Data Patterns समेत इन 4 स्मॉल कैप डिफेंस स्टॉक्स पर रखें नजर, 5 साल में दिया 2494% रिटर्न; फंडामेंटल भी मजबूत
इन दिनों दुनिया में तनाव और जंग की स्थिति के कारण देशों की सुरक्षा और सेना को मजबूत करने की जरूरत बढ़ गई है. यह कंपनी डिफेंस, अंतरिक्ष और साफ ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है. यह मिसाइल, रक्षा उपकरण और अंतरिक्ष यान के लिए खास पार्ट्स बनाती है. यह DRDO के लिए काम करती है और इजराइल की कंपनियों जैसे एलबिट और राफेल के साथ भी जुड़ी है.
Defence Stocks: इन दिनों दुनिया में तनाव और जंग की स्थिति के कारण देशों की सुरक्षा और सेना को मजबूत करने की जरूरत बढ़ गई है. भारत भी इसका हिस्सा है और सरकार डिफेंस पर खर्च बढ़ा रही है. इसमें से काफी पैसा भारतीय कंपनियों से सामान खरीदने के लिए रखा गया है. इस वजह से छोटी डिफेंस कंपनियां (स्मॉलकैप) फायदे में रहेंगी. यहां 4 ऐसी कंपनियों के बारे में विस्तार से बात करेंगे, जिन्हें आप साल 2026 के लिए अपनी लिस्ट में रख सकते हैं.
एमटीएआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies)
यह कंपनी डिफेंस, अंतरिक्ष और साफ ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है. यह मिसाइल, रक्षा उपकरण और अंतरिक्ष यान के लिए खास पार्ट्स बनाती है. यह DRDO के लिए काम करती है और इजराइल की कंपनियों जैसे एलबिट और राफेल के साथ भी जुड़ी है. यह इसरो (ISRO) के लिए भी रॉकेट इंजन के हिस्से बनाती है. पिछले तिमाही (Q1 FY26) में कंपनी की बिक्री 156.6 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल से ज्यादा है. मुनाफा 10.8 करोड़ रुपये रहा, जो 145 फीसदी ज्यादा है. कंपनी को उम्मीद है कि साल 2026 में उसकी बिक्री 25 फीसदी बढ़ेगी और मुनाफा मार्जिन 21 फीसदी रहेगा. अगले 2-3 साल में प्रोडक्शन बढ़ने से लागत कम होगी और मुनाफा बढ़ेगा. पिछले 5 दिन में शेयर 19 फीसदी बढ़कर 1,681 रुपये पर पहुंचा. पिछले एक महीने में 9 फीसदी और एक साल में 5 फीसद की गिरावट.
डेटा पैटर्न्स (Data Patterns)
यह कंपनी डिफेंस और अंतरिक्ष के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम बनाती है, जैसे रडार, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सिस्टम और सैटेलाइट के पार्ट्स. इसकी बिक्री Q1 FY26 में 99.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल से थोड़ी कम थी. मुनाफा 25.5 करोड़ रुपये रहा. पिछले 3 साल में बिक्री 31.6 फीसदी और मुनाफा 33.2 फीसदी की दर से बढ़ा है. कंपनी का ऑर्डर बुक 730 करोड़ रुपये का है और 2026 में 20-25 फीसदी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी रडार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सिस्टम में और मजबूत होना चाहती है. पिछले 5 दिन में शेयर 7 फीसदी बढ़ा. एक महीने में 5 फीसदी की बढ़ोतरी, लेकिन एक साल में कोई खास बदलाव नहीं.
जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies)
यह कंपनी सेना के लिए ट्रेनिंग सिम्युलेटर और ड्रोन रोकने वाले सिस्टम बनाती है. इसकी बिक्री Q1 FY26 में 158.2 करोड़ रुपये थी, जो पिछले साल से कम थी. मुनाफा 53.6 करोड़ रुपये रहा। पिछले 3 साल में बिक्री 140.8 फीसदी और मुनाफा 385.9 फीसदी की दर से बढ़ा है. कंपनी हैदराबाद में 70 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है ताकि नए प्रोडक्ट जल्दी बना सके. यह 2026-28 में 6,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रखती है. पिछले 5 दिन में शेयर थोड़ा बढ़कर 1,482 रुपये पर पहुंचा. एक महीने में 4 फीसदी की बढ़ोतरी, लेकिन एक साल में 13 फीसदी की गिरावट.
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems)
यह कंपनी डिफेंस और अंतरिक्ष के लिए इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल सिस्टम बनाती है. इसकी बिक्री Q1 FY26 में 133.6 करोड़ रुपये थी, जो पिछले साल से ज्यादा है. मुनाफा 17.7 करोड़ रुपये रहा. पिछले 3 साल में बिक्री 32.2 फीसदी और मुनाफा 56.8 फीसदी की दर से बढ़ा है. कंपनी अब गोला-बारूद (अम्युनिशन) बनाने के लिए भी काम शुरू कर रही है. यह अगले दो साल में 45-50 फीसदी की बिक्री बढ़ोतरी की उम्मीद रखती है. पिछले 5 दिन में शेयर 20 फीसदी बढ़ा. एक महीने में 68 फीसदी और एक साल में 3 गुना बढ़ोतरी.
डेटा सोर्स: BSE, Equity Master
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.