एसेट मैनेजमेंट कंपनियों का जलवा, निवेशकों को मिल रहा चौतरफा मुनाफा, 5 साल में दिया 827% तक का रिटर्न
नुवामा वेल्थ, आनंद राठी वेल्थ, HDFC AMC, UTI AMC और मोतीलाल ओसवाल जैसी कंपनियां भारत के वेल्थ मैनेजमेंट सेक्टर की चमकती सितारे हैं. इनके शेयरों ने पिछले कुछ सालों में 166 फीसदी से लेकर 1,000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. यह दिखाता है कि ये कंपनियां न केवल अपने ग्राहकों के लिए, बल्कि अपने निवेशकों के लिए भी पैसे बना रहा हैं.
Asset Management Companies: अपने ग्राहको को चौतरफा मौज कराना कोई भारत की वेल्थ मैनेजमेंट कंपनियों से सीखें. भारत में शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड और अन्य निवेश ऑप्शन की बढ़ती मांग ने वेल्थ मैनेजमेंट को सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर बना दिया है. वेल्थ मैनेजमेंट कंपनियां न केवल अपने ग्राहकों के लिए पैसा संभाल रही हैं, बल्कि अपने शेयरधारकों के लिए भी शानदार रिटर्न दे रही हैं. ऐसे में आइए पांच ऐसी लिस्टेड वेल्थ और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिन्होंने हाल के वर्षों में निवेशकों के लिए जबरदस्त रिटर्न दिया है.
नुवामा वेल्थ (Nuvama Wealth)
नुवामा वेल्थ ने अपने बिजनेस को पूरी तरह बदल दिया जब PAG ने इसमें बड़ी हिस्सेदारी खरीदी. यह कंपनी अब वेल्थ एडवाइजरी और ब्रोकिंग में तेजी से बढ़ रही है. इसका मतलब है कि यह लोगों को उनके पैसे को सही जगह निवेश करने की सलाह देती है और शेयर बाजार में ट्रेडिंग की सुविधा देती है. पिछले 5 सालों में नुवामा वेल्थ का शेयर 163 फीसदी बढ़ा है. इसका कारण है कि कंपनी के पास अब ज्यादा पैसा (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) और मुनाफा है.
आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth)
आनंद राठी वेल्थ इस सेक्टर की सबसे चमकदार कंपनी है. साल 2021 में शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद से इसने अपने ग्राहकों के पैसे को तेजी से बढ़ाया है. यह कंपनी खासकर अमीर लोगों (हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स) के लिए काम करती है. इसका मतलब है कि यह उन लोगों के लिए निवेश की सलाह देती है जिनके पास बहुत सारा पैसा है. सिर्फ तीन साल में इस कंपनी के शेयर ने लगभग 827 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी अगर किसी ने इसमें 1 लाख रुपये लगाए थे, तो वह अब 10 लाख रुपये हो गए!
HDFC AMC
HDFC AMC भारत की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है. HDFC AMC को SIP और आम लोगों की बढ़ती भागीदारी से बहुत फायदा हुआ है. SIP का मतलब है कि लोग हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करते हैं. पिछले पांच सालों में इस कंपनी के शेयर 165 फीसदी बढ़े हैं.
UTI AMC
UTI AMC के म्यूचुअल फंड की परफॉर्मेंस बेहतर हुई है और लोग इस पर ज्यादा भरोसा करने लगे हैं. इसका मतलब है कि इसके फंड में लोग ज्यादा पैसा लगा रहे हैं. हाल के वर्षों में UTI AMC के शेयर 169 फीसदी बढ़े हैं.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services)
मोतीलाल ओसवाल शेयर बाजार में ट्रेडिंग म्यूचुअल फंड और वेल्थ एडवाइजरी में काम करती है. भारत में शेयर बाजार की तेजी का इस कंपनी ने बहुत फायदा उठाया है. पिछले पांच सालों में इसके शेयर 485 फीसदी बढ़े हैं. यानी अगर किसी ने इसमें 1 लाख रुपये लगाए थे, तो वह अब लगभग 5.85 लाख रुपये हो गए.
क्यों है यह सेक्टर खास?
भारत में लोग अब पहले से ज्यादा शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं. इससे वेल्थ मैनेजमेंट कंपनियों को बहुत फायदा हो रहा है. ये कंपनियां लोगों को सही निवेश की सलाह देती हैं, जिससे उनका पैसा बढ़ता है। साथ ही, ये कंपनियां अपने शेयरधारकों को भी शानदार रिटर्न दे रही हैं. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो इन कंपनियों पर नजर रख सकते हैं.
डेटा सोर्स: BSE, ET
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.