Vedanta से SBI तक… इन 8 दिग्गज शेयरों ने तोड़ा 52-वीक रिकॉर्ड, एक महीने में 20% तक उछाल; चेक करें लिस्ट
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली. इस तेजी के बीच BSE 100 इंडेक्स के 8 बड़े शेयरों ने अपना 52-सप्ताह का नया हाई छू लिया. जब कोई शेयर अपने सालभर के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचता है, तो इसे बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत माना जाता है.
52 Week High Stocks: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 188 अंक चढ़कर 83,570 पर बंद हुआ. पूरे बाजार में खरीदारी का माहौल रहा और निवेशकों का भरोसा बढ़ा दिखा. इस तेजी के बीच BSE 100 इंडेक्स के 8 बड़े शेयरों ने अपना 52-सप्ताह का नया हाई छू लिया. जब कोई शेयर अपने सालभर के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचता है, तो इसे बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत माना जाता है.
ऐसे ब्रेकआउट से यह पता चलता है कि शेयर में मजबूत खरीदारी हो रही है और आगे भी तेजी की संभावना बनी रह सकती है. खास बात यह रही कि इन आठ शेयरों ने सिर्फ एक महीने में ही 3 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक की शानदार बढ़त दिखाई है. इससे साफ है कि इन कंपनियों को लेकर निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है. इन शेयरों में बैंकिंग, मेटल और बड़े Industrial area की कंपनियां शामिल हैं.
वेदांता
वेदांता का शेयर 686.2 रुपये के नए 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचा. मौजूदा भाव 682.95 रुपये रहा. सिर्फ पिछले एक महीने में इस शेयर ने करीब 20 प्रतिशत की छलांग लगाई है. यह इस सूची में सबसे ज्यादा बढ़ने वाला शेयर रहा.
पंजाब नेशनल बैंक
PNB का शेयर 132.8 रुपये के नए हाई पर पहुंचा, जबकि मौजूदा भाव 132.35 रुपये रहा. पिछले एक महीने में इसमें करीब 13 प्रतिशत की बढ़त आई है. बैंकिंग सेक्टर में रिकवरी का यह बड़ा संकेत माना जा रहा है.
टाटा स्टील
टाटा स्टील ने 190.95 रुपये का नया 52-सप्ताह का उच्च स्तर छुआ. इसका मौजूदा भाव 188.1 रुपये रहा. पिछले महीने में यह शेयर करीब 11 प्रतिशत चढ़ा है. मेटल सेक्टर में सुधार इसका बड़ा कारण माना जा रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 313.3 रुपये के नए हाई पर गया. मौजूदा भाव 307.6 रुपये रहा. पिछले एक महीने में इसमें करीब 9 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है.
SBI
देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक SBI ने 1047.5 रुपये का नया 52-सप्ताह का हाई बनाया. मौजूदा भाव 1042.3 रुपये रहा. पिछले एक महीने में यह करीब 8 प्रतिशत बढ़ा है.
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक का शेयर 1309.25 रुपये के नए हाई पर पहुंचा. मौजूदा भाव 1294.55 रुपये रहा. पिछले महीने में इसमें करीब 6 प्रतिशत की बढ़त आई है.
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 1029.6 रुपये का नया हाई बनाया. मौजूदा भाव 1025.15 रुपये रहा. पिछले एक महीने में यह करीब 5 प्रतिशत चढ़ा है.
फेडरल बैंक
फेडरल बैंक का शेयर 273 रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंचा. मौजूदा भाव 270.35 रुपये रहा. पिछले महीने में इसमें करीब 3 प्रतिशत की बढ़त हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.