सस्ता वैल्यूएशन और 20% अपर सर्किट; शेयर है या खजाना! 7 दिन में पैसा हुआ डेढ़ गुना

इस शेयर ने निवेशकों को महज कुछ ही दिन में जमकर रिटर्न दिया है. बीते एक हफ्ते में पैसे ने निवेशकों के पैसे को डेढ़ गुना बना दिया है. इतनी तेज रैली के बाद भी यह शेयर अभी P/E 17.2x पर ट्रेड कर रहा है. Izmo Ltd. का शेयर पिछले 52 हफ्तों के निचले स्तर से अब तक 155 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.

शेयर में लगा सर्किट Image Credit: Canva

Izmo Share Price: शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट में बंद हुआ. निफ्टी 0.85 फीसदी टूटकर 24,900 के नीचे फिसल गया और मिडकैप–स्मॉलकैप शेयर भी कमजोर रहे. लेकिन इस कमजोरी के बीच एक स्मॉल-कैप शेयर ने अलग ही चमक दिखाई. यह शेयर Izmo Ltd. का है, जो 20 फीसदी उछलकर अपर सर्किट में आ गया. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 152 फीसदी उछल चुका है. बीते एक हफ्ते में शेयर 52 फीसदी की ताबड़तोड़ रैली कर चुका है. कारोबार के दौरान इसमें भारी संख्या में वॉल्यूम देखने को मिली थी. शेयर अभी P/E 17.2x पर ट्रेड कर रहा है. यानी शेयर सस्ता वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है.

क्यों लगा 20 फीसदी अपर सर्किट?

Izmo की विशेष यूनिट izmomicro ने ऐलान किया कि उसने सिलिकॉन फोटोनिक्स पैकेजिंग में एक बड़ा ब्रेकथ्रू हासिल कर लिया है. यह तकनीक भारत में पहली बार किसी कंपनी ने विकसित की है. izmomicro का नया हाई-डेंसिटी पैकेजिंग प्लेटफॉर्म 32-चैनल फाइबर इनपुट-आउटपुट को सपोर्ट करता है. इसमें इंसर्शन लॉस 2 dB से भी कम है, जो इंडस्ट्री में बेहद अहम माना जाता है. इस मॉड्यूल में 32 DC I/Os, 4 RF I/Os और 70 GHz तक हाई-स्पीड RF परफॉर्मेंस भी है. इस उपलब्धि से Izmo अब उन चुनिंदा ग्लोबल कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गया है जो इतनी उन्नत तकनीक बना पा रही हैं.

इसका महत्व क्या है?

भविष्य में AI, क्लाउड कंप्यूटिंग और टेलीकॉम नेटवर्क्स में डेटा की स्पीड और एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए सिलिकॉन फोटोनिक्स तकनीक बेहद जरूरी है. कॉपर वायर की क्षमता अब लगभग सीमा पर पहुंच चुकी है, वहीं सिलिकॉन फोटोनिक्स अगली पीढ़ी की टेक्नोलॉजी मानी जा रही है. यह तकनीक खासकर डेटा सेंटर्स, AI क्लस्टर्स और 5G/6G नेटवर्क्स के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है.

Izmo Ltd. कौन है?

Izmo Ltd. बेंगलुरु की एक कंपनी है जो ऑटोमोबाइल ई-रिटेलिंग सॉल्यूशंस देती है. इसके क्लाइंट्स नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और एशिया में फैले हैं. कंपनी के पास दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल इमेज और एनीमेशन कलेक्शन लाइब्रेरी है, जिसका इस्तेमाल यह वर्चुअल ब्रॉशर और डिजिटल मार्केटिंग टूल्स बनाने में करती है. इसके ग्राहकों में कई बड़ी ऑटो कंपनियां और रिटेल ग्रुप्स शामिल हैं.

बाजार का नजरिया

ग्लोबल सिलिकॉन फोटोनिक्स मार्केट 2025 में 2.65 बिलियन डॉलर का है और 2030 तक इसके 9 बिलियन डॉलर से ज्यादा होने का अनुमान है. यानी 25 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ.

Izmo ने इस उपलब्धि से भारत को इस रेस में शामिल कर दिया है और आने वाले समय में इसका फायदा कंपनी को मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें-एक हफ्ते में दनादन रैली, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर; 71% छूट पर मिल रहा स्टॉक! भाव ₹15 से कम

शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़े-रेलवे मालगाड़ियों से जुड़ी कंपनी के शेयरों में लगी आग, मिला ₹103 का ऑर्डर, डिविडेंड हिस्ट्री शानदार

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ऑर्डर्स की बरसात! इस रेलवे कंपनी को मिल रहा खूब काम, 8 में से 7 ब्रोकरेज ने भी कहा ‘खरीदें’; आपने लगाया दांव?

पूरी फिल्मी है सेबी के शिकंजे में आए अवधूत साठे की कहानी, फीस से सालाना 200 करोड़ की कमाई!

इस छुटकू स्टॉक को रेलवे से मिले 1.73 करोड़ के 3 नए प्रोजेक्ट्स, 5 साल में दे चुका है 6900% रिटर्न; देखें डिटेल्स

1 महीने में 37% की तेजी, ₹383 करोड़ मार्केट कैप वाली इस कंपनी को अब मिला ₹100 करोड़ का ऑर्डर; जानें डिटेल्स

Closing Bell: निफ्टी 24950 के ऊपर और सेंसेक्स 329 अंकों की बढ़त के साथ बंद, IT शेयर चमके; इन स्टॉक्स में रही गिरावट

चीन से दूरी बना भारत आ रही अमेरिकी कंपनियां, $700 मिलियन कमाई का मौका; Jefferies ने कहा- खरीदो ये शेयर, बेचो इन्हें