कैश फ्लो से लेकर मुनाफे तक के मोर्चे पर धाक, इन 3 शेयरों ने दिया 881% तक का जबरदस्त रिटर्न!

Piotroski Score एक फाइनेंशियल स्कोरिंग सिस्टम है, जो किसी कंपनी की वित्तीय स्थिति को 0 से 9 के बीच अंक देता है. 9 स्कोर का मतलब है कि कंपनी की बुनियादी वित्तीय स्थिति बहुत मजबूत है. यह स्कोर रेवेन्यू ग्रोथ, मुनाफा, कैश फ्लो पर बेस होता है.

लार्ज कैप स्टॉक. Image Credit: Canva

किसी शेयर के लिए कई ऐसे टर्म होते हैं, जिनसे बहुत सारे लोग परिचित नहीं होते हैं. इसी में एक टर्म है. Piotroski Score. यह स्कोर किसी कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन को आंकने के लिए 0 से 9 के बीच रैंक देता है. जहां 9 का स्कोर बहुत मजबूत फाइनेंशियल को बताता है. वहीं 0 का स्कोर जोखिम की घंटी होता है. Piotroski Score में मुनाफा, कैश फ्लो, रेवेन्यू ग्रोथ, देनदारियां, और बैलेंस शीट जैसे कई मापदंड शामिल होते हैं. आइए 3 ऐसी कंपनियों के बारे में जानते हैं, जिनका Piotroski Score भी 9 है यानी वित्तीय रूप से ये कंपनियां बेहद मजबूत स्थिति में हैं.

Torrent Pharmaceuticals Limited

कंपनी का कामकाज

Torrent Pharma भारत की एक अग्रणी दवा कंपनी है जो हृदय, मस्तिष्क, पाचन, डायबिटीज और कैंसर जैसे क्षेत्रों में दवाओं का मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है. कंपनी की मौजूदगी 50 से अधिक देशों में है और यह रिसर्च एवं डेवलपमेंट में निरंतर निवेश करती है.

Sun Pharmaceutical Industries Limited

कंपनी का परिचय

Sun Pharma भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनी है और दुनिया भर में इसकी 40 से अधिक प्रोडक्शन यूनिट हैं. यह ब्रांडेड और जेनेरिक दवाओं के साथ-साथ स्पेशलिटी प्रोडक्ट्स भी बनाती है. कंपनी की पहुंच 100 से ज्यादा देशों में है.

Indian Hotels Company Limited (IHCL)

कंपनी के बारे में

IHCL, टाटा ग्रुप की एक प्रमुख हॉस्पिटैलिटी कंपनी है, जो Taj, Vivanta और Ginger जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के तहत होटल्स चलाती है. हाल के वर्षों में कंपनी ने तेजी से विस्तार किया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.