कैश फ्लो से लेकर मुनाफे तक के मोर्चे पर धाक, इन 3 शेयरों ने दिया 881% तक का जबरदस्त रिटर्न!
Piotroski Score एक फाइनेंशियल स्कोरिंग सिस्टम है, जो किसी कंपनी की वित्तीय स्थिति को 0 से 9 के बीच अंक देता है. 9 स्कोर का मतलब है कि कंपनी की बुनियादी वित्तीय स्थिति बहुत मजबूत है. यह स्कोर रेवेन्यू ग्रोथ, मुनाफा, कैश फ्लो पर बेस होता है.

किसी शेयर के लिए कई ऐसे टर्म होते हैं, जिनसे बहुत सारे लोग परिचित नहीं होते हैं. इसी में एक टर्म है. Piotroski Score. यह स्कोर किसी कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन को आंकने के लिए 0 से 9 के बीच रैंक देता है. जहां 9 का स्कोर बहुत मजबूत फाइनेंशियल को बताता है. वहीं 0 का स्कोर जोखिम की घंटी होता है. Piotroski Score में मुनाफा, कैश फ्लो, रेवेन्यू ग्रोथ, देनदारियां, और बैलेंस शीट जैसे कई मापदंड शामिल होते हैं. आइए 3 ऐसी कंपनियों के बारे में जानते हैं, जिनका Piotroski Score भी 9 है यानी वित्तीय रूप से ये कंपनियां बेहद मजबूत स्थिति में हैं.
Torrent Pharmaceuticals Limited
- मार्केट कैपिटलाइजेशन: 1.22 लाख करोड़ रुपये
- शेयर मूल्य: 3,603 रुपये
- रेवेन्यू ग्रोथ (Q4 FY24 से Q4 FY25): 2,745 करोड़ से 2,959 करोड़ रुपये हो गया.
- नेट प्रॉफिट ग्रोथ: 449 करोड़ से 498 करोड़ रुपये पहुंच गया.
- शेयर ने 5 साल में 211 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.
कंपनी का कामकाज
Torrent Pharma भारत की एक अग्रणी दवा कंपनी है जो हृदय, मस्तिष्क, पाचन, डायबिटीज और कैंसर जैसे क्षेत्रों में दवाओं का मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है. कंपनी की मौजूदगी 50 से अधिक देशों में है और यह रिसर्च एवं डेवलपमेंट में निरंतर निवेश करती है.
Sun Pharmaceutical Industries Limited
- मार्केट कैपिटलाइजेशन: 4.08 लाख करोड़ रुपये
- शेयर मूल्य: 1,690.85 रुपये
- रेवेन्यू ग्रोथ (Q4 FY24 से Q4 FY25): 11,983 करोड़ से 12,959 करोड़ रुपये पहुंच गया.
- नेट प्रॉफिट में गिरावट: 2,659 करोड़ से 2,154 करोड़ रुपये यानी 18.99 फीसदी की कमी आई है.
- शेयर ने 5 साल में 256 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी का परिचय
Sun Pharma भारत की सबसे बड़ी दवा कंपनी है और दुनिया भर में इसकी 40 से अधिक प्रोडक्शन यूनिट हैं. यह ब्रांडेड और जेनेरिक दवाओं के साथ-साथ स्पेशलिटी प्रोडक्ट्स भी बनाती है. कंपनी की पहुंच 100 से ज्यादा देशों में है.
Indian Hotels Company Limited (IHCL)
- मार्केट कैपिटलाइजेशन: 1.06 लाख करोड़ रुपये
- शेयर मूल्य: 742.20 रुपये
- रेवेन्यू ग्रोथ (Q1 FY25 से Q1 FY26): 1,550 करोड़ से 2,041 करोड़ रुपये, यानी 31.68 फीसदी की बढ़ोतरी.
- नेट प्रॉफिट ग्रोथ: 260 करोड़ से 329 करोड़ रुपये, यानी 26.54 फीसदी की बढ़ोतरी.
- इस स्टॉक ने 5 साल में 881 फीसदी की तेजी दिखाई है.
कंपनी के बारे में
IHCL, टाटा ग्रुप की एक प्रमुख हॉस्पिटैलिटी कंपनी है, जो Taj, Vivanta और Ginger जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के तहत होटल्स चलाती है. हाल के वर्षों में कंपनी ने तेजी से विस्तार किया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Waaree Energies Q1FY26 Results: कंसोलिडेटेड PAT 89 फीसदी बढ़ा, ऑपरेशनल रेवेन्यू 4,426 करोड़ पहुंचा

Adani Green Q1FY26 Result: 60 फीसदी बढ़ा मुनाफा, EBITDA मार्जिन में इंडस्ट्री टॉपर बनी कंपनी

Operation Sindoor से खूब चमके ये डिफेंस स्टॉक्स, 83% तक चढ़े शेयर; इन कंपनियों की भरी ऑर्डर बुक
