5 साल में 4800% तक का रिटर्न, रेलवे सेफ्टी बजट बढ़ा तो चमक सकते हैं ये 3 Kavach शेयर; रखें नजर
रेलवे सुरक्षा को लेकर सरकार का फोकस तेजी से बढ़ रहा है और Kavach सिस्टम इसमें अहम भूमिका निभा रहा है. वित्त वर्ष 2027 में रेलवे सेफ्टी बजट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है. Kavach के विस्तार से HBL Engineering, Kernex Microsystems और Concord Control Systems जैसी कंपनियों को ऑर्डर और कमाई में बढ़ोतरी का मौका मिल सकता है.
Railway Safety Stocks: भारतीय रेलवे में सुरक्षा को लेकर सरकार अब बेहद गंभीर नजर आ रही है. वित्त वर्ष 2027 के बजट में रेलवे सेफ्टी पर रिकॉर्ड खर्च की तैयारी की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे सुरक्षा बजट 130000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है. यह अब तक का सबसे बड़ा सेफ्टी अलोकेशन माना जा रहा है. Mission Raftar के तहत Kavach सिस्टम को तेजी से लागू किया जा रहा है. इसका सीधा फायदा Kavach से जुड़ी चुनिंदा कंपनियों को मिल सकता है. निवेशकों की नजर अब इन रेलवे सेफ्टी स्टॉक्स पर टिकी है.
कवच सिस्टम क्यों का अहम सेफ्टी टूल
Kavach एक स्वदेशी ट्रेन टकराव रोकने वाला सिस्टम है जिसे भारतीय रेलवे ने विकसित किया है. यह सिस्टम सिग्नल खतरे की स्थिति में पार करने या तय सीमा से ज्यादा स्पीड होने पर अपने आप ब्रेक लगा देता है. रेलवे इसे चरणबद्ध तरीके से करीब 40000 किलोमीटर ट्रैक पर लागू करने की योजना बना रही है.
खासतौर पर हाई स्पीड और हाई ट्रैफिक रूट पर इसका फोकस ज्यादा है. सरकार का मानना है कि Kavach से बड़े हादसों को रोका जा सकता है. इसी वजह से बजट में इसे प्राथमिकता मिल रही है.
HBL Engineering
HBL Engineering Kavach सिस्टम की सबसे मजबूत कंपनी मानी जाती है. कंपनी के पास Kavach वर्जन 4.0 का सर्टिफिकेशन है जो 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक सुरक्षा देता है. फिलहाल कंपनी के पास करीब 4000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. इसमें हजारों किलोमीटर ट्रैक और हजारों लोकोमोटिव शामिल हैं.
Kavach से आने वाले सालों में कंपनी की कमाई स्थिर रहने की उम्मीद है. बढ़ता रेलवे सेफ्टी बजट HBL के लिए बड़ा ग्रोथ ट्रिगर बन सकता है. कंपनी के शेयर शुक्रवार के 897 रुपये पर बंद हुए. इसका मार्केट कैप 24881 रुपया है और इसने अपने निवेशकों को 5 साल में निवेशकों को 2717 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- 14 साल के लंबे इंतजार के बाद ब्रेकआउट, सोने और चांदी की चमक के बीच इन 3 माइक्रो-कैप स्टॉक्स ने किया कमाल
Kernex Microsystems
Kernex Microsystems Kavach प्रोग्राम की शुरुआत से जुड़ी हुई कंपनी है. यह उन गिनी चुनी कंपनियों में शामिल है जिन्हें Kavach डिजाइन और तैनाती की मंजूरी मिली है. कंपनी का ऑर्डर बुक 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा का है जो लंबे समय की कमाई दिखाता है. हाल ही में Kavach वर्जन 4.0 की मंजूरी मिलने से प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ सकते हैं.
हालांकि कंपनी की निर्भरता पूरी तरह रेलवे पर है. फिर भी सेफ्टी बजट बढ़ने से Kernex को सीधा फायदा मिल सकता है.कंपनी के शेयर शुक्रवार के 1241 रुपये पर बंद हुए. इसका मार्केट कैप 2090 रुपया है और इसने अपने निवेशकों को 5 साल में निवेशकों को 4601 फीसदी का रिटर्न दिया है.
| कंपनी | पीई अनुपात | 3 साल का औसत पीई | इंडस्ट्री औसत पीई | आरओई प्रतिशत | आरओसीई प्रतिशत |
|---|---|---|---|---|---|
| HBL | 37.6 | 51.7 | 29.5 | 20.6 | 27.3 |
| Kernex | 38.8 | 39.3 | 35.1 | 38.0 | 23.8 |
| Concord | 80.5 | 47.9 | 33.0 | 27.4 | 36.8 |
Concord Control Systems
Concord Control Systems Kavach सेगमेंट में लो कॉस्ट चैलेंजर के तौर पर उभर रही है. कंपनी को Kavach वर्जन 4.0 के लिए तकनीकी मंजूरी मिल चुकी है. इसके बाद वह आने वाले टेंडर में हिस्सा ले सकती है. कंपनी का मौजूदा ऑर्डर बुक करीब 450 करोड़ रुपये का है. Kavach में मार्जिन बेहतर माने जाते हैं और मेंटेनेंस से लंबी कमाई होती है.
अगर रेलवे सेफ्टी पर खर्च तेजी से बढ़ता है तो Concord निवेशकों को चौंका सकती है.कंपनी के शेयर शुक्रवार के 2418 रुपये पर बंद हुए. इसका मार्केट कैप 2447 रुपया है और इसने अपने निवेशकों को 5 साल में निवेशकों को 3418 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.