ICICI Prudential के पोर्टफोलियो में बड़ा फेरबदल… 5 कंपनियों पर भरोसा, क्या ये शेयर बनेंगे अगला मल्टीबैगर?

दिसंबर 2025 तिमाही में ICICI Prudential म्यूचल फंड ने अपने निवेश पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है. ICICI Prudential म्यूचल फंड का यह कदम ऐसे समय आया है जब भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकवरी तेज हो रही है, क्रेडिट डिमांड बढ़ रही है और कई सेक्टर विस्तार के दौर में हैं. समूह ने हाउसिंग फाइनेंस, फाइनेंशियल सर्विसेज, इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस, एनर्जी सॉल्यूशंस और हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक्स जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में दांव लगाया है.

ICICI Prudential AMC Image Credit: Canva, AI

ICICI Portfolio Q3: दिसंबर 2025 तिमाही में ICICI Prudential म्यूचल फंड ने अपने निवेश पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है. ICICI Prudential के अलग-अलग म्यूचल फंड ने पांच कंपनियों में नई हिस्सेदारी खरीदी है. बाजार एक्सपर्ट इसे सिर्फ निवेश नहीं, बल्कि इन कंपनियों के बिजनेस मॉडल, ग्रोथ पोटेंशियल और भविष्य की कमाई पर मजबूत भरोसे का संकेत मान रहे हैं. जब कोई बड़ा संस्थागत निवेशक नई हिस्सेदारी लेता है, तो इसे आमतौर पर बाजार में सकारात्मक संदेश माना जाता है.

ICICI का यह कदम ऐसे समय आया है जब भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकवरी तेज हो रही है, क्रेडिट डिमांड बढ़ रही है और कई सेक्टर विस्तार के दौर में हैं. फंड ने हाउसिंग फाइनेंस, फाइनेंशियल सर्विसेज, इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस, एनर्जी सॉल्यूशंस और हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक्स जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में दांव लगाया है. इससे साफ है कि ICICI Prudential म्यूचल फंड ने जोखिम को बांटते हुए Diversified investment strategy अपनाई है. अब विस्तार से समझते हैं कि ICICI Prudential म्यूचल फंड ने किन पांच कंपनियों में नई हिस्सेदारी ली है और क्यों.

Can Fin Homes Limited

ICICI Prudential Banking and Financial Services Fund ने इस कंपनी में 2.1 प्रतिशत की नई हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी वैल्यू लगभग 254.1 करोड़ रुपये है. Can Fin Homes सस्ती हाउसिंग फाइनेंस में मजबूत खिलाड़ी है और छोटे शहरों में तेजी से विस्तार कर रही है. यह कंपनी खासकर वेतनभोगी और छोटे कारोबारियों को होम लोन देती है.

ICRA Limited

ICICI Prudential Smallcap Fund ने ICRA में 1.1 प्रतिशत नई हिस्सेदारी ली है, जिसकी कीमत करीब 63.1 करोड़ रुपये है. ICRA भारत की प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है, जो कंपनियों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों की क्रेडिट रेटिंग करती है. वित्तीय बाजार के बढ़ते दायरे में इसकी भूमिका और अहम होती जा रही है.

L&T Finance Limited

ICICI Prudential Life Insurance ने L&T Finance में 1.2 प्रतिशत की नई हिस्सेदारी ली है, जिसकी वैल्यू करीब 903 करोड़ रुपये है. यह कंपनी ग्रामीण फाइनेंस, हाउसिंग लोन, इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस और पर्सनल लोन जैसे क्षेत्रों में काम करती है. सरकार के ग्रामीण विकास और इंफ्रा प्रोजेक्ट्स से इसे फायदा मिलने की उम्मीद है.

Thermax Limited

ICICI Prudential Energy Opportunity Fund ने Thermax में 1.3 प्रतिशत नई हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 458.9 करोड़ रुपये है. Thermax ऊर्जा और पर्यावरण समाधान देने वाली कंपनी है. यह उद्योगों को ऊर्जा बचत, क्लीन टेक और वाटर ट्रीटमेंट सिस्टम उपलब्ध कराती है. ग्रीन एनर्जी की बढ़ती मांग से कंपनी को लाभ मिल सकता है.

Vijaya Diagnostic Centre

ICICI Prudential Bharat Consumption Fund ने Vijaya Diagnostic में 2.3 प्रतिशत की नई हिस्सेदारी ली है, जिसकी वैल्यू करीब 236.3 करोड़ रुपये है. यह कंपनी पैथोलॉजी टेस्ट, स्कैन और मेडिकल डायग्नोस्टिक्स सेवाएं देती है. भारत में हेल्थकेयर सेक्टर के विस्तार और प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप के बढ़ते ट्रेंड से इसे फायदा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते निवेशकों की बल्ले-बल्ले! Angel One समेत 5 कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, 1 शेयर पर ₹23 तक लाभ, जानें रिकॉर्ड डेट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.