बाजार गिरा, आईटी शेयरों में भयंकर बिकवाली, सेंसेक्स 83000 के नीचे, गिरते बाजार में HUDCO सिकंदर

BSE में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज टॉप लूजर रहे, जबकि पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे अधिक बढ़त वाले शेयर रहे. इसी तरह NSE में भी टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शीर्ष नुकसान में शामिल रहे. वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और एचडीएफसी लाइफ सबसे ज्यादा बढ़त देने वाले शेयर रहे. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 0.25 फीसदी नीचे और निफ्टी मिडकैप 0.19 फीसदी गिरा.

बाजार में गिरावट. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: आज, 22 सितंबर को बाजार गिरकर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 343 अंकों की गिरावट के साथ 82,289 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 80 अंक गिरकर 25,249 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 में तेजी और 16 में गिरावट देखने को मिली. आज आईटी शेयरों में भयंकर बिकवाली देखने को मिली.

HUDCO में तेजी

आज HUDCO के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर डेढ़ फीसदी चढ़कर 232 रुपये पर चला गया. दरअसल, इसने NBCC (India) के साथ MoU साइन किया है. इस खबर का असर इसके शेयरों पर देखने को मिला है. वो भी तब जब बाजार में बिकवाली है.

बुरी तरह टूटे आईटी शेयर

आज, शुरुआती कारोबार में भी आईटी शेयर भयंकर टूट गए. इसकी वजह है कि ट्रंप प्रशासन ने एच-1बी वीजा (H-1B Visa) शुल्क में बड़ी बढ़ोतरी कर दी है, जिसका आईटी शेयरों पर नकारात्मक असर पड़ा है. आइए जानते हैं कि किन आईटी शेयरों में कितनी बिकवाली रही.

सोर्स-NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
ADANIENT2,535.002,579.002,522.102,524.002,566.601.69%
HDFCLIFE786.80796.15785.00782.20790.451.05%
HEROMOTOCO5,409.005,465.005,400.005,408.005,462.001.00%
ADANIPORTS1,433.001,445.001,425.001,427.801,439.000.78%
SBILIFE1,855.001,869.801,854.001,841.701,855.700.76%
सोर्स-NSE, समय- 9:32 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर (SYMBOL)खुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
TECHM1,499.001,505.001,453.301,553.801,484.30-4.47%
TCS3,095.003,103.203,065.003,169.203,089.00-2.53%
INFY1,482.701,502.801,482.001,540.201,501.50-2.51%
HCLTECH1,423.001,434.401,415.001,467.401,432.70-2.36%
WIPRO248.55250.50247.21255.88250.25-2.20%
सोर्स-NSE, समय- 9:32 AM

एशियाई बाजारों का लेटेस्ट अपडेट ( 9:10 AM तक )

इसे भी पढ़ें- टेक्निकल चार्ट ने खोला राज, इन 4 स्टॉक्स में टूट सकती है तेजी की रफ्तार, रहें अलर्ट

कैसा रहा था शुक्रवार का सत्र?

शुक्रवार, 19 सितंबर को बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 388 अंक टूटकर 82,626 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 97 अंक फिसलकर 25,327 के स्तर पर आ गया. कारोबार में सरकारी बैंक, फार्मा और रियल्टी शेयरों में मजबूती दिखी, लेकिन ऑटो, FMCG, मीडिया और आईटी शेयरों पर दबाव रहा था.

इसे भी पढ़ें- रिकॉर्डतोड़ डिविडेंड! प्रॉफिट से ज्यादा कैश बांट रही ये 4 कंपनियां, निवेशकों के लिए बड़ा मौका या खतरा?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

नवरात्रि के पहले ही दिन निवेशकों पर हुई धनवर्षा, TechD Cybersecurity के शेयर 90% प्रीमियम पर लिस्‍ट, लगा अपर सर्किट

एसेट मैनेजमेंट कंपनियों का जलवा, निवेशकों को मिल रहा चौतरफा मुनाफा, 5 साल में दिया 827% तक का रिटर्न

5 साल में 1 लाख बने 19 लाख! ऑटो सेक्टर के इस छुपे रुस्‍तम स्‍टॉक ने किया कमाल, 1800% से ज्‍यादा का दिया ताबड़तोड़ रिटर्न

टेक्निकल चार्ट ने खोला राज, इन 4 स्टॉक्स में टूट सकती है तेजी की रफ्तार, रहें अलर्ट

इस डिफेंस कंपनी ने थाइलैंड से मिलाया हाथ, भारत में 100% नॉन चाइनीज ड्रोन बनाने का प्‍लान, शेयर पर रखें नजर

रिकॉर्डतोड़ डिविडेंड! प्रॉफिट से ज्यादा कैश बांट रही ये 4 कंपनियां, निवेशकों के लिए बड़ा मौका या खतरा?