क्या होगा Suzlon Energy का फ्यूचर, जान लें ट्रिगर और पूरी कुंडली; Buy Sell या Hold क्या करें?
बुधवार, 13 अगस्त को Suzlon Energy का शेयर करीब 4.5 फीसदी गिरकर इंट्राडे लो 60.32 रुपये तक आ गया. ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal Financial Services ने इस शेयर के लिए BUY रेटिंग दी है साथ ही इसके लिए 80 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस बताया है. आइए इसकी पूरी कंडली जानते हैं.
Suzlon Energy Share Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Suzlon Energy के जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजों ने निवेशकों को निराश किया है. बुधवार, 13 अगस्त को कंपनी का शेयर 4.5 फीसदी टूटकर इंट्राडे लो 60.32 रुपये तक फिसल गया. मुनाफे में मामूली बढ़त के बावजूद बाजार की उम्मीदों पर नतीजे खरे नहीं उतरे, जिसके चलते निवेशकों ने मुनाफावसूली की. इस दौरान इसमें 185 मिलियन से ज्यादा शेयरों की खरीद-बिक्री हुई. शेयर अपने एक साल के हाई से करीब 30 फीसदी नीचे है. अब निवेशको के मन में यह सवाल है कि अब शेयरों का क्या होगा? अगर आपके मन में भी ऐसा सवाल है तो आइए आपको इस शेयर के लिए ट्रिगर, वैल्यूएशन और फंडामेंटल बताते हैं.
तिमाही नतीजे (YoY)
- रेवेन्यू: 54.6 फीसदी बढ़कर 3,117.33 करोड़ रुपये (पिछले साल 2,015.98 करोड़ रुपये)
- नेट प्रॉफिट: 7 फीसदी की बढ़त के साथ 324.32 करोड़ रुपये (पिछले साल 302.29 करोड़ रुपये)
- EBITDA: 64.1 फीसदी उछलकर 603 करोड़ रुपये (पिछले साल 367 करोड़ रुपये)
- EBITDA मार्जिन: 19.3 फीसदी (पिछले साल 18.2 फीसदी)
ट्रिगर
- कंपनी का मुनाफा बढ़ा जरूर है, लेकिन यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से 550 करोड़ रुपये के इवेंटरी गेन की वजह से रही. ऑपरेशनल लेवल पर बाजार को ज्यादा मजबूती नजर नहीं आई.
- Q1 में 444 मेगावाट विंड पावर उपकरण की डिलीवरी की
- तिमाही में 1,000 मेगावॉट के नए ऑर्डर हासिल
- ऑर्डरबुक 5,700 मेगावॉट पावर क्षमता के लिए
- भारत का लक्ष्य FY32 तक 122 गीगावॉट विंड पावर क्षमता, मौजूदा क्षमता 52 गीगावॉट
- कंपनी के पास 1,620 करोड़ रुपये का कैश बैलेंस
कंपनी के फंडामेंटल्स
Suzlon Energy 17 देशों में विंड एनर्जी सेवाएं देती है और भारत में इस सेक्टर की नंबर-1 कंपनी मानी जाती है. कंपनी के पास 8,100 कर्मचारी हैं और इसके ग्राहक सूची में Reliance, Tata, Adani, GAIL और ITC जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- 50% तक सस्ते मिल रहे ये 4 शेयर, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका! कंपनी पर जीरो कर्ज
वैल्यूएशन
बाजार अनुमानों के मुताबिक, Suzlon की EPS 2 से 2.50 रुपये के बीच रह सकती है. मौजूदा समय में शेयर करीब 25 के P/E पर ट्रेड कर रहा है, जो निवेशकों के लिए एक प्रीमियम वैल्यूएशन माना जा सकता है.
कितना है टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal Financial Services ने इस शेयर के लिए BUY रेटिंग दी है साथ ही इसके लिए 80 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस बताया है.
इसे भी पढ़ें- विदेशी निवेशकों ने खरीद लिए 5 लाख शेयर, कंपनी कर्ज से टेंशन फ्री, Apple-Samsung-Jio हैं पार्टनर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.