शॉर्ट टर्म में इन 3 स्टॉक्स में आ सकता है रिकवरी, टेक्निकल चार्ट ने दिया हिंट, रखें इन शेयरों पर नजर!

अगर RSI 30 से नीचे गिर जाए तो स्टॉक को ओवरसोल्ड कहा जाता है. ऐसे में यह अल्पावधि में रिकवरी दिखा सकता है. फिलहाल Nifty 500 के कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जिनका RSI 30 से नीचे है टेक्निकल चार्ट की मानें तो इन शेयरों में शॉर्ट टर्म में उछाल देखने को मिल सकता है.

शॉर्ट टर्म में इन स्टॉक्स में आ सकता है उछाल! Image Credit: Canva

शेयर बाजार में ट्रेडिंग के दौरान Relative Strength Index (RSI) एक अहम टेक्निकल इंडिकेटर होता है जो बताता है कि कोई स्टॉक ज्यादा खरीदा (Overbought) गया है या ज्यादा बेचा (Oversold) गया है. RSI का स्तर 0 से 100 के बीच रहता है. अगर किसी स्टॉक का RSI 70 से ऊपर चला जाए तो उसे ओवरबॉट माना जाता है, यानी उसमें प्रॉफिट बुकिंग या करेक्शन की संभावना बढ़ जाती है. वहीं, अगर RSI 30 से नीचे गिर जाए तो स्टॉक को ओवरसोल्ड कहा जाता है. ऐसे में यह शॉर्ट टर्म में रिकवरी दिखा सकता है. फिलहाल Nifty 500 के कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जिनका RSI 30 से नीचे है और इनमें शॉर्ट-टर्म में उछाल की संभावना बन सकती है.

Rainbow Children’s Medicare Limited

हैदराबाद स्थित Rainbow Children’s Medicare Ltd की स्थापना 1999 में डॉ. रमेश कंचारला ने की थी. यह कंपनी बच्चों और महिलाओं की स्वास्थ्य सेवाओं पर केंद्रित मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चेन चलाती है. इसके अस्पताल देश के कई शहरों में फैले हुए हैं.

सोर्स-TradingView

गुरुवार के सत्र में कंपनी का मार्केट कैप 13,416.47 करोड़ रुपये रहा. स्टॉक 1,321.05 रुपये पर बंद हुआ और इसका RSI 25.09 दर्ज किया गया, जो इसे ओवरसोल्ड जोन में रखता है. तकनीकी तौर पर देखा जाए तो यहां से स्टॉक में शॉर्ट-टर्म बाउंस देखने को मिल सकता है.

Clean Science & Technology Limited

पुणे की यह कंपनी 2003 में Sri Distikemi Pvt Ltd के नाम से शुरू हुई थी और 2006 में इसका नाम बदलकर Clean Science & Technology Ltd रखा गया. कंपनी पर्यावरण अनुकूल स्पेशलिटी केमिकल्स बनाती है जिनका उपयोग एग्रोकेमिकल्स, फार्मा और फूड इंडस्ट्री में होता है. इसके उत्पाद 30 देशों में एक्सपोर्ट होते हैं.

सोर्स-TradingView

गुरुवार को कंपनी का मार्केट कैप 11,030.69 करोड़ रुपये रहा, स्टॉक 1,038 रुपये पर बंद हुआ और इसका RSI 23.70 रहा. यानी यह भी गहरे ओवरसोल्ड जोन में है. टेक्निकल चार्ट्स के अनुसार, यह स्तर स्टॉक में रीबाउंड की शुरुआत कर सकता है.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी को मिले करोड़ों के ऑर्डर, तगड़ा है ऑर्डर बुक, दे चुका मल्टीबैगर रिटर्न; शेयर भाव ₹80 से कम!

SignatureGlobal India Limited

SignatureGlobal India Ltd की स्थापना 2000 में हुई थी. यह कंपनी रियल एस्टेट सेक्टर में काम करती है और खासतौर पर सस्ती और मिड-सेगमेंट हाउसिंग प्रोजेक्ट्स पर फोकस करती है. कंपनी ने अब तक 28,000 से ज्यादा यूनिट्स दिल्ली-एनसीआर में डिलीवर की हैं.

इसे भी पढ़ें- Vijay Kedia वाला शेयर धड़ाम! मुनाफे में 59 फीसदी की गिरावट, अब 40% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

गुरुवार को इसका मार्केट कैप 14,105.87 करोड़ रुपये रहा. स्टॉक 1,003.90 रुपये पर बंद हुआ और इसका RSI 29.82 है. यानी यह भी ओवरसोल्ड जोन में है. टेक्निकल एनालिस्ट्स का मानना है कि यहां से स्टॉक में शॉर्ट-टर्म रिकवरी संभव है.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.