बाजार सुस्त, फिर भी कमाई का मौका! ब्रोकरेज की लिस्ट में 10 शेयर, 51% तक रिटर्न का अनुमान; टारगेट प्राइस भी दिया
2025 के अंत में शेयर बाजार भले ही सुस्त दिख रहा हो, लेकिन ब्रोकरेज हाउस अब भी चुनिंदा शेयरों में मजबूत मौके देख रहे हैं. Jefferies, Motilal Oswal और Nomura की लिस्ट में 10 ऐसे स्टॉक्स हैं, जिनमें 51 फीसदी तक तेजी की उम्मीद जताई गई है. देखें पूरी लिस्ट.
Brokerage House on 10 Stocks: साल 2025 अब अपने आखिरी दौर में है और बीते एक हफ्ते से शेयर बाजारों में खास हलचल देखने को नहीं मिली है. इसके बावजूद निफ्टी ने 26,000 के अहम स्तर के ऊपर खुद को बनाए रखा है. ऐसे माहौल में निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या आने वाले हफ्तों में भी बाजार में वैल्यू मिल सकती है या नहीं. इसी बीच, कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस- जैसे JM Financial, Jefferies, Nomura, Nuvama Wealth Management और Motilal Oswal ने ताजा नतीजों और सेक्टर ट्रेंड्स के आधार पर अपनी राय अपडेट की है. हमने बैंकिंग, फाइनेंस, ऑटो और कंज्यूमर सेक्टर से 10 ऐसे शेयरों को चुना है, जिन पर ब्रोकरेज हाउस अब भी भरोसा जता रहे हैं.
Cholamandalam Finance पर Jefferies का भरोसा
Jefferies ने Cholamandalam Investment & Finance पर Buy की राय देते हुए 1,980 रुपये का टारगेट दिया है, जो मौजूदा स्तर (1698 रुपये) से करीब 18 फीसदी ऊपर है. ब्रोकरेज का मानना है कि ऑटो सेगमेंट में स्थिरता, MSME लोन बुक में दोबारा रफ्तार और मार्जिन में सुधार से कंपनी FY27 तक 30 फीसदी से ज्यादा EPS ग्रोथ दिखा सकती है. वैल्यूएशन के लिहाज से भी स्टॉक अब भी आकर्षक बताया गया है. पिछले सालभर में स्टॉक ने 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1,43,189 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
Hero MotoCorp को ग्रामीण मांग से मिलेगी रफ्तार
Motilal Oswal ने Hero MotoCorp पर Buy की रेटिंग बनाए रखी है और 6,782 रुपये का टारगेट दिया है जो मौजूदा भाव (5637 रुपये) से तकरीबन 1100 रुपये ज्यादा है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि नए मॉडल लॉन्च, बेहतर निर्यात और मजबूत ग्रामीण मांग से कंपनी के वॉल्यूम में लगातार बढ़त देखने को मिलेगी. अनुमान है कि FY25 से FY28 के बीच कंपनी करीब 6 फीसदी की CAGR से ग्रोथ कर सकती है. पिछले सालभर में स्टॉक का भाव 32 फीसदी तक बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 1,12,753 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
Awfis Space के साथ ऑफिस स्पेस में बढ़ता अवसर
Nuvama Wealth Management ने Awfis Space Solutions पर Buy कॉल दी है और 1,013 रुपये का दमदार टारगेट रखा है, जो मौजूदा भाव (490 रुपये) से करीब 50% का अपसाइड दिखाता है. ब्रोकरेज का कहना है कि Grade-A मैनेज्ड ऑफिस स्पेस की मांग तेजी से बढ़ रही है, जबकि सप्लाई सीमित है. बड़ी कंपनियों और MNCs से मिलने वाला किराया कंपनी की आमदनी को स्थिर बनाता है. हालांकि, स्टॉक का प्रदर्शन पिछले 1 साल के दौरान कमजोर रहा है. इस दौरान भाव में 33 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 3500 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
Pine Labs के साथ होगा डिजिटल पेमेंट का बड़ा दांव
Jefferies ने Pine Labs पर कवरेज शुरू करते हुए Buy रेटिंग दी है और 300 रुपये का टारगेट तय किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि आने वाले वर्षों में कैश का इस्तेमाल तेजी से घटेगा और डिजिटल पेमेंट्स का दायरा और फैलेगा. ऐसे में Pine Labs इस बदलाव का बड़ा फायदा उठा सकता है. कंपनी के शेयरों का भाव फिलहाल 237.54 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 27,277 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
Kajaria Ceramics पर मुश्किल के बावजूद भरोसा कायम
Motilal Oswal ने Kajaria Ceramics पर Buy की राय बरकरार रखी है और 1,252 रुपये का टारगेट दिया है जो की मौजूदा भाव (974.50 रुपये)से काफी ज्यादा है. सब्सिडियरी में सामने आई वित्तीय गड़बड़ी के बावजूद ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का मूल कारोबार मजबूत है और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ स्टोरी पर असर सीमित रहेगा. सालभर में स्टॉक ने 13 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 15,514 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
Waaree Energies पर क्या है कहना?
