2 दिन की तेजी थमी, सेंसेक्स 115 अंक टूटा, ऑटो इंडेक्स संभला, HAL शेयर ने भरी उड़ान

पिछले 2 दिन की तेजी पर आज, 20 अगस्त को विराम लग गया. बुधवार सुबह के कारोबार में निफ्टी एनर्जी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. बाजार के इंडेक्स पर नजर डालें तो निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट में रहा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.07 फीसदी चढ़ गया.

बाजार में गिरावट Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: लगातार 2 दिन के तेजी के बाद आज बाजार की तेजी पर विराम लग गया है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 115 अंकों की गिरावट के साथ 81,518 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 33 अंक फिसलकर 24,946 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 7 में तेजी और 23 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो इंडेक्स को छोड़कर सभी में बिकवाली देखने को मिली.

Hindustan Aeronautics में जोरदार तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में Hindustan Aeronautics के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 4,605 रुपये के भाव पर चले गए. इस तेजी के पीछे की वजह है कि कंपनी को सरकार से अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी ने HAL से 97 LCA Mark 1A Fighter Jets की खरीद को मंजूरी दी है. इस डील की कुल वैल्यू 62,000 करोड़ रुपये है.

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

बुधवार सुबह के कारोबार में निफ्टी एनर्जी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

ब्रॉडर मार्केट का हाल

बाजार के इंडेक्स पर नजर डालें तो निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट में रहा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.07 फीसदी चढ़ गया.



सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद भाव (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
BHARTIARTL1,937.001,952.001,926.601,909.701,943.301.76%
ETERNAL322.40325.60320.35321.45325.451.24%
NTPC337.80339.50336.50335.05339.101.21%
INFY1,440.701,452.001,440.701,440.001,450.100.70%
HDFCLIFE793.05801.85792.60793.75798.500.60%
सोर्स-NSE, समय- 9:24 AM

इसे भी पढ़ें- इस शेयर में रिकवरी शुरु, 5 साल में 2000% रिटर्न; क्या स्टॉक बनेगा लंबी रेस का घोड़ा? भारी छूट पर कर रहा ट्रेड

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद भाव (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
BAJFINANCE900.55902.00887.90902.30889.20-1.45%
SHRIRAMFIN623.35624.95617.30626.35617.55-1.40%
JIOFIN330.85331.00327.10331.30327.40-1.18%
HCLTECH1,468.001,477.001,460.101,476.101,460.30-1.07%
TATAMOTORS700.25700.80693.00700.25694.60-0.81%
सोर्स-NSE, समय- 9:24 AM

एशियाई बाजारों में बिकवाली ( 9:11 बजे तक )

कैसा रहा था कल का बाजार?

मंगलवार, 19 अगस्त को शेयर बाजार में मजबूती दिखी थी. सेंसेक्स 370 अंकों की बढ़त के साथ 81,644 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 103 अंक चढ़कर 24,980 पर पहुंच गया था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 हरे निशान में बंद हुए और 11 में गिरावट दर्ज की गई. ऑटो, आईटी और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, जबकि एनर्जी और फार्मा सेक्टर के शेयर दबाव में रहे थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.