UP-बिहार समेत इन राज्यों को ठंड से मिलेगी राहत, यहां होगी बारिश और बर्फबारी; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत में सर्दी ने अपना असर तेज कर दिया है. कई राज्यों में तापमान 3–4 डिग्री तक गिर गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में घना कोहरा, कड़ाके की ठंड, बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिलेगी. यूपी, बिहार, दिल्ली समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में तापमान चढ़ सकता है.

KYA HAI MAUSAM KA HAL Image Credit: Canva/ Money9

KYA HAI MAUSAM KA HAL: उत्तर भारत में इन दिनों सर्दी ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है. कई जगहों पर सुबह का तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में घना कोहरा, कड़ाके की ठंड, बारिश और बर्फबारी से कई राज्यों में मौसम खराब रहेगा.

कहां-कहां रहेगा घना कोहरा?

अगले कुछ दिनों तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. यह कोहरा कई दिनों तक बना रह सकता है. उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा रहेगा. इसके अलावा जम्मू, उत्तराखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी सुबह-रात को घना कोहरा छा सकता है.

किन इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड?

पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनेगी, यानी दिन में भी बहुत ठंड महसूस होगी. पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में ‘कोल्ड वेव’ यानी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. वहां तापमान सामान्य से काफी नीचे रहेगा.

यहां जानें अपने शहर का हाल

कहां होगी बारिश और बर्फबारी?

जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है. बाद में कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी भी हो सकती है. उत्तराखंड में पहले कुछ जगहों पर बर्फबारी होगी, फिर कई इलाकों में बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में अभी भी तेज ठंड है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था.
रविवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. सुबह कई जगहों पर मध्यम कोहरा और कुछ इलाकों में बहुत घना कोहरा रहा. न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री के आसपास रहेगा. अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2 डिग्री बढ़ेगा, फिर 3-5 डिग्री तक बढ़ सकता है. पूर्वी भारत में पहले तापमान स्थिर रहेगा, बाद में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.