Emkay Global ने Waaree Energies पर Buy रेटिंग बनाए रखी है और अगले 12 महीने में 4,260 रुपये का टारगेट दिया है, जो करीब 41 फीसदी का संभावित अपसाइड दिखाता है. कंपनी के स्टॉक का मौजूदा भाव 3,046.70 रुपये दर्ज किया गया. हालिया अधिग्रहण से कंपनी की ग्लोबल मौजूदगी और मजबूत होने की उम्मीद है. पिछले सालभर में स्टॉक ने 8.81 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 87,625 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Vi, RPower और Yes Bank में मौका है या खतरा? एक्सपर्ट ने निवेश के लिए बताए अहम लेवल; पढ़ें पूरा एनालिसिस
Groww का यूजर बेस बड़ा, कमाई की गुंजाइश ज्यादा
Jefferies ने Groww पर Buy की राय देते हुए 180 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि भले ही कंपनी के पास बड़ा यूजर बेस है, लेकिन रेवेन्यू मोनेटाइजेशन अभी शुरुआती दौर में है, जिससे आगे कमाई बढ़ने की बड़ी संभावना बनती है. कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव 165.23 रुपये है. लिस्टिंग के बाद से स्टॉक ने 47 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1,02,111 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
IndiGo पर लंबी उड़ान का भरोसा
Motilal Oswal ने InterGlobe Aviation (IndiGo) पर Buy बनाए रखा है और 6,300 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि शॉर्ट-टर्म चुनौतियों के बावजूद भारत का एविएशन सेक्टर एक मल्टी-ईयर ग्रोथ फेज में है, जिसमें IndiGo की स्थिति मजबूत बनी रहेगी. मौजूदा समय में स्टॉक का भाव 5074 रुपये पर ट्रेड करते हुए देखा गया. पिछले सालभर में स्टॉक ने 8.45 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1,96,075 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
Shriram Finance पर भी भरोसा बरकरार
Nomura ने Shriram Finance पर Buy कॉल दोहराई है और टारगेट बढ़ाकर 1,140 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि AUM ग्रोथ और फंडिंग कॉस्ट में सुधार से आने वाले वर्षों में मुनाफा मजबूत रहेगा. कंपनी के शेयरों का भाव फिलहाल 960 रुपये है. पिछले 1 साल में कंपनी ने 65 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 1,80,620 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
Nykaa में ग्रोथ है, लेकिन वैल्यूएशन पर नजर
Motilal Oswal ने Nykaa पर कवरेज शुरू करते हुए Neutral रेटिंग दी है और 280 रुपये का टारगेट रखा है. स्टॉक का मौजूदा भाव 259.45 रुपये है. ब्रोकरेज का मानना है कि ऑनलाइन रिटेल की बढ़ती हिस्सेदारी से कंपनी को फायदा मिलेगा, लेकिन मौजूदा वैल्यूएशन पर सीमित अपसाइड दिखता है. कंपनी ने सालभर में 62 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 74,240 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
एक नजर में…
| स्टॉक का नाम | ब्रोकरेज फर्म | करंट प्राइस (₹) | टारगेट प्राइस (₹) |
|---|---|---|---|
| Cholamandalam Investment & Finance | Jefferies | 1,698 | 1,980 |
| Hero MotoCorp | Motilal Oswal | 5,637 | 6,782 |
| Awfis Space Solutions | Nuvama Wealth Management | 490 | 1,013 |
| Pine Labs | Jefferies | 237.54 | 300 |
| Kajaria Ceramics | Motilal Oswal | 974.50 | 1,252 |
| Waaree Energies | Emkay Global | 3,046.70 | 4,260 |
| Groww (Billionbrains Garage Ventures) | Jefferies | 165.23 | 180 |
| InterGlobe Aviation (IndiGo) | Motilal Oswal | 5,074 | 6,300 |
| Shriram Finance | Nomura | 960 | 1,140 |
| Nykaa (FSN E-Commerce Ventures) | Motilal Oswal | 259.45 | 280 |
ये भी पढ़ें- 2026 में क्या लौटेंगे शेयर बाजार के अच्छे दिन? Jefferies ने चीन से घटाया निवेश, भारत पर बढ़ाया दांव; पढ़ें रिपोर्ट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.