इन पांच कंपनियों पर रखें नजर, 59% तक पहुंचा प्रॉफिट मार्जिन, 5 साल में 3323% तक रिटर्न, कर्ज लगभग जीरो

कई कंपनियां मुनाफे के लिए संघर्ष कर रही हैं. ऐसे समय में कुछ भारतीय कंपनियां असाधारण प्रदर्शन कर रही हैं. वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में इन कंपनियों ने 25% से ज्यादा ऑपरेटिंग मार्जिन हासिल कर दिखाया कि मजबूत रणनीति, टेक्नोलॉजी और नियंत्रित खर्च से हर चुनौती को मात दी जा सकती है.

Stocks in Focus Image Credit: @AI/Money9live

Stocks in Focus: जब ज्यादातर कंपनियां आर्थिक उतार-चढ़ाव, बढ़ती लागत और धीमी मांग से जूझ रही हैं, तब कुछ चुनिंदा भारतीय कंपनियां ऐसे चमक रही हैं जैसे कोई सुपरस्टार स्टेज पर हो. वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही (Q3 FY26) में पांच ऐसी कंपनियां सामने आई हैं, जिनकी ऑपरेटिंग मार्जिन 25 फीसदी से ऊपर रही. एक ने तो कमाल की 59 फीसदी के स्तर को छू ली! ये आंकड़े बताते हैं कि ये कंपनियां न सिर्फ स्मार्ट तरीके से कमाई कर रही हैं, बल्कि खर्चों पर पूरी तरह काबू रखकर मुनाफे को आसमान छूने दे रही हैं.

चाहे डिजिटल निवेश का जादूगर ग्रो हो, लोकल सर्च का राजा जस्टडायल हो, या होटल इंडस्ट्री की चमकदार ओरिएंटल होटल्स. ये सभी साबित कर रही हैं कि सही रणनीति और कुशल मैनेजमेंट से कोई भी चुनौती छोटी पड़ सकती है. खासबात यह है कि इन कंपनियों पर ना के बराबर कर्ज है. किसी का Debt-to-Equity रेश्यो 0.2 है तो किसी का 0.5.

Billionbrains Garage Ventures (Groww)

बेंगलुरु में स्थित बिलियनब्रेन्स गैरेज वेंचर्स लिमिटेड ने 2016 में ग्रो नाम से एक डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म शुरू किया था. इस तिमाही में कंपनी ने 1,216 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, जबकि खर्च सिर्फ 496 करोड़ रुपये रहा. इससे उसे 720 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ और मार्जिन 59 फीसदी तक पहुंच गया, जो बेहद प्रभावशाली है.

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते निवेशकों की बल्ले-बल्ले! Angel One समेत 5 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, 1 शेयर पर ₹23 तक लाभ, जानें रिकॉर्ड डेट

Sigma Solve

अहमदाबाद में 2010 से काम कर रही सिग्मा सॉल्व लिमिटेड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और आईटी सेवाएं देती है, जिसमें उसकी सब्सिडियरी सिग्मा सॉल्व इंक भी शामिल है. तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 24.73 करोड़ रुपये रहा, खर्च 16.89 करोड़ रुपये रहा. इससे 7.84 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मिला और मार्जिन लगभग 32 फीसदी हो गया.

Justdial

Justdial भारत का एक सर्च इंजन है जिसका मुख्य काम यूजर्स को उनके आस-पास की दुकानों, सेवाओं और व्यवसायों (जैसे डॉक्टर, रेस्टोरेंट, प्लंबर) की जानकारी देना है. इस तिमाही में कंपनी ने 306 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया, जबकि खर्च सिर्फ 210 करोड़ रुपये रहा. नतीजतन, 95 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ और मार्जिन 31 फीसदी पर पहुंचा, जो कंपनी की कुशलता को दिखाता है.

Raghav Productivity Enhancers

जयपुर में 2009 से काम कर रही राघव प्रोडक्टिविटी एन्हांसर्स लिमिटेड रैमिंग मास और क्वार्ट्ज आधारित उत्पाद बनाती है. तीसरी तिमाही में इसका रेवेन्यू 64 करोड़ रुपये रहा, खर्च 45 करोड़ रुपये पर रखा गया. इससे 19 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मिला और मार्जिन 30 फीसदी हो गया.

Oriental Hotels

ओरिएंटल होटल्स लिमिटेड भारत और हांगकांग में होटल व रिसॉर्ट चलाती है. इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 139 करोड़ रुपये रहा, खर्च 97 करोड़ रुपये रहा. नतीजे में 42 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ और मार्जिन 30 फीसदी तक पहुंचा, जो पर्यटन क्षेत्र में सकारात्मक संकेत है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.