3 साल में 408 फीसदी का रिटर्न, अब 10 गुना सस्ता होने जा रहा शेयर, हाल में दिया था बोनस
इस कंपनी ने हाल में ही अपने निवेशकों को बोनस दिया है. अब इस कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल 2025 को तय किया है. यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वही इस स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठा सकेंगे.

Ranjeet Mechatronics Share Price: आज, आपको एक ऐसे पेनी शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो स्टॉक स्प्लिट करने वाला है. जिसके बाद इसका भाव 10 गुना तक सस्ता हो जाएगा. यह कंपनी Ranjeet Mechatronics Ltd सिविल कंस्ट्रक्शन के काम में लगी है. इस कंपनी के शेयर की कीमत 11 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद 25.46 रुपये था. इसका मार्केट कैप करीब 50.92 करोड़ रुपये है.
स्प्लिट के बारे में
कंपनी ने बताया कि अपने शेयरों को 10:1 के अनुपात में बांटने जा रही है. इसका मतलब है कि कंपनी का एक शेयर अब 10 शेयरों में बंट जाएगा. इसके साथ ही शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगी. कंपनी ने इस फैसले की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के ज़रिए दी है. इसके अलावा कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 अप्रैल 2025 को तय किया है. यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वही इस स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठा सकेंगे.

हाल ही में दिया था बोनस
अभी कुछ दिन पहले, 2 अप्रैल 2025 को Ranjeet Mechatronics Ltd ने अपने निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर भी दिए थे. यानी कंपनी लगातार अपने निवेशकों को रिवॉर्ड कर रही है.
इसे भी पढ़ें- IPO बाजार की सामने आई डरावनी हकीकत! ये 6 दिग्गज स्टॉक बनें विलेन, छह महीने में डुबा दिए पैसे!
शेयर की परफॉर्मेंस
- 3 महीनों में शेयर ने लगभग 49 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 6 महीनों में 67 फीसदी का रिटर्न रहा है.
- हालांकि पिछले एक साल में शेयर में लगभग 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
- लेकिन 3 सालों में इस पेनी स्टॉक ने निवेशकों को 408 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है.

क्या है स्टॉक स्प्लिट?
स्टॉक स्प्लिट का मतलब होता है कि कंपनी अपने एक शेयर को कई छोटे हिस्सों में बांट देती है. इससे शेयर की कीमत घट जाती है, लेकिन कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता. इस प्रक्रिया का मकसद ये होता है कि शेयर प्राइस सस्ता हो जाए. जिससे छोटे निवेशक में भी इसमें अपनी दिलचस्पी ले सके.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

निवेशक अलर्ट! गिरेगा NSDL, ब्रोकरेज ने बताई वजह, जानें कितना टूटेगा शेयर

PSU कंपनी IOCL से मिला 330 करोड़ का ऑर्डर, रॉकेट बना SME स्टॉक, दिया 833% का मल्टीबैगर रिटर्न, आशीष कचोलिया का भी दांव

बाजार में तेजी, आईटी शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 83000 पार, Cochin Shipyard इस खबर के बाद उछला
