EBITDA 22% और नेट मार्जिन 25.45%, PC Jeweller ने बाकी कंपनियों को पीछे छोड़ा, इन-हाउस डिजाइन से बनाई बढ़त

PC Jeweller ने ज्वेलरी सेक्टर में बाकी कंपनियों से खुद को अलग किया है. कंपनी की इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन क्षमता, प्रीमियम डायमंड स्टडेड ज्वेलरी पर फोकस और कर्ज कम करने की रणनीति ने EBITDA मार्जिन 22% और नेट प्रॉफिट मार्जिन 25.45% तक पहुंचाया है.

PC Jeweller ने मैन्युफैक्चरिंग से मार्जिन में सुधार किया है. Image Credit: money9live

PC Jeweller: ज्वेलरी मार्केट में कंपनियों की टक्कर और सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव आम बात है. ऐसे माहौल में ज्यादातर कंपनियों के मार्जिन कम रहते हैं और ऑपरेशन कॉस्ट ज्यादा होती है. लेकिन PC Jeweller ने अपनी स्ट्रक्चरल ताकतों के दम पर इन सब चुनौतियों को मात दी है और दूसरों से कहीं बेहतर मुनाफा कमाया है. जिसके चलते एक बार फिर यह निवेशकों को फोकस में आ गई है.

मैन्युफैक्चरिंग का स्ट्रक्चरल फायदा

PC Jeweller के पास अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं, जो इसे अन्य कंपनियों से अलग बनाती हैं. अधिकांश ज्वेलरी कंपनियां थर्ड पार्टी के आर्टिसंस पर निर्भर रहती हैं, जिससे उनकी लागत ज्यादा और मार्जिन सीमित रहते हैं. PC Jeweller में आंशिक रूप से इन हाउस मैन्युफैक्चरिंग होने से कॉस्ट कंट्रोल आसान होता है, वेस्टेज कम होता है और मैनिंग चार्ज का पूरा फायदा कंपनी को मिलता है.

इन-हाउस डिजाइन और प्रीमियम ज्वेलरी

कंपनी के अपने डिजाइन विभाग होने से डिजाइन और क्रिएटिविटी पर खर्च बाहर के आर्टिसंस को नहीं देना पड़ता. साथ ही, PC Jeweller का फोकस डायमंड और स्टडेड ज्वेलरी पर है, जो साधारण गोल्ड ज्वेलरी की तुलना में अधिक मार्जिन देती है. प्रीमियम प्रोडक्ट्स और इन-हाउस डिजाइन मॉडल कंपनी की EBITDA और नेट प्रॉफिट मार्जिन को हाई बनाए रखते हैं.

कर्ज कम करने से नेट प्रॉफिट बढ़ा

PC Jeweller ने अपने कर्ज को तेजी से घटाया है. FY24 में 4,150 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो सितंबर 2025 तक 1,594 करोड़ रुपये रह गया. कम कर्ज होने से ब्याज खर्च घटता है और ऑपरेटिंग प्रॉफिट सीधे नेट प्रॉफिट में बदलता है. कंपनी का लक्ष्य FY26 तक डेट फ्री होना है, जिससे लंबी अवधि तक हाई मार्जिन स्थिर रह सके.

कंपनी के शेयर का प्रदर्शन

PC Jeweller Ltd का 16 जनवरी को 1.38 फीसदी की तेजी के साथ क्लोज प्राइस ₹10.3 रहा. कंपनी का मार्केट कैप ₹7,519 करोड़ है. इस समय शेयर का हाई ₹19.6 और लो ₹8.66 रिकॉर्ड किया गया है. स्टॉक का P/E रेशियो 12.2 है. कंपनी का ROCE 6.55 फीसदी और ROE 12.7 फीसदी है. पिछले पांच साल में इसने अपने निवेशकों को 274 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- अगले हफ्ते निवेशकों की बल्ले-बल्ले! Angel One समेत 5 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, 1 शेयर पर ₹23 तक लाभ, जानें रिकॉर्ड डेट

बाकी कंपनियों से कितना आगे

PC Jeweller का EBITDA मार्जिन 22 फीसदी है, जबकि Kalyan Jewellers 6 फीसदी, Titan 9.11 फीसदी और Thangamayil 6 फीसदी पर सीमित हैं. नेट प्रॉफिट मार्जिन भी 25.45 फीसदी है, जबकि अन्य कंपनियों में यह केवल 3-4 फीसदी के आसपास है.

ज्वेलरी सेक्टर में गेम चेंजर

PC Jeweller ने मैन्युफैक्चरिंग, इन-हाउस डिजाइन, प्रीमियम ज्वेलरी फोकस और कर्ज कम करने की रणनीति के दम पर बाकी कंपनियों से खुद को अलग किया है. यही कारण है कि ज्वेलरी सेक्टर में मार्जिन का खेल इस कंपनी के पक्ष में है. निवेशक और ग्राहक दोनों के लिए यह कंपनी स्थिरता और प्रॉफिटेबिलिटी का उदाहरण बन गई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Vedanta से SBI तक… इन 8 दिग्गज शेयरों ने तोड़ा 52-वीक रिकॉर्ड, एक महीने में 20% तक उछाल; चेक करें लिस्ट

इंफ्रास्ट्रक्चर से डिफेंस तक, L&T कैसे बनी देश की सबसे अहम रक्षा कंपनी, 39 हजार करोड़ के ऑर्डर बुक से कर रही तेज ग्रोथ

इन पांच कंपनियों पर रखें नजर, 59% तक पहुंचा प्रॉफिट मार्जिन, 5 साल में 3323% तक रिटर्न, कर्ज लगभग जीरो

अगले हफ्ते निवेशकों की बल्ले-बल्ले! Angel One समेत 5 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, 1 शेयर पर ₹23 तक लाभ, जानें रिकॉर्ड डेट

Waaree Energies में विदेशी निवेशकों ने जमकर लगाया पैसा, साल भर में 400% बढ़ाई हिस्सेदारी, जानें आगे की योजना

RailTel, Transrail समेत इन 5 कंपनियों को मिले ₹747 करोड़ के नए ऑर्डर, रॉकेट बन सकते हैं शेयर, रखें नजर