पेनी स्टॉक्स समझकर कर रहें नजरअंदाज? इन 3 स्टॉक्स में बढ़ रहा DII और FII का भरोसा; ग्रोथ दे रहा तगड़े रिटर्न का इशारा!

शेयर बाजार में पेनी स्टॉक्स को आमतौर पर छोटे निवेशकों की पसंद माना जाता है. लेकिन जब अचानक घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII और विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FIIs इन सस्ते शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाने लगें, तो बाजार में हलचल मच जाती है. इसका मतलब होता है कि इन कंपनियों में कुछ बदल रहा है या तो कमाई सुधर रही है, या कारोबार मजबूत हो रहा है, या फिर शेयर की कीमत में अभी पूरी ताकत नहीं दिखी है.

fii and DII increased stake Image Credit: money9 live AI image

3 Penny Stocks: शेयर बाजार में पेनी स्टॉक्स को आमतौर पर छोटे निवेशकों की पसंद माना जाता है. बड़े निवेशक और संस्थागत फंड अक्सर इनसे दूरी बनाए रखते हैं. वजह होती है ज्यादा जोखिम और अनिश्चित भविष्य. लेकिन जब अचानक घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII और विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FIIs इन सस्ते शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाने लगें, तो बाजार में हलचल मच जाती है.

इसका मतलब होता है कि इन कंपनियों में कुछ बदल रहा है या तो कमाई सुधर रही है, या कारोबार मजबूत हो रहा है, या फिर शेयर की कीमत में अभी पूरी ताकत नहीं दिखी है. हाल में तीन ऐसे पेनी शेयर सामने आए हैं जिनमें बड़े निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. आइए जानते हैं इनके नाम और वजह.

Motherson Sumi Wiring India

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है Motherson Sumi Wiring India का. यह कंपनी गाड़ियों के लिए वायरिंग हार्नेस बनाती है. यानी तारों और कनेक्टरों का पूरा जाल जो कार के अंदर बिजली और डेटा पहुंचाता है. कंपनी केवल सामान नहीं बनाती, बल्कि डिजाइन से लेकर अंतिम फिटिंग तक पूरा समाधान देती है. कंपनी बनी थी साल 2022 में, जब इसके घरेलू कारोबार को अलग किया गया. पिछले तीन साल में इसकी बिक्री और मुनाफा लगातार बढ़ा है.

कंपनी की आमदनी इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि नई कारों में ज्यादा फीचर आ रहे हैं. सनरूफ, कैमरा और बड़ी स्क्रीन जैसी चीजों के लिए ज्यादा तारों की जरूरत होती है. SUVs गाड़ियों की मांग बढ़ने से कंपनी को और फायदा मिल रहा है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों से डरने के बजाय कंपनी ने इसे मौका बना लिया है. पेट्रोल हो, डीजल या बैटरी, हर तरह की कार में वायरिंग चाहिए. EV से जुड़ी कमाई भी बढ़ रही है. आगे कंपनी नए प्लांट लगा रही है, जिससे भविष्य में मुनाफा और बढ़ सकता है.

NBCC India

दूसरा नाम है NBCC India का. यह सरकार की प्रोजेक्ट को संभालने वाली कंपनी है. इसका ज्यादातर काम बड़े सरकारी निर्माण प्रोजेक्ट्स की देखरेख करना है. पुराने सरकारी मकानों को नए सिरे से बनाना और जमीन का विकास करना भी इसका काम है. पिछले कुछ सालों में कंपनी की कमाई और मुनाफा तेजी से बढ़ा है. DIIs ने इसमें भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. कंपनी के पास बहुत बड़ा ऑर्डर बुक है, जिससे अगले कई सालों तक काम मिलने की उम्मीद है.

खास बात यह है कि यह कंपनी कर्ज के बिना काम करती है. इससे इसे दूसरे निर्माण कारोबारियों की तुलना में फायदा मिलता है. आगे कंपनी ने अपनी कमाई और मार्जिन बढ़ने का टारगेट रखा है, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ी है.

Dolat Algotech

तीसरा नाम है डोलत एल्गोटेक का. यह आम ब्रोकरेज कंपनी नहीं है. यह अपने ही पैसे से शेयर बाजार में ट्रेडिंग करती है. तेज कंप्यूटर सिस्टम और खास सॉफ्टवेयर के जरिए यह छोटे-छोटे भाव के फर्क से मुनाफा कमाती है. पिछले कुछ सालों में इसकी कमाई भी बढ़ी है और FIIs ने इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. जब बाजार में उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है और ट्रेडिंग बढ़ती है, तो ऐसी कंपनियों को फायदा मिलता है. हालांकि नियमों में बदलाव से कारोबार पर असर पड़ सकता है. इसके बावजूद कंपनी नई रणनीति अपनाकर आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है.

सोर्स: Trendlyne

ये भी पढ़ें- Gold-Silver Rate Today 30-01-2026: सोना ₹14000 और चांदी ₹20000 टूटी, एक दिन में आई रिकॉर्ड गिरावट; अब क्या है भाव?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.