52 वीक हाई से 15% से 40% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 4 डेटा सेंटर स्टॉक, शामिल हैं बड़े नाम, रडार में रखें निवेशक
भारत का डेटा सेंटर सेक्टर तेजी से ग्रोथ की राह पर है लेकिन इससे जुड़े कई शेयर 52-वीक हाई से 15%–40% तक टूट चुके हैं. इनमें अनंत राज, RailTel, Netweb और Adani Enterprises जैसे शेयर शामिल हैं. करेक्शन के बावजूद इनके फंडामेंटल्स मजबूत हैं. अगर आप इस थीम के शेयरों में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आप इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.
भारत में डिजिटल इकोनॉमी, क्लाउड, AI और डेटा खपत जिस रफ्तार से बढ़ रही है उसमें डेटा सेंटर सेक्टर को भविष्य का बड़ा ग्रोथ इंजन माना जा रहा है. IMARC Group के मुताबिक, 2024 में भारत का डेटा सेंटर मार्केट करीब 5 अरब डॉलर का था, जो 2025–2033 के दौरान 10.4% CAGR से बढ़कर 12.9 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. इसके बावजूद इस सेक्टर से जुड़े कई शेयर अपने 52 वीक हाई से 15% से 40% तक टूट चुके हैं. डेटा सेंटर सेक्टर का लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत है, लेकिन यह भी सच है कि इन कंपनियों के लिए डेटा सेंटर अभी कुल रेवेन्यू का छोटा हिस्सा ही है. शेयरों में आई गिरावट आंशिक रूप से वैल्यूएशन और ब्रॉडर मार्केट करेक्शन का नतीजा बताया जा है. निवेशक इन 4 शेयरों पर नजर रख सकते हैं.
Anant Raj
रियल एस्टेट और IT पार्क्स में मजबूत मौजूदगी रखने वाली अनंत राज ने डेटा सेंटर बिजनेस में भी तेजी दिखाई है. कंपनी का शेयर अपने 52 वीक हाई ₹947 से करीब 40% गिरकर ₹565 के आसपास आ गया है. हालांकि इसके फंडामेंटल्स मजबूत हैं. Q2 FY26 में कंपनी की नेट सेल्स ₹6,308 मिलियन रही, जबकि मुनाफा ₹1,369 मिलियन तक पहुंच गया. कंपनी का लक्ष्य दिसंबर 2026 तक 63 MW डेटा सेंटर कैपेसिटी हासिल करना है. खास बात यह है कि कंपनी अब नेट जीरो डेट पर है.
RailTel Corporation of India
रेलवे मंत्रालय के तहत आने वाली यह नवरत्न PSU कंपनी टेलीकॉम और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा नाम है. इसका शेयर 52-वीक हाई ₹478 से करीब 26% गिरकर ₹356 पर आ गया है. Q2 FY26 में RailTel की रेवेन्यू ₹9,514 मिलियन और मुनाफा ₹761 मिलियन रहा. कंपनी का ऑर्डर बुक ₹8251 करोड़ के करीब है और यह नोएडा, गुरुग्राम व मुंबई में डेटा सेंटर प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. कंपनी को हाल ही में अफ्रीकी देश इथोपिया में डेटा सेंटर बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
Netweb Technologies India
यह कंपनी डेटा सेंटर सर्वर, AI सिस्टम और सुपरकंप्यूटिंग सॉल्यूशंस बनाती है। शेयर अपने 52-वीक हाई ₹4,480 से करीब 29% टूटकर ₹3,189 पर आ गया है. Q2 FY26 में कंपनी की आय 21% और मुनाफा 20% बढ़ा है. मजबूत ऑर्डर बुक और AI/HPC डिमांड इसे लॉन्ग टर्म के लिए दिलचस्प बनाती है.
Adani Enterprises
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी डेटा सेंटर समेत कई नए बिजनेस को इन्क्यूबेट कर रही है। शेयर अपने 52-वीक हाई ₹2,611 से करीब 15% नीचे ₹2,221 पर है. कंपनी की AdaniConneX JV भारत में 1 GW डेटा सेंटर प्लेटफॉर्म विकसित कर रही है, जिसमें Google के साथ AI डेटा सेंटर भी शामिल है.
इसे भी पढ़ें: इस फार्मा कंपनी के MD-CEO हिरासत में, 1 साल में 31% तक टूटे शेयर; सोमवार को फोकस में रहेगा स्टॉक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.