बाजार चढ़ा, सेंसेक्स 240 अंक उछला, मेटल, ऑटो, सरकारी बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिवस बाजार हरे निशान में खुला. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 56,770 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स लाल निशान में था और 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 17,656 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, ऑटो, सरकारी बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.

बाजार में तेजी Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: 4 अगस्त को बाजार की शुरुआत तेज हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 240 अंकों की तेजी के साथ 80,846 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 91 अंक चढ़कर 24,653 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, ऑटो, सरकारी बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.

सेक्टर अपडेट

लगभग सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. सिर्फ निफ्टी आईटी इंडेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिली, जो 0.37 फीसदी टूटकर 34,521 के स्तर पर था. वहीं निफ्टी मेटल इंडेक्स टॉप परफॉर्मिंग सेक्टरों में शामिल रहा, जिसमें 0.78 फीसदी की तेजी आई और यह 9,173 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

ब्रॉडर मार्केट पर एक नजर

निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 56,770 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स लाल निशान में था और 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 17,656 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

Dilip Buildcon में तेजी

आज शुरुआती कारोबार में Dilip Buildcon में शानदार तेजी देखने को मिली थी. इस दौरान शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 479 रुपये के भाव पर चला गया. इस तेजी के पीछे की वजह है कि रेल प्रोजेक्ट का ठेका मिला है, जिसकी कुल कीमत 1,503.63 करोड़ रुपये है. इसमें ऊँचे प्लेटफॉर्म और पुल बनाने का काम शामिल है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरखुला भावउच्चतम भावन्यूनतम भावपिछला बंद भावअंतिम ट्रेड मूल्य (LTP)% बदलाव
बीईएल (BEL)₹379.00₹384.30₹376.45₹377.20₹384.30+1.88%
श्रीराम फाइनेंस (SHRIRAMFIN)₹615.90₹624.00₹615.90₹614.20₹623.60+1.53%
टाटा स्टील (TATASTEEL)₹153.50₹155.45₹153.50₹153.01₹155.15+1.40%
बजाज फिनसर्व (BAJAJFINSV)₹1,923.00₹1,943.00₹1,923.00₹1,916.30₹1,939.80+1.23%
जिओ फाइनेंस (JIOFIN)₹329.85₹332.95₹328.60₹329.50₹332.90+1.03%
सोर्स-NSE, समय- 9:23 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयरखुला भावउच्चतम भावन्यूनतम भावपिछला बंद भावअंतिम ट्रेड मूल्य (LTP)% बदलाव
इंफोसिस (INFY)₹1,461.50₹1,463.80₹1,451.00₹1,469.60₹1,459.60-0.68%
एटरनल (ETERNAL)₹303.00₹303.70₹300.45₹304.75₹302.95-0.59%
टेक महिंद्रा (TECHM)₹1,435.00₹1,438.80₹1,419.10₹1,438.80₹1,432.10-0.47%
एचसीएल टेक (HCLTECH)₹1,452.10₹1,455.30₹1,440.60₹1,452.10₹1,446.40-0.39%
कोल इंडिया (COALINDIA)₹372.45₹373.25₹370.20₹372.50₹372.00-0.13%
सोर्स-NSE, समय-9:24 AM

एशियाई बाजारों का अपडेट ( 9:05 बजे तक )

शुक्रवार को बाजार में रही थी गिरावट

अगस्त के पहले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. दिनभर के ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 586 अंक लुढ़ककर 80,600 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 203 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 24,565 के स्तर पर आकर रुका.

सेंसेक्स के 30 में से केवल 6 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 24 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. सनफार्मा का शेयर सबसे ज्यादा 4.43 फीसदी टूटा. टाटा स्टील और टाटा मोटर्स समेत कुल 18 शेयरों में 1 फीसदी से लेकर 4.5 फीसदी तक की गिरावट रही. वहीं कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ने मजबूती दिखाई. एशियन पेंट्स, ट्रेंट और HUL जैसे शेयरों में करीब 3 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.