टेक्निकल चार्ट ने खोला राज, इन 4 स्टॉक्स में टूट सकती है तेजी की रफ्तार, रहें अलर्ट

Cohance Lifesciences, Saregama, Whirlpool और Britannia ये चारों स्टॉक्स फिलहाल Bearish MACD सिग्नल दिखा रहे हैं. शॉर्ट-टर्म निवेशकों और ट्रेडर्स को इन पर पैनी नजर रखनी चाहिए. टेक्निकल चार्ट संकेत दे रहे हैं कि आने वाले दिनों में इनमें दबाव बना रह सकता है और सावधानी से पोजिशन मैनेज करना जरूरी है.

गिरावट का क्रॉसओवर. Image Credit: Canva

शेयर बाजार में टेक्निकल इंडिकेटर्स निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए अहम संकेत देते हैं. अक्सर निवेशक इन इंडिकेटर का यूज करके ट्रेडिंग करते हैं. इन दिनों Nifty 500 इंडेक्स के कुछ बड़े स्टॉक्स में Bearish MACD (Moving Average Convergence Divergence) Crossover देखने को मिल रहा है. यह पैटर्न अक्सर कीमतों में कमजोरी या डाउनसाइड मूवमेंट की तरफ इशारा करता है. ऐसे में शॉर्ट-टर्म निवेशकों और ट्रेडर्स को इन स्टॉक्स को रडार पर रखना चाहिए.

MACD का मतलब

MACD एक पॉपुलर टेक्निकल इंडिकेटर है जो किसी स्टॉक के ट्रेंड और मोमेंटम को मापता है. जब MACD लाइन सिग्नल लाइन से ऊपर जाती है तो इसे बुलिश सिग्नल माना जाता है. वहीं, जब MACD लाइन सिग्नल लाइन के नीचे जाती है, तो इसे Bearish सिग्नल माना जाता है, यानी बिकवाली की संभावना.

Cohance Lifesciences Ltd

Cohance Lifesciences, जिसका मार्केट कैप करीब 34,793 करोड़ रुपये है, शुक्रवार को 909.45 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले सेशन से 0.51 फीसदी नीचे था. स्टॉक में Bearish MACD Crossover बन चुका है. यह टेक्निकल पैटर्न शॉर्ट-टर्म में गिरावट का इशारा देता है और ट्रेडर्स इसे एक सेलिंग अपॉर्चुनिटी मान सकते हैं.

सोर्स-TradingView

Saregama India Ltd

Saregama का मार्केट कैप 9,524 करोड़ रुपये है और यह शुक्रवार को 493.95 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि इसमें 0.21 फीसदी की मामूली बढ़त दिखी, लेकिन MACD चार्ट पर Bearish Crossover सामने आया है. यह संकेत देता है कि स्टॉक की तेजी कमजोर हो रही है और आने वाले दिनों में दबाव दिख सकता है.

सोर्स-TradingView

Whirlpool of India Ltd

Whirlpool of India, जिसका मार्केट कैप 17,026 करोड़ रुपये है, शुक्रवार को 1,342 रुपये पर बंद हुआ, 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ. बावजूद इसके, MACD चार्ट पर Bearish Crossover बन रहा है. यह संकेत है कि स्टॉक की अपट्रेंड टिकाऊ नहीं हो सकता और इसमें गिरावट आ सकती है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- रिकॉर्डतोड़ डिविडेंड! प्रॉफिट से ज्यादा कैश बांट रही ये 4 कंपनियां, निवेशकों के लिए बड़ा मौका या खतरा?

Britannia Industries Ltd

ब्रिटानिया का मार्केट कैप 1,46,159 करोड़ रुपये है और यह शुक्रवार को 6,068 रुपये पर बंद हुआ, जो 0.51 फीसदी नीचे था. इसमें भी Bearish MACD Crossover बन रहा है, जो यह बताता है कि स्टॉक पर सेलिंग प्रेशर बना रह सकता है और शॉर्ट-टर्म में कमजोरी दिख सकती है.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

बाजार गिरा, आईटी शेयरों में भयंकर बिकवाली, सेंसेक्स 83000 के नीचे, गिरते बाजार में HUDCO सिकंदर

एसेट मैनेजमेंट कंपनियों का जलवा, निवेशकों को मिल रहा चौतरफा मुनाफा, 5 साल में दिया 827% तक का रिटर्न

5 साल में 1 लाख बने 19 लाख! ऑटो सेक्टर के इस छुपे रुस्‍तम स्‍टॉक ने किया कमाल, 1800% से ज्‍यादा का दिया ताबड़तोड़ रिटर्न

इस डिफेंस कंपनी ने थाइलैंड से मिलाया हाथ, भारत में 100% नॉन चाइनीज ड्रोन बनाने का प्‍लान, शेयर पर रखें नजर

रिकॉर्डतोड़ डिविडेंड! प्रॉफिट से ज्यादा कैश बांट रही ये 4 कंपनियां, निवेशकों के लिए बड़ा मौका या खतरा?

23 सितंबर से बंद हो जाएगी इस कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग, क्या यह आपके पोर्टफोलियो में तो नहीं?