ट्रेडर और इन्वेस्टर के काम की खबर, 2026 में 15 दिन रहेगी NSE–BSE में छुट्टी, यहां देखें पूरी लिस्ट

2026 में NSE और BSE पर कुल 15 दिन ट्रेडिंग बंद रहेंगे यानी छुट्टियां रहेंगी. सबसे ज्यादा छुट्टियां मार्च में होंगी, जबकि अप्रैल और मई में दो-दो हॉलिडे पड़ेंगे. कई बड़े त्योहार वीकेंड पर हैं जिससे खुद-ब-खुद छुट्टियां रहेंगी. निवेशकों को ट्रेडिंग और सेटलमेंट प्लानिंग के लिए यह कैलेंडर पहले से जानना जरूरी है. आइये पूरी लिस्ट देखते हैं.

स्टॉक मार्केट हॉलिडे Image Credit: Getty Images, canva

नए साल 2026 में शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग की प्लानिंग करने वालों के लिए अहम खबर है. National Stock Exchange (NSE) और Bombay Stock Exchange (BSE) ने 2026 का आधिकारिक हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक साल 2026 में भारतीय शेयर बाजार कुल 15 ट्रेडिंग दिनों में बंद रहेगा यानी इन दिन छुट्टी रहेगी. इसके अलावा कुछ छुट्टियां वीकेंड पर पड़ रही हैं, जिनमें वैसे भी बाजार बंद रहता है.

किस महीने में पड़ेगी सबसे अधिक छुट्टियां

नए साल में शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग की प्लानिंग करने वालों के लिए अहम खबर है. National Stock Exchange (NSE) और Bombay Stock Exchange (BSE) ने 2026 का आधिकारिक हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक साल 2026 में भारतीय शेयर बाजार कुल 15 ट्रेडिंग दिनों में बंद रहेगा यानी इन दिन छुट्टी रहेगी. इसके अलावा कुछ छुट्टियां वीकेंड पर पड़ रही हैं, जिनमें वैसे भी बाजार बंद रहता है.

छुट्टियों की पूरी लिस्ट

क्रम संख्यातारीखदिनअवसर
126 जनवरी 2026सोमवारगणतंत्र दिवस
23 मार्च 2026मंगलवारहोली
326 मार्च 2026गुरुवारश्रीराम नवमी
431 मार्च 2026मंगलवारमहावीर जयंती
53 अप्रैल 2026शुक्रवारगुड फ्राइडे
614 अप्रैल 2026मंगलवारडॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती
71 मई 2026शुक्रवारमहाराष्ट्र दिवस
828 मई 2026गुरुवारबकरीद
926 जून 2026शुक्रवारमुहर्रम
1014 सितंबर 2026सोमवारगणेश चतुर्थी
112 अक्टूबर 2026शुक्रवारमहात्मा गांधी जयंती
1220 अक्टूबर 2026मंगलवारदशहरा
1310 नवंबर 2026मंगलवारदिवाली / बलिप्रतिपदा
1426 नवंबर 2026गुरुवारगुरु नानक जयंती
1525 दिसंबर 2026शुक्रवारक्रिसमस
सोर्स: NSE

शनिवार/रविवार पड़ने वाले हॉलिडे

क्रम संख्यातारीखदिनविवरण
115 फरवरी 2026रविवारमहाशिवरात्रि
221 मार्च 2026शनिवारईद-उल-फित्र (रमजान ईद)
315 अगस्त 2026शनिवारस्वतंत्रता दिवस
48 नवंबर 2026रविवारदीपावली लक्ष्मी पूजन*
सोर्स: NSE

निवेशकों के लिए क्यों जरूरी है यह लिस्ट?

शेयर बाजार की छुट्टियों की जानकारी निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए बेहद जरूरी होती है, ताकि वे अपने ट्रेडिंग प्लान, सेटलमेंट और पोर्टफोलियो एडजस्टमेंट पहले से कर सकें. खासतौर पर डेरिवेटिव्स और शॉर्ट टर्म ट्रेड करने वालों के लिए यह कैलेंडर काफी अहम रहता है.

बाजार के हाल की बात करें तो 26 दिसंबर को सेंसेक्स 367 अंक गिरकर 85,041 और निफ्टी 100 अंक फिसलकर 26,042 पर बंद हुआ.

इसे भी पढ़ें: ‘आग का दरिया’ होगा अगला साल, फिर भी 32000 तक जाएगा निफ्टी, रास्ते में झटके तय- सुशील केडिया का आउटलुक

Latest Stories

52 वीक हाई से 15% से 40% तक नीचे ट्रेड कर रहे ये 4 डेटा सेंटर स्टॉक, शामिल हैं बड़े नाम, रडार में रखें निवेशक

इस फार्मा कंपनी के MD-CEO हिरासत में, 1 साल में 31% तक टूटे शेयर; सोमवार को फोकस में रहेगा स्टॉक

₹40 से कम के इस स्टॉक ने 5 वर्षों में दिया 14887% रिटर्न, अब कंपनी ने जुटाए ₹42.55 करोड़; निवेशक रखें रडार पर

बाजार सुस्त, फिर भी कमाई का मौका! ब्रोकरेज की लिस्ट में 10 शेयर, 51% तक रिटर्न का अनुमान; टारगेट प्राइस भी दिया

सरकार का ₹44,700 करोड़ का मास्टरप्लान, 3 शिपबिल्डिंग कंपनियां फोकस में, 2271% रिटर्न दे चुका है दिग्गज

साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते में बाजार सतर्क, घरेलू-वैश्विक आंकड़े तय करेंगे चाल, जानें एक्सपर्ट ने क्या दिए संकेत