Singapore से आया पैसा, इन 4 शेयरों में लगाई बड़ी बाजी, क्या शेयरों में दिखेगा धमाल
जब भी किसी शेयर में विदेशी निवेशक पैसा लगाते हैं तो वह शेयर बाजार में काफी चर्चा में रहता है. रिटेल निवेशकों को ये उम्मीद होती है कि शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है. इसके पीछे की वजह है कि बड़े निवेशक जब भी किसी शेयर में पैसा लगाते हैं काफी रिसर्च करके लगाते हैं. इन सब के बीच जानी-मानी विदेशी संस्थागत निवेशक गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने भारत की चार प्रमुख कंपनियों में निवेश किया है. आइए आपको इन 4 शेयरों के बारे में बताते हैं.
Government of Singapore Portfolio: भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है. वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने भारत की चार कंपनियों में निवेश किया है. जब भी किसी शेयर में विदेशी निवेशक पैसा लगाते हैं तो वह शेयर बाजार में काफी चर्चा में रहता है. रिटेल निवेशकों को ये उम्मीद होती है कि शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है. इसके पीछे की वजह है कि बड़े निवेशक जब भी किसी शेयर में पैसा लगाते हैं काफी रिसर्च करके लगाते हैं. इस नाते इन 4 कंपनियों के शेयर बाजार में काफी चर्चा में है. इन निवेशों में एनर्जी, बैंकिंग और ऑटोमोबाइल जैसे अहम सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं. अब देखना होगा कि इन शेयरों में तूफानी तेजी आती है या नहीं?
BPCL
- यह कंपनी तेल और गैस के सेक्टर में है.
- इस कंपनी में गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने 1.17 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. यह निवेश जून तिमाही के दौरान किया गया. BPCL का शेयर इस समय लगभग 317 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा है और इसका टोटल मार्केट कैप 1.37 लाख करोड़ के करीब है. कंपनी देशभर में रिटेल आउटलेट्स और रिफाइनरीज़ का बड़ा नेटवर्क ऑपरेट करती है.
IndusInd Bank
- सेक्टर: प्राइवेट बैंकिंग
- काम: रिटेल और कॉर्पोरेट ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं देना
- गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने इस बैंक में 2.03 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. बैंक का शेयर 783.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और इसका कुल मार्केट कैप 61,074 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें- धमाका स्टॉक्स! चीते की रफ्तार से दौड़े, एक महीने में पैसे को कर दिया ढाई गुना
Triveni Turbine
- यह कंपनी इंडस्ट्रियल स्टीम टरबाइन्स बनाने का काम करती है.
- इस कंपनी में 1.10 फीसदी हिस्सेदारी गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने जून तिमाही में खरीदी. कंपनी के शेयर की कीमत 588.60 रुपये है और इसका मार्केट कैप 18,710 करोड़ रुपये है.
Hyundai Motor India
- कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर की जानी-मानी कंपनी है. इस कंपनी के शेयर आईपीओ के जरिए बाजार में दस्तक दी थी. इसका आईपीओ काफी चर्चा में रहा था. आज भी इसकी गिनती बड़े आईपीओ में होती है.
- गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर की इसमें 1.04 फीसदी की हिस्सेदारी है. कंपनी के शेयर की कीमत 2,175 रुपये है और कुल मार्केट कैप 1.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. हुंडई भारत में बड़ी पैसेंजर कार कंपनियों में से एक है और इसका बड़ा उत्पादन और एक्सपोर्ट नेटवर्क है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.