किया है कि 48वीं AGM शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को दोपहर 2 बजे होगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों के जरिए आयोजित की जाएगी. कंपनी ने साथ ही 14 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है, यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे. AGM में डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा और मंजूरी मिलने पर एक हफ्ते के भीतर भुगतान किया जाएगा.

इस बार AGM में कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा और संभावित घोषणाएं हो सकती हैं-

  1. डबल ग्रोथ का रोडमैप – कंपनी पहले ही 2030 तक अपने कुल बिजनेस को दोगुना करने का लक्ष्य रख चुकी है. AGM में इस टारगेट की प्रगति, खासकर जियो और रिटेल सेगमेंट में अगले तीन–चार साल में EBITDA को डबल करने की योजना पर अपडेट मिल सकता है.
  2. न्यू एनर्जी (NE) बिजनेस – रिलायंस अपने पॉलीसिलिकॉन-टू-मॉड्यूल, ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन, इलेक्ट्रोलाइजर और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम कर रही है. AGM में इन प्रोजेक्ट्स की प्रगति, पेरोव्स्काइट टेक्नोलॉजी से 30 फीसदी से ज्यादा एफिशिएंसी बढ़ाने और कैप्टिव ग्रीन पावर से लागत 25 फीसदी घटाने की जानकारी मिल सकती है.
  3. जियो और रिटेल के IPO – बाजार को लंबे समय से रिलायंस के जियो और रिटेल यूनिट के अलग-अलग IPO का इंतजार है. अगर AGM में टाइमलाइन मिलती है, तो यह कंपनी के वैल्यूएशन को बढ़ा सकता है, हालांकि होल्डिंग कंपनी डिस्काउंट इसका असर कम कर सकता है.
  4. O2C और पेटकेम एक्सपैंशन – कंपनी FY27 तक पॉलिएस्टर, विनाइल और कार्बन फाइबर में बड़े स्तर पर प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है. AGM में इन परियोजनाओं की स्थिति पर अपडेट दिया जा सकता है.

शेयर बाउंस बैक करेगा या नहीं?

शेयर की मौजूदा गिरावट के बावजूद, बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि AGM से पहले और बाद में शेयर में हलचल तेज हो सकती है. AGM से निकलने वाले पॉजिटिव ऐलान, खासकर न्यू एनर्जी और IPO से जुड़ी घोषणाएं, शेयर को शॉर्ट-टर्म में सपोर्ट दे सकती हैं. हालांकि, ग्लोबल फैक्टर्स और कच्चे तेल की कीमतों का असर भी शेयर के मूवमेंट पर रहेगा.

यह भी पढ़ें: ALL Time Plastics की शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को 14 फीसदी का फायदा, घर-घर यूज होते हैं प्रोडक्ट

नुवामा ब्रोकरेज ने रिलायंस पर अपना ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है और शेयर का टारगेट प्राइस 1,733 रुपये तय किया है. फर्म का कहना है कि न्यू एनर्जी बिजनेस आने वाले सालों में कंपनी के मुनाफे में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी कर सकता है, साथ ही O2C बिजनेस के नेट-जीरो टारगेट से वैल्यूएशन को री-रेटिंग का मौका मिलेगा. कंपनी का नेट डेट अभी 1.18 लाख करोड़ रुपये है, जो WACC (Weighted Average Cost of Capital) को कंट्रोल में रखता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.