इन 3 कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर, ₹10 और ₹50 से कम तक शेयर, 50% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड

ये शेयर अपने एक साल के हाई से 50 फीसदी तक नीचे कामकाज कर रहे हैं. इन शेयरों के लिस्ट में 10 रुपये से कम, 50 रुपये से कम और 2000 रुपये से कम के शेयर शामिल हैं. इन कंपनियों को हाल में ही ऑर्डर्स मिले हैं. इन ऑर्डर के बाद ये शेयर निवेशकों को रडार पर आ गए हैं.

इन शेयरों में मिल रहा भाकी डिस्काउंट Image Credit: Canva

पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग सेक्टर की कई कंपनियों ने हाल ही में बड़े प्रोजेक्ट हासिल किये हैं. नये ऑर्डर आने वाले समय में रेवेन्यू और प्रॉफिट पर भी अच्छा असर डालते हैं. ऐसे माहौल में नीचे दिये गये चार स्टॉक्स हाल की ऑर्डर बुक अपडेट्स की वजह से निवेशकों की नजर में बने हुए हैं. ये शेयर अपने एक साल के हाई से 50 फीसदी तक नीचे कामकाज कर रहे हैं. इन शेयरों के लिस्ट में 10 रुपये से कम, 50 रुपये से कम और 2000 रुपये से कम के शेयर शामिल हैं.

Salasar Techno Engineering

Indo-Tech Transformers

इसे भी पढ़ें- 5 महीनों में 3 गुना से ज्यादा हुआ पैसा, ताबड़तोड़ रैली के बाद शेयरों में गिरावट, ऑर्डर बुक रेवेन्यू का डेढ़ गुना

Patel Engineering

इसे भी पढ़ें- ऑर्डर बुक की सरताज ये 3 कंपनियां! मार्केट कैप से 6 गुना तक कंपनी के पास काम, शेयर भाव ₹200 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

नोट– ऊपर लिखे शेयरों का भाव 28 नवंबर को बाजार खुलने से पहले लिया गया है.