लग्जरी मार्केट के साथ फर्राटे भर रहे इन 3 कंपनियों के स्टॉक, दे चुके 580% तक रिटर्न, Kalyan-Titan लिस्ट में शामिल
भारत में लग्जरी सामान की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिससे ज्वेलरी, घड़ियों और लाइफस्टाइल ब्रांड्स की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है. बढ़ती आय, बड़े वेडिंग मार्केट और प्रीमियम ब्रांड्स की पसंद ने लग्जरी सेक्टर को 2030 तक 85 अरब डॉलर से अधिक का बना दिया है. इस उभरते बाजार में Titan, Ethos और Kalyan Jewellers जैसी कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं.
3 Luxury Stock: भारत में लग्जरी सामान की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है. लोगों की कमाई बढ़ रही है और वे महंगे प्रोडक्ट खरीदना पसंद कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार 2024 में भारत का लग्जरी मार्केट 17.67 अरब डॉलर का था जो 2030 तक 85 अरब डॉलर से ज्यादा हो जाएगा. यह बाजार अमेरिका, स्विट्जरलैंड, जापान और चीन से भी तेज गति से बढ़ रहा है. अब भारत में 10 हजार डॉलर सालाना से ज्यादा कमाने वाले लोग 6 करोड़ से बढ़कर 2027 तक 10 करोड़ हो जाएंगे. शादी के बाजार में 50 अरब डॉलर खर्च होते हैं जिससे ज्वेलरी और घड़ी की बिक्री बहुत बढ़ती है. ऐसे में लग्जरी सेक्टर की कंपनियों की बिक्री और मुनाफा दोनों पर असर पड़ रह है. इस सेक्टर की तीन कंपनियों के बारे में इस रिपोर्ट में बताया गया है.
Titan Company Ltd
एथोस लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी लग्जरी घड़ियों की चेन चलाने वाली कंपनी है. अभी इसकी मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,676 करोड़ रुपये है और शेयर की कीमत 2,869 रुपये चल रही है. कंपनी के 86 बुटीक हैं जिनमें 83 घड़ी के स्टोर और 3 लाइफस्टाइल आउटलेट हैं और 80 से ज्यादा ग्लोबल ब्रांड्स बेचते हैं. इस कंपनी के निवेशकों को बीते पांच साल में औसत 185 फीसदी से अधिक का रिटर्न मिला है.

दूसरी तिमाही FY26 में रेवेन्यू 297 करोड़ से बढ़कर 383 करोड़ रुपये हो गया और नेट प्रॉफिट 21 करोड़ से 24 करोड़ रुपये हुआ. पहली छमाही में EBITDA मार्जिन पर विदेशी मुद्रा के उतार-चढ़ाव, नए स्टोर के लिए ज्यादा स्टाफ खर्च और नए आउटलेट के किराए का असर पड़ा क्योंकि वे अभी शुरुआती स्टेज में हैं. लाइफस्टाइल सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है जिसमें पहला मेसिका बुटीक और दूसरा रिमोवा स्टोर खुला है.
Ethos Ltd
एथोस भारत की सबसे बड़ी लग्जरी घड़ी की बुटीक चेन है. यहां नई और पुरानी महंगी घड़ियां, ज्वेलरी और घड़ी सर्विस मिलती है. पूरे देश में इसके 86 स्टोर हैं और 80 से ज्यादा विदेशी ब्रांड बेचते हैं. कंपनी की मार्केट वैल्यू 7619 करोड़ रुपये है और शेयर की कीमत 2851 रुपये है. इस साल दूसरी तिमाही में कमाई 297 करोड़ से बढ़कर 383 करोड़ रुपये हो गई. मुनाफा 21 करोड़ से 24 करोड़ हुआ. नई दुकानों की वजह से खर्चा बढ़ा है लेकिन पुरानी घड़ियों की बिक्री 25 प्रतिशत बढ़ी है. बाजार में लिस्ट होने से लेकर अब तक इस कंपनी के शेयर में 255 फीसदी का उछाल आया है.

Kalyan Jewellers India Ltd
कल्याण ज्वेलर्स भारत की बड़ी ज्वेलरी कंपनियों में से एक है. भारत के अलावा मिडिल ईस्ट और अमेरिका में भी इसके स्टोर हैं. कंपनी सोने, हीरे और कीमती पत्थर की ज्वेलरी का कारोबार करती है. कंपनी के पास कुल 436 शोरूम हैं. कंपनी की मार्केट वैल्यू 52046 करोड़ रुपये से ज्यादा है और शेयर की कीमत 502 रुपये है. मिडिल ईस्ट में इस बार कमाई 8 प्रतिशत बढ़ी और मुनाफा 15 करोड़ रुपये रहा. भारत में 300 से ज्यादा स्टोर हैं जिनमें ज्यादातर फ्रैंचाइजी मॉडल पर चलते हैं. इसने पिछले पांच साल में 580 फीसदी का रिटर्न दी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
बाजार गिरा, निफ्टी 26000 के ऊपर, मेटल शेयरों में भारी बिकवाली, इस खबर के बाद फोकस में TCS के शेयर
इस कंपनी ने किए 2 इंटरनेशनल डील, ऑर्डर बुक और ग्रोथ मचा रहा धमाल, शेयर भाव ₹60 से कम
LIC का बड़ा मूव, इस लार्ज कैप में घटाई हिस्सेदारी, फोकस में शेयर, सुपर सस्ता PE रेशियो बना हाइलाइट
