रिकॉर्डतोड़ डिविडेंड! प्रॉफिट से ज्यादा कैश बांट रही ये 4 कंपनियां, निवेशकों के लिए बड़ा मौका या खतरा?

Vedanta, Hindustan Zinc और HCL जैसे स्टॉक्स में हाई डिविडेंड पेआउट शॉर्ट टर्म इंवेस्टर्स के लिए पॉजिटिव है, लेकिन यह ग्रोथ इंवेस्टमेंट्स की कमी भी दिखाता है. वहीं Dabur जैसे डिफेंसिव स्टॉक्स में बैलेंस्ड अप्रोच देखने को मिलती है.

डिविडेंड स्टॉक्स Image Credit: Canva

High Dividend Payout Stocks: डिविडेंड पेआउट रेशियो किसी कंपनी की सेहत और शेयरहोल्डर्स के प्रति उसके रुख को दिखाता है. अगर रेशियो बहुत ज्यादा हो (80 फीसदी से ऊपर), तो इसका मतलब है कि कंपनी अपने मुनाफे का बड़ा हिस्सा डिविडेंड में बांट रही है. यह शॉर्ट टर्म में इंवेस्टर्स के लिए अच्छा संकेत है, लेकिन लंबे समय में ग्रोथ कैपिटल पर सवाल खड़े कर सकता है. आइए देखते हैं कौन से स्टॉक्स इस लिस्ट में हैं.

Hindustan Zinc Limited

Vedanta Limited

HCL Technologies Limited

इसे भी पढ़ें- USA-INDIA ट्रेड डील पर रखें नजर, ये सस्ता स्टॉक कराएगा कमाई! भाव ₹30 से कम; कर्ज घटा रही कंपनी

Dabur India Limited

इसे भी पढ़ें- इन 3 स्टॉक्स में बना प्रॉफिट का क्रॉसओवर! टेक्निकल चार्ट कर रहा इशारा, रखें शेयरों पर नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.