डिविडेंड की खदान… कैश के ढेर पर बैठे 4 शेयर जिनमें मिल रहा है 5% से ज्यादा Dividend

डिविडेंड देने वाले शेयर हमेशा निवेशकों का ध्यान खींचते हैं. जब बाजार अनिश्चित होता है, तब नियमित डिविडेंड स्थिर इनकम का भरोसा देता है. हालांकि केवल ऊंचा डिविडेंड यील्ड हमेशा मजबूत बिजनेस का संकेत नहीं होता.

डिविडेंड Image Credit: tv9

Cash Rich Stock: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच डिविडेंड देने वाले शेयर हमेशा निवेशकों का ध्यान खींचते हैं. जब बाजार अनिश्चित होता है, तब नियमित डिविडेंड स्थिर इनकम का भरोसा देता है. हालांकि केवल ऊंचा डिविडेंड यील्ड हमेशा मजबूत बिजनेस का संकेत नहीं होता. इसलिए निवेश से पहले कंपनी की कमाई, नकदी स्थिति, कर्ज और भविष्य की योजनाओं को समझना जरूरी है.

इस रिपोर्ट में हम ऐसे पांच कैश-रिच शेयरों की बात कर रहे हैं, जो 5 प्रतिशत से ज्यादा डिविडेंड देते हैं और जिनके फंडामेंटल भी मजबूत माने जाते हैं. इनमें सरकारी दिग्गज, मेटल कंपनी और इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट शामिल हैं. ये कंपनियां अपने-अपने सेक्टर में अहम भूमिका निभाती हैं और Stable cash flow रखती हैं.

कंपनी का नामडिविडेंड यील्ड (%)
Coal India6.13
Vedanta Ltd6.44
Altius Telecom Infrastructure Trust5.74
Powergrid Infrastructure Investment Trust6.46

Coal India Limited

कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है. यह भारत के कुल कोयला उत्पादन का लगभग 74 से 78 प्रतिशत देती है. कंपनी आठ राज्यों में 310 खदानें चलाती है, जो मुख्य रूप से बिजली और स्टील उद्योगों को सप्लाई करती हैं. कंपनी का लक्ष्य FY29 तक 1 अरब टन उत्पादन और FY35 तक 1.2 अरब टन तक पहुंचना है.

इसके अलावा कोल इंडिया लिथियम, ग्रेफाइट, सोलर एनर्जी और कोल गैसीफिकेशन जैसे नए क्षेत्रों में भी उतर रही है. FY24 में कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया. हालांकि FY25 में लागत बढ़ने से मार्जिन पर दबाव रहा, लेकिन कम कर्ज और मजबूत बाजार पकड़ के कारण डिविडेंड जारी रहने की उम्मीद है.

(Particulars)FY23FY24FY25H1FY26
ऑपरेशन से कमाई (Revenue from Operations)13,82,519.1014,23,239.8014,33,689.206,60,288.90
ऑपरेटिंग प्रॉफिट (Operating Profit)3,81,405.504,31,619.904,01,432.901,45,263.60
ऑपरेटिंग मार्जिन (%) (Operating Margin %)28302822
(PAT) (Net Profit)3,17,229.803,73,691.303,53,021.001,29,976.60
(Net Profit Margin %)24.8628.6727.8122
स्रोत: कंपनी वित्तीय रिपोर्ट

Vedanta Limited

वेदांता एक बड़ी ग्लोबल माइनिंग और मेटल कंपनी है. यह जिंक, एल्यूमिनियम, कॉपर, आयरन-ओर, स्टील, ऑयल-गैस और पावर जैसे कई बिजनेस में काम करती है. यह दुनिया की सबसे बड़ी जिंक उत्पादक कंपनियों में से एक है. कंपनी “Vedanta 2.0” योजना के तहत अपने बिजनेस को पांच अलग-अलग कंपनियों में बांटने की तैयारी कर रही है, ताकि वैल्यू अनलॉक हो सके. FY25 में कंपनी ने रिकॉर्ड रेवेन्यू और मुनाफा दिखाया. बेहतर लागत नियंत्रण और मजबूत कमोडिटी कीमतों से मुनाफा 172 प्रतिशत बढ़ा. मजबूत कैश फ्लो के कारण कंपनी बड़ा डिविडेंड देने में सक्षम है.

