सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,000 से पहुंचा नीचे, Airtel-SBI गिरे, RVNL में 3% की तेजी

15 मई को बढ़त के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार में आज कमजोर शुरुआत देखने को मिली. सेंसेंक्‍स जहां 300 अंक लुढ़क गया, वहीं निफ्टी भी गिरावट के साथ खुला. आईटी शेयर समेत कुछ और स्‍टॉक्‍स में गिरावट के चलते बाजार दबाव में है. बाकी शेयरों का क्‍या है हाल, आइए जानते हैं.

शेयर बाजार में गिरावट Image Credit: money9live

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को शानदार तेजी के बाद 16 मई यानी शुक्रवार को निवेशकों ने इसमें सतर्कता से कदम रखा. निफ्टी 50 इंडेक्स 25,064.65 पर खुला, जो अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 1,582.9 अंक पीछे है. वहीं, सेंसेक्स भी पिछले बंद से 300 प्‍वाइंट्स नीचे 82,392.63 पर खुला. भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और आईटी शेयरों में गिरावट ने बाजार पर दबाव डाला, जबकि रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली. जानकारों को उम्‍मीद है कि अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ता और कम होते भू-राजनीतिक तनाव बाजार को सहारा दे सकते हैं.

किन शेयरों में तेजी और कौन-से लुढ़के?

बाजार में आज भारती एयरटेल, SBI, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, इन्फोसिस और HCL टेक के शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट देखी गई. ये शेयर करीब 2.7% तक टूट गए. दूसरी ओर, NTPC, अदानी पोर्ट्स, आइशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व जैसे शेयरों ने बढ़त के साथ शुरुआत की.

RVNL में 3% की तेजी

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में शुक्रवार को BSE पर 3% की उछाल आई और यह 387.5 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. इस स्‍टॉक में यह तेजी सेंट्रल रेलवे से 159.79 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा के बाद देखी गई.

अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता से उम्मीद

विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका के साथ चल रही व्यापार वार्ता भारतीय बाजार को सकारात्मक दिशा दे सकती है. हाल के भू-राजनीतिक तनावों में कमी ने भी निवेशकों का उत्साह बढ़ाया है. गुरुवार को निफ्टी 50 और सेंसेक्स में 3.5% से अधिक की तेजी देखी गई थी, जो चार साल में सबसे बड़ी सिंगल डे बढ़ोतरी थी.