पावर सेक्टर के 3 छुपे रतन! 59% डिस्काउंट पर मिल रहे ये शेयर, अब मचा सकते हैं तहलका; रखें नजर

भारत में भी बड़ी कंपनियों के साथ-साथ कुछ छोटी और कम-चर्चित कंपनियां पावर सेक्टर में तेजी से काम कर रही हैं और निवेशकों का ध्यान खींच रही हैं। आइए ऐसी 5 "अंडर द रडार" पावर ट्रांसमिशन कंपनियों के बारे में जानते हैं.

पावर सेक्टर के 3 हिडेन स्टॉक्स Image Credit: Canva

Power Stocks: दुनियाभर में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) इंफ्रास्ट्रक्चर में अगले 10 सालों में भारी निवेश होने की संभावना है. इसमें सबसे बड़ा हिस्सा नई ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशनों पर खर्च होगा ताकि रिन्यूएबल एनर्जी को सपोर्ट मिल सके. इसके अलावा पुराने ग्रिड को अपग्रेड करने और अलग-अलग देशों की पावर लाइनों को जोड़ने पर भी जोर दिया जाएगा. भारत में बड़ी कंपनियों के अलावा कुछ छोटी और कम-चर्चित कंपनियां भी इस सेक्टर में महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. आइए 3 “अंडर द रडार” पावर ट्रांसमिशन कंपनियों के बारे में जानते हैं.

Bharat Bijlee

शेयरों का हाल

29 अगस्त को 1.48 फीसदी ऊपर कामकाज कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में शेयर 6.25 फीसदी ऊपर चढ़ा है. बीते 3 महीने में 0.3 फीसदी नीचे और 1 साल में 44.85 फीसदी नीचे गिरा है. यह अपने 52 हफ्ते के हाई से 45.26 फीसदी गिर चुका है.

Quality Power & Equipment

शेयरों का हाल

29 अगस्त को 0.61 फीसदी ऊपर कामकाज कर रहा था. हफ़्ते में 0.58 फीसदी नीचे, पिछले 3 महीने में 62.71 फीसदी ऊपर और 1 साल में 84.49 फीसदी ऊपर चढ़ा है. यह अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर से 192.79 फीसदी ऊपर है.

Jyoti Structures

Jyoti Structures हाई वोल्टेज बिजली ट्रांसमिशन के लिए टॉवर और सबस्टेशन बनाती है. यह डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, इंस्टॉलेशन और प्रोजेक्ट को पूरा करने तक हर काम करती है.

इसे भी पढ़ें- इन 3 शेयरों पर FII-DII लट्टू! खरीदा 39% तक की हिस्सेदारी, भारी छूट पर ट्रेड कर रहे शेयर

शेयरों का हाल

29 अगस्त को यह 0.07 फीसदी ऊपर बंद हुआ था, बीते एक हफ़्ते में 4.99 फीसदी नीचे गिरा है. अगर पिछले 3 महीने के हिसाब देखें तो तिमाही में 25.01 फीसदी नीचे और 1 साल में 41.46 फीसदी नीचे फिसला है. यह अपने एक साल के हाई से 59.36 फीसदी गिर चुका है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.