बाजार में तेजी, आईटी शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्स 83000 पार, Cochin Shipyard इस खबर के बाद उछला

सेंसेक्स के शेयरों में इंफोसिस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स रहे. वहीं, बजाज फाइनेंस, बाजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक, एनटीपीसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे.

शेयर बाजार Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: आज, गुरुवार को बाजार की शुरुआत शानदार हुई. अमेरिकी फेड द्वारा 25 बेसिस प्वाइंट की दर कटौती का असर सभी एशियाई बाजारों पर देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 319 अंकों की तेजी के साथ 83,035 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 87 अंक चढ़कर 25,418 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में IT और मीडिया शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.

यूएस फेड ने ब्याज दरों में की कटौती

SSL रिसर्च ने FOMC मीटिंग के बारे में जिक्र किया है. कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने सितंबर में प्रमुख बेंचमार्क रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की, जिससे फेडरल फंड रेट घटकर 4.00 फीसदी–4.25 फीसदी पर आ गया. यह कैलेंडर ईयर 2025 (CY25) की पहली दर कटौती है. फेड चेयर जेरोम पॉवेल ने सतर्क रुख बनाए रखा और कहा कि हालांकि महंगाई (इन्फ्लेशन) में कमी आई है, लेकिन गहन दर कटौती चक्र शुरू करने से पहले समिति को आर्थिक गति पर और स्पष्टता की जरूरत है.

Cochin Shipyard में तेजी

आज शुरुआती कारोबार में ही Cochin Shipyard में तेजी देखने को मिली. शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1,940 रुपये के भाव पर चले गए. दरअसल, कंपनी ने ONGC से 200 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. यह ड्राई डॉक और मेजर रिपेयर का काम है, जिसे 12 महीने में पूरा करना होगा.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरखुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
इंफोसिस (INFY)1,550.001,554.301,545.101,522.401,548.301.70%
विप्रो (WIPRO)257.00258.20256.55254.15257.821.44%
टेक महिंद्रा (TECHM)1,556.001,564.001,555.201,547.201,564.001.09%
सन फार्मा (SUNPHARMA)1,635.101,639.001,627.701,620.201,635.900.97%
एचसीएल टेक (HCLTECH)1,492.601,498.701,492.001,481.501,494.900.90%
सोर्स-NSE, समय-9:22 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयरखुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद (PREV. CLOSE)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
बजाज फाइनेंस (BAJFINANCE)1,007.001,009.80994.251,007.50997.70-0.97%
हिंदाल्को (HINDALCO)746.35748.95736.25750.10744.00-0.81%
अपोलो हॉस्पिटल (APOLLOHOSP)7,875.007,886.007,842.507,888.007,846.00-0.53%
अल्ट्राटेक सीमेंट (ULTRACEMCO)12,730.0012,749.0012,652.0012,721.0012,672.00-0.39%
बजाज फिनसर्व (BAJAJFINSV)2,066.002,075.002,048.702,057.002,050.70-0.31%
सोर्स-NSE, समय-9:22 AM

एशियाई बाजारों का हाल ( 9 AM तक )

  • गिफ्ट निफ्टी में 118 अंकों की तेजी देखने को मिली.
  • जापान के निक्केई में 565 अंकों की जोरदार रैली रही.
  • हैंग सेंग में 39 अंकों की मामूली गिरावट रही थी.
  • सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में भी 0.04 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
  • ताइवान के बाजार में करीब 216 अंकों की तेजी देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- क्यों फरारी काट रहा यह सरकारी स्टॉक! क्या किसी बड़ी तेजी की ओर है इशारा? दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न

कैसा रहा था बीता कारोबारी सत्र?

17 सितंबर को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी. सेंसेक्स 313 अंकों की छलांग लगाकर 82,694 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 91 अंकों की तेजी के साथ 25,330 पर टिक गया. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 हरे निशान में बंद हुए, जबकि 10 लाल निशान में रहे. SBI और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में करीब 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और टेक महिंद्रा के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती रही थी. निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों ने तेजी दिखाई, जबकि 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस मल्टीबैगर ने किया कमाल, एक ही दिन में 14% चढ़ा शेयर, 5 साल में ₹25 से 600 पार निकला

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.