इस फार्मा कंपनी के MD-CEO हिरासत में, 1 साल में 31% तक टूटे शेयर; सोमवार को फोकस में रहेगा स्टॉक

इस कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी के MD और CEO अमित राज सिन्हा को हैदराबाद यूनिट में लगी आग की जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि ऑपरेशंस सामान्य रूप से जारी हैं, लेकिन निवेशकों की नजर अब जांच के नतीजों पर टिकी है.

कंपनी के शेयर रहेंगे फोकस में Image Credit: @Canva/Money9live

Sigachi Industries MD CEO and Share: फार्मा सेक्टर की कंपनी Sigachi Industries Limited को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है. कंपनी ने रविवार, 28 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि उसके मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अमित राज सिन्हा को जांच एजेंसियों ने हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई हैदराबाद के पास स्थित कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगी आग की जांच के सिलसिले में की गई है.

जून 2025 में लगी थी आग, अब तेज हुई जांच

कंपनी की 28 दिसंबर 2025 की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, मामला 30 जून 2025 को हैदराबाद के पास पाशमायलारम स्थित Sigachi Industries की यूनिट में लगी आग से जुड़ा है. जांच एजेंसियों ने इस केस में आगे की पूछताछ के लिए अमित राज सिन्हा को 27 दिसंबर 2025 को रिमांड पर लिया है.

@BSE

इस साल की शुरुआत में हुई इस घटना के बाद से आग के कारणों को लेकर आधिकारिक जांच जारी है. हालांकि, अब तक कंपनी ने न तो आग लगने की ठोस वजह बताई है और न ही यह साफ किया है कि जांच में क्या सामने आया है. फिलहाल पूरा मामला संबंधित एजेंसियों के पास है और जांच पूरी होने में कितना समय लगेगा, इसे लेकर भी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.

ऑपरेशंस पर असर नहीं, अंतरिम व्यवस्था लागू

Sigachi Industries ने अपने बयान में यह स्पष्ट किया है कि कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज और बिजनेस ऑपरेशंस सामान्य रूप से जारी हैं. कंपनी ने कहा कि किसी भी तरह की रुकावट से बचने के लिए डिप्टी ग्रुप CEO लिजो स्टीफन चाको को अंतरिम तौर पर ऑपरेशंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कंपनी ने यह नहीं बताया है कि आग की घटना या मौजूदा जांच का उसके प्रोडक्शन, फाइनेंशियल परफॉर्मेंस या आने वाले समय की योजनाओं पर कोई सीधा असर पड़ा है या नहीं. निवेशकों की नजर अब इस बात पर बनी हुई है कि जांच के नतीजे कंपनी के लिए क्या संकेत लेकर आते हैं.

क्या करती है Sigachi Industries

Sigachi Industries फार्मा सेक्टर की एक जानी-मानी कंपनी है, जो माइक्रोक्रिस्टलाइन सेल्यूलोज (MCC) और अन्य एक्ससिपिएंट्स का निर्माण करती है. ये उत्पाद दवाओं और फूड इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होते हैं. कंपनी भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी सप्लाई देती है और देशभर में इसकी कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.

शेयरों की चाल कैसी रही?

शुक्रवार, 26 दिसंबर को Sigachi Industries का शेयर 33.95 रुपये पर लगभग सपाट बंद हुआ. हालांकि, हालिया प्रदर्शन कमजोर रहा है. पिछले 3 महीने में शेयर करीब 11.33 फीसदी गिरा है. 1 साल में करीब 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, 2021 में लिस्टिंग के बाद से स्टॉक अब तक लगभग 40 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दे चुका है. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप करीब 1,300 करोड़ रुपये के आसपास है.

ये भी पढ़ें- बाजार सुस्त, फिर भी कमाई का मौका! ब्रोकरेज की लिस्ट में 10 शेयर, 51% तक रिटर्न का अनुमान; टारगेट प्राइस भी दिया

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

52 वीक हाई से 15% से 40% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 4 डेटा सेंटर स्टॉक, शामिल हैं बड़े नाम, रडार में रखें निवेशक

ट्रेडर और इन्वेस्टर के काम की खबर, 2026 में 15 दिन रहेगी NSE–BSE में छुट्टी, यहां देखें पूरी लिस्ट

₹40 से कम के इस स्टॉक ने 5 वर्षों में दिया 14887% रिटर्न, अब कंपनी ने जुटाए ₹42.55 करोड़; निवेशक रखें रडार पर

बाजार सुस्त, फिर भी कमाई का मौका! ब्रोकरेज की लिस्ट में 10 शेयर, 51% तक रिटर्न का अनुमान; टारगेट प्राइस भी दिया

सरकार का ₹44,700 करोड़ का मास्टरप्लान, 3 शिपबिल्डिंग कंपनियां फोकस में, 2271% रिटर्न दे चुका है दिग्गज

साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते में बाजार सतर्क, घरेलू-वैश्विक आंकड़े तय करेंगे चाल, जानें एक्सपर्ट ने क्या दिए संकेत