(Particulars)FY23FY24FY25H1FY26
ऑपरेशन से कमाई (Revenue from Operations)14,54,04014,17,93015,07,2507,66,520
ऑपरेटिंग प्रॉफिट (Operating Profit)3,52,4103,64,5504,35,4102,23,580
ऑपरेटिंग मार्जिन (%)28%30%34%35%
शुद्ध मुनाफा (PAT) (Net Profit)1,45,40075,3902,05,35079,360
शुद्ध मुनाफा मार्जिन (%)10%8%13%10.35%
स्रोत: कंपनी वित्तीय रिपोर्ट

Altius Telecom Infrastructure Trust

यह एक बड़ा टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर इन्विट है, जो देशभर में 2.56 लाख से ज्यादा टावर साइट्स चलाता है. यह एयरटेल और वोडाफोन जैसे ऑपरेटरों को टावर किराए पर देता है. कंपनी की आमदनी स्थिर है क्योंकि इसके पास 17 साल के लंबे अनुबंध हैं. 5G और IoT के बढ़ते इस्तेमाल से भविष्य में रेवेन्यू और बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि कर्ज ज्यादा है, लेकिन लंबी अवधि के अनुबंध और मजबूत कैश फ्लो के कारण यह भरोसेमंद डिविडेंड देता है.

(Particulars)FY23FY24FY25H1FY26
ऑपरेशन से कमाई (Revenue from Operations)1,10,9981,28,7751,94,5401,21,102
ऑपरेटिंग प्रॉफिट (Operating Profit)42,35948,40878,56449,652
ऑपरेटिंग मार्जिन (%)38%38%40%41%
शुद्ध मुनाफा (Net Profit)7,96711,1928,3995,067
शुद्ध मुनाफा मार्जिन (%)7.20%8.70%4.30%4%
स्रोत: कंपनी वित्तीय रिपोर्ट

Powergrid InvIT

यह भारत का पहला सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर इन्विट है, जिसे पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने स्पॉन्सर किया है. यह हाई-वोल्टेज बिजली ट्रांसमिशन लाइनों का संचालन करता है. कंपनी के पास 3,699 किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइनें और 6,630 MVA क्षमता के सबस्टेशन हैं. इनके अनुबंध 27 साल तक सुरक्षित हैं. FY24 और FY25 में कंपनी ने नुकसान से उबरकर मजबूत मुनाफा दिखाया. H1 FY26 में इसका नेट प्रॉफिट मार्जिन 74 प्रतिशत रहा, जो बेहद मजबूत है. इसलिए यह स्थिर डिविडेंड देने वाला विकल्प माना जाता है.

खास बात (Particulars)FY23FY24FY25H1FY26
ऑपरेशन से कमाई (Revenue from Operations)12,86012,65012,6606,299
ऑपरेटिंग प्रॉफिट (Operating Profit)-3,13014,27016,8603,917
ऑपरेटिंग मार्जिन (%)-24%113%133%62.18%
शुद्ध मुनाफा (Net Profit)-4,4609,82011,7204,700
शुद्ध मुनाफा मार्जिन (%)-34.68%77.63%92.58%74.61%
स्रोत: कंपनी वित्तीय रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते निवेशकों की बल्ले-बल्ले! Angel One समेत 5 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, 1 शेयर पर ₹23 तक लाभ, जानें रिकॉर्ड डेट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

जनवरी में भी नहीं थमी विदेशी बिकवाली, शेयर मार्केट से ₹22,530 करोड़ की निकासी, आगे किधर जाएगा बाजार?

EV, AI और स्मार्ट सिटी के पीछे का असली पावरहाउस, जानें क्यों केबल सेक्टर बन रहा अगला मल्टीबैगर दांव

ICICI पोर्टफोलियो में बड़ा फेरबदल… 5 कंपनियों पर भरोसा, क्या ये शेयर बनेंगे अगला मल्टीबैगर?

ग्रीनलैंड से ग्लोबल मार्केट तक… ट्रंप के टैरिफ ने छेड़ी नई ट्रेड जंग, सोना-चांदी उछाल पर; बाजार में उतार-चढ़ाव का अलर्ट

Vedanta से SBI तक… इन 8 दिग्गज शेयरों ने तोड़ा 52-वीक रिकॉर्ड, एक महीने में 20% तक उछाल; चेक करें लिस्ट

इंफ्रास्ट्रक्चर से डिफेंस तक, L&T कैसे बनी देश की सबसे अहम रक्षा कंपनी, 39 हजार करोड़ के ऑर्डर बुक से कर रही तेज ग्रोथ