अगले हफ्ते निवेशकों की बल्ले-बल्ले! Angel One समेत 5 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, 1 शेयर पर ₹23 तक लाभ, जानें रिकॉर्ड डेट

19 जनवरी से शुरू होने वाला सप्ताह डिविडेंड निवेशकों के लिए खास रहने वाला है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एनएलसी इंडिया, एंजेल वन और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी समेत कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी. 20 से 23 जनवरी 2026 के बीच रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर रखने वाले निवेशकों को डिविडेंड का फायदा मिलेगा.

ये कंपनियां बांट रही हैं डिविडेंड Image Credit: tv9

Dividend Stocks: 19 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी. यानी निवेशकों को मुनाफा होने वाला है. अगर आप शेयरों से नियमित कमाई चाहते हैं, तो अगले हफ्ते कुछ अच्छी कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने वाली हैं. बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एनएलसी इंडिया, एंजेल वन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी, डीसीएम श्रीराम और हवेल्स इंडिया जैसी कंपनियां डिविडेंड दे रही हैं. ये शेयर 20 से 23 जनवरी 2026 तक एक्स-डिविडेंड ट्रेड होंगे. डिविडेंड पाने के लिए आपको रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर खरीदने होंगे.

डिविडेंड कैसे मिलेगा? क्या करना होगा?

डिविडेंड पाने के लिए रिकॉर्ड डेट से पहले आपके पास कंपनी के शेयर होने चाहिए. एक्स-डिविडेंड डेट से पहले शेयर खरीदना होता है, क्योंकि उसके बाद नए खरीदार को डिविडेंड नहीं मिलता है. कंपनियां अलग-अलग रिकॉर्ड डेट सेट करती हैं, इसलिए तारीखों पर ध्यान दें.

सबसे ज्यादा डिविडेंड वाली कंपनियां

एंजेल वन ने सबसे बड़ा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. 23 रुपये प्रति शेयर (फेस वैल्यू 10 रुपये). इसका रिकॉर्ड डेट 21 जनवरी 2026 है. इसके बाद आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जिसने 14.85 रुपये प्रति शेयर (फेस वैल्यू 1 रुपये) का डिविडेंड दिया है, रिकॉर्ड डेट भी 21 जनवरी 2026 ही है. ये दोनों कंपनियां निवेशकों को अच्छी रकम दे रही हैं.

कंपनी का नामउद्देश्यएक्स-डेट
बैंक ऑफ महाराष्ट्रअंतरिम लाभांश – प्रति शेयर ₹120-जनवरी-2026
एनएलसी इंडिया लिमिटेडअंतरिम लाभांश – प्रति शेयर ₹3.6020-जनवरी-2026
एंजेल वन लिमिटेडअंतरिम लाभांश – प्रति शेयर ₹2321-जनवरी-2026
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेडअंतरिम लाभांश – प्रति शेयर ₹14.8521-जनवरी-2026
डी.बी. कॉर्प लिमिटेडअंतरिम लाभांश – प्रति शेयर ₹222-जनवरी-2026

बाकी कंपनियों की जानकारी और अपडेट

निवेशक इन तारीखों को कैलेंडर में मार्क कर लें. ऐसा इसलिए क्योंकि रिकॉर्ड डेट से पहले आपके डीमैट अकाउंट में शेयर होने जरूरी हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.