सेंसेक्स 112 अंक चढ़ा, फिर भी टॉप कंपनियों की वैल्यू घटी, SBI समेत 7 दिग्गजों के ₹35,439 करोड़ डूबे

बीते हफ्ते बाजार की चाल भले ही सीमित रही हो, लेकिन दिग्गज कंपनियों के आंकड़ों ने निवेशकों का ध्यान खींचा. कुछ शेयरों में दबाव दिखा, तो कुछ ने मजबूती दिखाई. बदलते रुझानों के बीच बड़े नामों की स्थिति पर नजर रखना जरूरी हो गया है.

मार्केट कैप Image Credit: @Canva/Money9live

Top 10 companies market cap: बीता हफ्ता शेयर बाजार के लिए ज्यादा हलचल भरा नहीं रहा. छुट्टियों के चलते कारोबार के दिन कम रहे और निवेशकों का रुझान भी सतर्क बना रहा. इसी वजह से देश की सबसे बड़ी कंपनियों के बाजार मूल्य पर असर दिखा. टॉप-10 में शामिल 10 में से 7 कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 35,439 करोड़ रुपये घट गया, जबकि कुछ चुनिंदा शेयरों में मजबूती भी देखने को मिली.

सेंसेक्स में मामूली बढ़त, फिर भी बड़े शेयर फिसले

हफ्ते के दौरान बीएसई सेंसेक्स 112 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके बावजूद दिग्गज कंपनियों के शेयरों में कमजोरी दिखी. बाजार की यह चाल बताती है कि इंडेक्स भले ही संभला रहा हो, लेकिन निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में मुनाफावसूली को तरजीह दी.

SBI को सबसे बड़ा झटका

इस हफ्ते सबसे ज्यादा नुकसान State Bank of India को हुआ. बैंक का मार्केट कैप ₹12,692 करोड़ घटकर ₹8.92 लाख करोड़ पर आ गया. इसके अलावा Reliance Industries की वैल्यूएशन में ₹8,254 करोड़ की गिरावट आई और इसका मार्केट कैप ₹21.09 लाख करोड़ रह गया.

  • Bajaj Finance का बाजार मूल्य ₹5,102 करोड़ घटा.
  • Larsen & Toubro के मार्केट कैप में ₹4,002 करोड़ की गिरावट दर्ज की गई.
  • वहीं ICICI Bank की वैल्यूएशन ₹2,571 करोड़ कम हुई.
  • आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनी Tata Consultancy Services के मूल्यांकन में भी ₹1,013 करोड़ की कमी आई.
  • बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Life Insurance Corporation of India का मार्केट कैप ₹1,802 करोड़ घट गया.

HDFC Bank, Infosys और Airtel रहे मुनाफे में

जहां ज्यादातर शेयर फिसले, वहीं HDFC Bank का मार्केट कैप ₹10,126 करोड़ बढ़ा. Infosys में ₹6,626 करोड़ और Bharti Airtel में ₹5,359 करोड़ की मजबूती दर्ज की गई.

मार्केट कैप के हिसाब से Reliance Industries अब भी सबसे आगे रही, इसके बाद HDFC Bank, Bharti Airtel, TCS, ICICI Bank, SBI, Infosys, Bajaj Finance, L&T और LIC का स्थान रहा.